10th Biology Objective Question Chapter 1

10th Biology Objective Question Chapter 1

10th Biology Objective Question Chapter 1 Class 10 Biology objective question in Hindi pdf जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ जीव विज्ञान  की कक्षा 10 अध्याय 1 सवाल जवाब Class 10th Biology Question 2020-2021 Class 10 Biology objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है?

(A) स्पर्शक

(B) कूटपाद

(C) जीभ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D)

2. वसा का पाचन करता है-

(A) पेप्सिन

(B) ट्रिप्सिन

(C) लाइपेज

(D) एमाइलेज

उत्तर-(C)

3. सभी हरे पौधे होते हैं ।

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) परजीवी

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

4. इनमें से किसको पारशति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?

(A) थ्रोम्बिन

(B) फाइब्रिन

(C) हीमोग्लोबीन

(D) सीरम

उत्तर-(C)

5.इनमें कौन अवशेषी अंग है?

(A) उपरिगामी कोलन

(B) अधोगामी कोलन

(C) एपेंडिक्स

(D) अनुप्रस्थ कोलन

उत्तर-(C)

6. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है-

(A) द्वार कोशिकाएँ

(B) सखी कोशिकाएँ

(C) चालनी नलिकाएँ

(D) मूल रोम

उत्तर-(C)

7. इनमें कौन वसा को वसा-अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदलता है?

(A) सक्रिय पेप्सिन

(B) लाइपेज

(C) एमाइलेज

(D) इनवर्टेज

उत्तर-(B)

8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ।

(A) क्लोरोफिल

(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

9. मानव हृदय में पाये जाते हैं-

(A) 3 वेश्म

(B) 2 वेश्म

(C) 4 वेश्म

(D) 5 वेश्म

उत्तर-(C)

10. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?

(A) प्लाज्मोडियम

(B) लीशमैनिया

(C) प्रोटोजोआ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

11. कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है?

(A) मृतजीवी

(B) समभोजी

(C) स्वपोषी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

12. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है-

(A) 80 mm

(B) 100 mm

(C) 120 mm

(D) 130 mm

उत्तर-(A)

13. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?

(A) लसिका

(B) प्लाज्मा

(C) प्लेटलेट्स

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

14. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है?

(A) अग्नाशय से

(B) यकृत से

(C) छोटी आँत से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

15. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है। यह प्रक्रम सम्पन्न होता है
अथवा, पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-

(A) कोशिका द्रव्य

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) हरित लवक

(D) केन्द्रक

उत्तर-(B)

17. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है ।

(A) आमाशय

(B) यकृत

(C) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)

(D) बड़ी आंत (बृहद्रांत्र)

उत्तर-(A)

18. . ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है-

(A) गुलाबी

(B) नीला

(C) नीला – काला

(D) काला

उत्तर-(A)

19. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

(A) जल का वहन

(B) भोजन का वहन

(C) अमीनो अम्ल का वहन

(D) ऑक्सीजन का वहन

उत्तर-(A)

20. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है-

(A) 5x पर

(B) 10x पर

(C) 25x पर

(D) 45x पर

उत्तर-(B)

21. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(A) शिरा

(B) रंध्र

(C) मध्यशिरा

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

22. निम्नलिरिव कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?

(A) ADP

(B) ATP

(C) DTP

(D) PDP

उत्तर-(B)

23. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है-

(A) फेफड़ों द्वारा

(B) निलय द्वारा

(C) आलिंदों द्वारा

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

24. निम्नलिखित में कौन-से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ।

(A) बैरोमीटर

(B) मैनोमीटर

(C) स्फाईग्नो-मैनोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

25. रक्त का कौन-से अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?

(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)

(B) श्वेत रक्त कोशिकाएं (W.B.C.)

(C) प्लेट लैट्स

(D) लसीका

उत्तर-(D)

26. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है-

(A) मंड को घोलने के लिए

(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए

(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए

(D) इनमें से सभी के लिए

उत्तर-(D)

27. कूटपाद किसमें पाया जाता है?

(A) पैरामिशियम में

(B) युगलिना में

(C) अमीबा में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

28. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है

(A) लीवर

(B) अग्न्याशय

(C) अण्डाशय

(D) एड्रीनल

उत्तर-(B)

29. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंगक है?

(A) पत्ती

(B) स्ट्रोमा

(C) ग्राना

(D) हरित लवक

उत्तर-(D)

30. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है-

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) केवल एक

उत्तर-(A)

31. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं-

(A) नेफ्रॉन

(B) मूत्रवाहिनी

(C) ग्लोमेरूलस

(D) बोमेन संपुट

उत्तर-(A)

32. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 34

उत्तर-(C)

33. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है-

(A) लाल रक्त कोशिका

(B) श्वेत रक्त कोशिका

(C) रक्त विंबाणु

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

34. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उपचयन

(B) संचयन

(C) विस्थापन

(D) अपचयन

उत्तर-(A)

35. मैग्नीशियम पाया जाता है-

(A) क्लोरोफिल में

(B) लाल रक्त कण में

(C) वर्णी लवक में

(D) श्वेत रक्त कण में

उत्तर-(B)

36. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क

(B) अग्न्याशय

(C) आँख

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

37. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?

(A) वायवीय

(B) अवायवीय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर-(B)

38. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं?

(A) दो

(B) आठ

(C) एक

(D) चार

उत्तर-(D)

39. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?

(A) 30.5kJ/mol

(B) 305 kJ/mol

(C) 3.5 kJ/mol

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

40. प्रकाश संश्लेषी अंगक है?

(A) पत्ती

(B) हरित लवक

(C) क्लोरोफिल

(D) क्लोरोप्लास्ट

उत्तर-(B)

41. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) श्वासोच्छावास

(B) श्वसन

(C) निःश्वसन

(D) उत्सर्जन

उत्तर-(B)

42. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) समभोजी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

43. मानव में डायालिसिस थैली है-

(A) नेफ्रॉन

(B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉण्ड्यिा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

44. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) अवकरण

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) वैद्युत अपघटन

उत्तर-(B)

45. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग

(A) 120 mm Hg

(B) 150 mm Hg

(C) 90 mm Hg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

46. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है?

(A) कूटपाद

(B) परिवहन

(C)भोजन रसधानी

(D) केंद्रक

उत्तर-(D)

47. दही के जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है?

(A) अपघटन

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) किण्वन

(D) उत्सर्जन

उत्तर-(C)

48. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) रात में

(B) दिन में

(C) रात-दिन

(D) सुबह-शाम

उत्तर-(B)

49. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है?

(A) मनुष्य में

(B) कॉकरोच में

(C) घोड़ा में

(D) ऊंट में

उत्तर-(B)

50. क्लोरोफिल वर्णकका रंग है-

(A) हरा

(B) नीला

(C) लाल

(D) सफेद

उत्तर-(A)

51. जठर अथियाँ कहाँ पायी जाती है?

(A) आँख में

(B) अग्नाशय में

(C) यकृत में

(D) अमाशय में

उत्तर-(D)

52. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-

(A) ट्रकिया

(B) फेफड़ा

(C) गिल्स

(D) नाक

उत्तर-(C)

53. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है l

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) विसरण

(D) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर-(D)

54. रक्त क्या है?

(A) कोशिका

(B) उत्तक

(C) पदार्थ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

55. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क

(B) अग्नाशय

(C) आँख

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

56. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है?

(A) तना में

(B) पत्तियों में

(C) जड़ में

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

57. मनुष्य में वृक्क संबंधित है-

(A) पोषण से

(B) श्वसन से

(C) उत्सर्जन से

(D) परिवहन से

उत्तर-(C)

58. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग

(A) टी० बी०

(B) मधुमेह

(C) एनीमिया

(D) उच्च रक्त चाप

उत्तर-(C)

59. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-

(A) जल से

(B)CO-2 से

(C) ग्लूकोज से

(D) डिक्टियोजोम से

उत्तर-(A)

60. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) उत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर-(C)

61. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?

(A) वसा

(B) प्रोटीन

(C) ग्लूकोज

(D) प्रकाश

उत्तर-(C)

62. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-

(A) भोजन

(B)CO-2

(C) जल

(D) अमिनो अम्ल

उत्तर-(A)

63. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्ता

(D) फूल

उत्तर-(C)

64. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

(A) संयोजन क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

65. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) अपारगम्य

(B) पारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

66. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है?

(A) 20%

(B) 40%

(C) 60%

(D) 80%

उत्तर-(A)

67. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है?

(A) शारीरिक

(B) भौतिक

(C) रासायनिक

(D) प्राकृतिक

उत्तर-(B)

68.रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फूलों में

(D) फलों में

उत्तर-(B)

69. मानव हृदय में पाये जाते हैं?

(A) तीन वेश्म

(B) चार वेश्म

(C) पाँच वेश्म

(D) दो वेश्म

उत्तर-(B)

70. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

(A) 100 Mg

(B) 20 Mg

(C) 30 Mg

(D)40 Mg

उत्तर-(B)

71. वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है? कहलाता है –

(A) श्वसन

(B) पोषण

(C) उत्सर्जन

(D) उत्तेजनशीलता

उत्तर-(A)

72. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) पागरम्य

(B) अपारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

73. कौन-सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है?

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) वाष्पोत्सर्जन

(C) श्वसन

(D) चलन

उत्तर-(C)

74. सामान्य मानव के 100 mL रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा होती. है-

(A) 10g

(B) 20g

(C) 30g

(D) 15g

उत्तर-(D)

75. मानव हृदय में निलय की संकुचन स्थिति को क्या कहते हैं?

(A) शिथिलन

(B) सिस्टॉल

(C) डायस्टॉल

(D) धड़कन

उत्तर-(B)

76. मनुष्य मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

77. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा

(B) सीरम

(C) लिंफ

(D) लसीका

उत्तर-(A)

78. आमाशय के अग्र भाग को कहते हैं-

(A) पाइलोरिक

(B) फुण्डिक

(C) कार्डिएक

(D) एपिग्लौटिस

उत्तर-(C)

79. मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है-

(A) ग्रसनी

(B) ग्रासनली

(C) ग्रहणी

(D) अग्न्याशय

उत्तर-(A)

80. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के हृदय में कितने वेश्म होते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(D)

81. मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशोषी अंग है?

(A) सीकम

(B) एपेंडिक्स

(C) जेजुनम

(D) कोलन

82. चाइल का अवशोषण होता है-

(A) इलियम में

(B) जेजुनम में

(C) कोलन में

(D) रेक्टम में

उत्तर-(A)

83. पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं?

(A) स्वपोषण

(B) मृतजीवी

(C) परजीवी

(D) प्राणिसम

उत्तर-(D)

84. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए?

(A) 80/120

(B) 120/80

(C) 160/100

(D) 100/160

उत्तर-(B)

85. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है?

(A) यकृत

(B) वृक्क

(C) फेफड़ा

(D) अग्न्याशय

उत्तर -(D)

86. निम्नलिखित में किसमें विशेष उत्सर्जी अंग नहीं होता है?

(A) कीट

(B) मानव

(C) अमीबा

(D) पक्षी

उत्तर-(C)

87. निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लेषी अंगक कहते हैं?

(A) जड़

(B) पत्ती

(C) स्टोमाटा

(D) हरित लवक

उत्तर-(B)

88. निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है?

(A) निगल द्वार

(B) कंठ द्वार

(C) मल द्वार

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

89. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फलों में

(D) फूलों में

उत्तर-(B)

90. एक सामान्य मनुष्य में रक्त के 100 mL में यूरिया की मात्रा होती है-

(A) 2 mg

(B) 3 mg

(C) 10 mg

(D) 30 mg

उत्तर – (D)

91. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?

(A) कनेर

(B) पीपल

(C) चीड़

(D) बबूल

उत्तर-(C)

92. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर-(B)

93. निम्नांकित कौन अमीबा में पोषण की प्रक्रियाओं में एक नहीं है?

(A) अंतर्ग्रहण

(B) पाचन

(C) बहिष्करण

(D) अपघटन

उत्तर-(D)

94. मानव शरीर के विभिन भागों में धमनियाँ विभक्त होकर क्या बनाती है?

(A) धमनिकाएँ

(B) कोशिकाएँ

(C) शिराएँ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

95. वे सारी क्रियाएँ, जिनके द्वारा जीवों का अनुरक्षण होता है, कहलाती है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) जनन

(D) जैव प्रक्रम

उत्तर-(D)

96. निम्नांकित किस जंतु में श्वसन फेफड़े द्वारा होता है?

(A) झींगा में

(B) सीप में

(C) कछुआ में

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

97. पौधों में खाद्य पदार्थों के स्थानांतरण की गति-पथ होती है-

(A) एकदिशीय

(B) द्विदिशीय

(C) बहुदिशीय

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

98. रक्त के हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा

(B) सीरम

(C) लसीका

(D) लिंफ

उत्तर-(A)

99. मनुष्य के दाँत की सबसे ऊपरी परत क्या है?

(A) डेंटाइन

(B) इनामेल

(C) अस्थि

(D) मज्जा गुहा

उत्तर-(B)

100. निम्नलिखित में कौन-सा अंग श्वसन से संबंधित नहीं है?

(A) फेफड़ा

(B) ट्रैकिया

(C) गिल्स

(D) यकृत

उत्तर-(D)

101. श्वसन क्रियाविधि में भोज्य अणुओं का होता है-

(A) संश्लेषण

(B) दहन

(C) विघटन

(D) परिवर्तन

उत्तर-(C)

102. रक्त जमने में कौन-सी प्लाज्मा प्रोटीन की भूमिका होती है?

(A) प्रोथ्रोम्बिन

(B) थ्रोम्बिन

(C) फाइब्रिनोजन

(D) सभी की

उत्तर-(D)

103. हीमोग्लोबिन प्रोटीन वर्णक में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है?

(A) लोहा

(B) मैंगनीज

(C) मैग्नीशियम

(D) कॉपर

उत्तर-(A)

104. प्रश्वास के दौरान डायाफ्राम में क्या होता है?

(A) प्रसार

(B) संकुचन

(C) फैलाव

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

105. जीवों के शरीर में ऊर्जा का उत्पादन किस क्रिया द्वारा होता है?

(A) जनन

(B) नियंत्रण

(C) उत्सर्जन

(D) श्वसन

उत्तर-(D)

106. ग्लूकोज कितने कार्बन से बना अणु होता है?

(A) तीन

(B) छह

(C) पाँच

(D) चार

उत्तर-(B)

107. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में सिस्टोलिक/डायस्टोलिक रक्त-चाप का मान होता है-

(A) 120/80

(B) 150/90

(C) 100/80

(D) 210/110

उत्तर-(A)

108. वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्त्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(A) अंतर्ग्रहण

(B) परपोषण

(C) पोषण

(D) स्वपोषण

उत्तर-(C)

109. डेंटाइन के ऊपर दाँतों की सुरक्षा हेतु पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं

(A) ईनामेल

(B) कैनाइन

(C) दंत प्लाक

(D) मोलर

उत्तर-(A)

110. श्वसन क्रिया में विमुक्त ऊर्जा निम्न में किस यौगिक के रासायनिक बंधन में संरक्षित रहती है?

(A) ADP

(B) NAD

(C) FAD

(D) ATP

उत्तर-(D)

111. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(A) लैटेक्स

(B) रेजिन

(C) गोंद

(D) टैनिन

उत्तर-(A)

112. ऊतक-कोशिकाओं के बीच अवस्थित WBC सहित रक्त प्लाज्मा को क्या कहते हैं?

(A) ऊतक द्रव

(B) लसीका

(C) लिंफ

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

113. रक्त का तरल भाग प्लाज्मा आयतन के हिसाब से पूरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है?

(A) 25%

(B) 35%

(C) 55%

(D) 75%

उत्तर-(C)

114. ऑपीजन की अनुपस्थिति में पायरूवेट से इथेनॉल एवं co-2 बनाने की किया कहलाती है-

(A) विखंडन

(B) दहन

(C) संश्लेषण

(D) किण्वन

उत्तर-(D)

115. छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुपा रचना को क्या कहते हैं?

(A) सीकम

(B) रेक्टम

(C) कोलन

(D) एपेंडिक्स

उत्तर-(A)

116. जीवों के शरीर में उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का शरीर से बाहर निकलना क्या कहलाता है ?

(A) निष्कासन

(B) उत्सर्जन

(C) विसरण

(D) बहिष्करण

उत्तर- (B)

117. वृक्क बाहर से संयोजी ऊतक तथा अरेखित पेशियों से बना जिस रचना से घिरा होता है, वह क्या कहलाता है?

(A) कैप्सूल

(B) कॉटेक्स

(C) मेडुला

(D) नेफ्रॉन

उत्तर-(A)

118. निम्नलिखित में किस पादप-पत्ती कोशिका में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवर्तन कार्बोहाइड्रेट्स में हो जाता है?

(A) एपिडर्मिस

(B) जाइलम

(C) फ्लोएम

(D) पैलीसेड

उत्तर-(D)

119. यूग्लीना में पदार्थों के परिवहन हेतु निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया की भूमिका होती है?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) अवशोषण

(D) रसारोहण

उत्तर-(B)

120. हीमोग्लोबिन के एक अणु की क्षमता कितने अणु ऑक्सीजन के साथ संयोजन की होती है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(D)

121. फुफ्फुस चाप (pulmonary arch) के निकलने के स्थान पर मानव हृदय में अर्द्धचन्द्राकार कपाटों की संख्या होती है-

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

122. मानव में लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण स्थल है-

(A) फेफड़ा

(B) गुर्दा

(C) यकृत

(D) अस्थिमज्जा

उत्तर-(D)

123. श्वेत रक्त कणिकाओं का कौन-सा घटक एंटीबॉडी का प्राव करता है?

(A) मोनोसाइट्स

(B) लिम्फोसाइट्स

(C) ग्रैनुलोसाइट्स

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

124. ग्रहणी, का भाग हैं –

(A) मुखगुहा का

(B) आमाशय का

(C) छोटी आंत का

(D) बडी आँत का

उत्तर (C)

124. ग्रहणी, भाग है-

(A) मुखगुहा का

(B) आमाशय का

(C) छोटी आँत का

(D) बड़ी आँत का

उत्तर-(C)

125. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है?

(A) फ्लोएम में

(B) कॉर्टेक्स में

(C) छाल में

(D) पुराने जाइलम में

उत्तर-(D)

126. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

(A) संयोजक क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

127. केन्द्रकविहीन रक्त पट्टिकाणुओं की मानव में जीवन अवधि होती है-

(A) एक महीने की

(B) एक वर्ष की

(C) एक सप्ताह की

(D) एक दिन की

उत्तर-(C)

128. शिरीय रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडलीय हवा की अपेक्षा-

(A) बहुत कम होती है

(B) बहुत ज्यादा होती है

(C) समान होती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

129. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?

(A) फेफड़ा से

(B) यकृत से

(C) श्वास नलिका से

(D) वृक्क से

उत्तर-(B)

130. पाचन क्रिया पूर्ण होती है-

(A) अग्न्याशय में

(B) बड़ी आंतें में

(C) छोटी आंत में

(D) ग्रासनली में

उत्तर-(C)

131. दंत-अस्थिक्षय का कारण है-

(A) मीठी चीज का खाना

(B) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना

(C) दाँतों की सफाई न करना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

132. दायें अलिंद-निलय पर पाये जाने वाले कपाट को कहते हैं-

(A) द्विदली कपाट

(B) मिट्रल कपाट

(C) त्रिदली कपाट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

133. फुफ्फुस शिराओं में प्रवाहित रक्त होता है-

(A) शुद्ध

(B) अशुद्ध

(C) दोनों का मिश्रण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

134. मानव शरीर में सबसे बड़े ग्रन्थि के रूप में जाना जाता है-

(A) जठर ग्रंथि को

(B) लार ग्रंथि को

(C) यकृत को

(D) आंत्र ग्रंथि को

उत्तर-(C)

135. पैरामीशियम में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है-

(A) सीलिया द्वारा

(B) कोशिका मुख द्वारा

(C) भोजन रसधानी द्वारा

(D) कूटपाद द्वारा

उत्तर-(B)

136. अमीबा का मुख्य भोजन है-

(A) शैवाल के टुकड़े

(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

137. एक सामान्य व्यक्ति में हृदय धड़कन की गति होती है-

(A) 50-60 प्रति मिनट

(B) 60-70 प्रति मिनट

(C) 70-80 प्रति मिनट

(D) 80-90 प्रति मिनट

उत्तर-(C)

138. इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है?

(A) कूटपाद

(B) सीलियम

(C) भोजन रसधानी

(D) पीनोसाइट

उत्तर-(A)

139. प्रकाश-संश्लेषी इकाई है-

(A) क्लोरोप्लास्ट

(B) प्लास्टिड

(C) क्लोरोफिल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

140. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उत्पाद है-

(A) ग्लूकोज

(B) ऑक्सीजन

(C) जल

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर-(B)

141. लसीका में रक्त की तुलना में निम्नलिखित में किसका अभाव होता है?

(A) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) रक्त पट्टिकाणु

(C) कुछ प्लाज्मा प्रोटीन

(D) इनमें सभी का अभाव

उत्तर-(D)

142. मानव हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है-

(A) डायस्टॉल

(B) सिस्टॉल

(C) हृदय संकुचन

(D) तालबद्ध संकुचन

उत्तर-(A)

143. पेप्टोन, पेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में तोड़ता है?

(A) ऐमीनो अम्ल

(B) वसा अम्ल

(C) पोलीपेप्टाइड्स

(D) न्यूक्लीओटाइड्स

उत्तर-(C)

144. निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण हैं?

(A) स्थानांतरण

(B) श्वसन

(C) प्रकाश संश्लेषण

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

145. कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे गुण विद्यमान रहते हैं?

(A) कोशिका झिल्ली

(B) कोशिका भित्ति

(C) जीवद्रव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

146. पौधों में खाद्य पदार्थ का परिवहन निम्नांकित किसके द्वारा होता है?

(A) जाइलम द्वारा

(B) फ्लोएम द्वारा

(C) कोशिकाझिल्ली द्वारा

(D) कॉर्टेक्स द्वारा

उत्तर-(B)

147. चालनी नलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?

(A) जंतुओं में

(B) जाइलम में

(C) फ्लोएम में

(D) एककोशिकीय पौधों में

उत्तर-(C)

148. निम्नलिखित में कौन स्वपोषी होते हैं?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) सभी जीव

(D) सभी हरे पौधे

उत्तर-(D)

149. प्रकाश संश्लेषण से किस पदार्थ का निर्माण होता है?

(A)CO-2 का

(B) H-2 O का

(C) कार्बोहाइड्रेट का

(D) क्लोरोफिल का

उत्तर- (C)

150. पौधों में सूर्य-प्रकाश को अवशोषित करने की क्षमता किसे होती है?

(A) क्लोरोफिल वर्णकों को

(B) रंधों को

(C) सभी कोशिकाओं को

(D) परिवहन ऊत्तकों को

उत्तर-(A)

151. खनिज लवणों का अवशोषण पौधे किस रूप में करते हैं?

(A) अणु के रूप में

(B) यौगिक के रूप में

(C) आयन के रूप में

(D) इनमें सभी रूपों में

उत्तर-(C)

152. रक्त चाप मापने की विशेष उपकरण को क्या कहते हैं?

(A) स्फिग्मोमोनोमीटर

(B) लैक्टोमीटर

(C) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

(D) स्टेथोस्कोप

उत्तर-(A)

153. गोबरछत्ता (mushroom) में किस प्रकार का पोषण होता है?

(A) परजीवी पोषण

(B) स्वपोषी पोषण

(C) मृतजीवी पोषण

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

154. लार इनमें किस ग्रंथि का स्राव है?

(A) पैरोटिड ग्रंथि

(B) यकृत

(C) जठर ग्रंथि

(D) आँत ग्रंथियाँ

उत्तर-(A)

155. इनमें से क्या जठर-रस में मौजूद नहीं होता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) म्यूकस

(C) पेप्सिनोजन

(D) पित्त

उत्तर-(D)

156. सामान्य से उच्च रक्त चाप कहलाता है।

(A) हाइपरटेंशन

(B) हाइपोटेंशन

(C) हृदयाघात

(D) हृदय-चक्र

उत्तर-(A)

157. चालनी पट्ट कहाँ अवस्थित रहता है?

(A) मार्ग कोशिकाओं में

(B) जाइलम वाहिकाओं के बीच

(C) मूल रोम में

(D) चालनी नलिकाओं के बीच

उत्तर-(D)

158. रक्त है-

(A) तरल संयोजी ऊतक

(B) वास्तविक संयोजी ऊतक

(C) कंकाल ऊतक

(D) एडिपोज ऊतक

उत्तर-(A)

159. इनमें कौन मनुष्य के छोटी आँत का भाग नहीं है?

(A) इलियम

(B) कोलन

(C) जेजुनम

(D) ड्यूओडिनम

उत्तर-(B)

160. मनुष्य में पाचन की क्रिया प्रारंभ होती है-

(A) मुखगुहा से

(B) ग्रासनली से

(C) आमाशय से

(D) यकृत से

उत्तर-(A)

10th Biology Objective Question Chapter 1 Class 10 Biology objective question in Hindi pdf जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ जीव विज्ञान की कक्षा 10 अध्याय 1 सवाल जवाब Class 10th Biology Objective Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download