10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल)

10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल)

10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल )  Class 10 Geography Chapter 4 Extra Questions and Answers CBSE भूगोल (जीआग्रफी) अध्याय 2 पीडीएफ़  PDF Resources and development (NCERT All Important Objective Subjective Question Answer in Hindi pdf,PDF)

प्रश्न 1. प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है ?

उत्तर-पृथ्वी पर कोयला, पेट्रोल जैसे अनेक महत्वपूर्ण अनवीकरणीय संसाधन हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद दोबारा उपयोग में नहीं आते हैं। विकास की गाड़ी को लगातार जारी रखने के लिए इन संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग आवश्यक है। नहीं तो इनकी प्राप्ति असंभव हो जाएगी। इसलिए संसाधनों का संरक्षण जरूरी है

प्रश्न 2. जलोढ़ मिट्टी के विस्तार वाले राज्यों के नाम बतावें। इस मृदा में कौन-कौन सी फसलें लगायी जा सकती हैं ? [2018A ]

उत्तर–जलोढ़ मिट्टी मुख्य रूप से बिहार, आन्ध्रप्रदेश, प. बंगाल, उत्तराखंड पंजाब, हरियाणा राज्यों में मिलता है। इस मिट्टी में मुख्य रूप चावल, जूट, तम्बाकू, गेहूँ, गन्ने, फसलें होती है।

प्रश्न 3. जलोढ़ मृदा से क्या समझते हैं? इस मृदा में कौन-कौन सी फसलें उगाई जा सकती हैं ? [2017A]

उत्तरः—जलों द्वारा बहाकर लायी गई मिट्टी को जलोढ़ मृदा कहते हैं। जलोढ़ मृदा में निम्न फसलें उगाई जा सकती है-गन्ना, चावल, गेहूँ, मक्का,
दलहन आदि।

प्रश्न 4. फसल चक्रण मृदा संरक्षण में किस पर सहायक है ? (2012C)

उत्तर-फसल चक्रण द्वारा मृदा के पोषणीय स्तर को बरकरार रखा जा सकता है। गेहूँ, कपास, मक्का, आलू आदि को लगातार उगाने से मृदा में ह्रास उत्पन्न होता है। इसे तिलहन, दलहन पौधे की खेती के द्वारा पुनप्ति किया जा सकता है। इससे
नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है।

प्रश्न 5. खादर और बांगर मिट्टी में अंतर स्पष्ट करें?

उत्तर-नदियों के बाढ़ के मैदान की नवीन बारीक कणों वाली काँप मिट्टी को खादर एवं नदियों द्वारा जमा की गई पुरातन काँप मिट्टी को बांगर मिट्टी कहते हैं।

प्रश्न 6. भू-क्षरण के क्षेत्र लिखिए।

उन्तर—भारत के मध्य प्रदेश में चम्बल नदी की द्रोणी, उत्तर प्रदेश में आगरा, इटावा और जालौन जिलों में, तमिलनाडु के दक्षिण व उत्तरी अर्काट, कन्याकुमारी तिरुचिरापल्ली, चिंग्लीपुट, सलेम और कोयम्बटूर जिलों में भू-क्षरण क्षेत्र अधिक है।

प्रश्न 7. स्थानीय मिट्टी और बाहित मिट्टी से किस प्रकार भिन्न है?

उत्तर- स्थानीय मिट्टी में चीका व बालू की मात्रा लगभग समान होती है और कृषि के लिए उपयुक्त होती है जबकि बाहित मिट्टी में बालू, कूड़ा-करकट व जल की मात्रा अधिक होती है, इस पर कृषि करना सम्भव नहीं होता है।

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल )  Class 10 Geography Chapter 4 Extra Questions and Answers CBSE भूगोल (जीआग्रफी) अध्याय 2 पीडीएफ़  PDF Resources and development (NCERT All Important Objective Subjective Question Answer in Hindi pdf,PDF) 10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल )