10th Physics Objective Question Chapter 2

10th Physics Objective Question Chapter 2

10th Physics Objective Question Chapter 2 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़भौतिक विज्ञान आपदा की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Physics Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. आवर्द्धन का S.I मात्रक है-

(A) मीटर

(B) 1 / मीटर

(C) 1 / मीटर – 2

(D) कोई नहीं

उत्तर – (D)

2. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए स्पष्ट-दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग –
अथवा, सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पमत दूरी होती है, लगभग-

(A) 25 m

(B) 2.5 cm

(C) 25 cm

(D) 2.5 m

उत्तर-(C)

3. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है –

(A) नेत्रोद अंतरपृष्ठ पर

(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर

(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

4. सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है-
अथवा, सामान्य मानव नेत्र का दूर बिन्दु-

(A) 25 सेमी० पर होता है

(B) 25 मिमी० पर होता है

(C)25 मी० पर होता है

(D) अनंत पर होता है

उत्तर-(D)

5. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है

(A) गोलीय बेलनाकार लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) समोत्तल लेन्स

(D) अवतल लेंस

उत्तर-(B)

6. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है?

(A) लाल

(B) नीला

(C) पीला

(D) बैंगनी

उत्तर-(A)

7. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है-

(A) 25 मी०

(B) 25 सेमी०

(C) 25 मिमी०

(D) अनंत

उत्तर (D)

8. किसी अंतारिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?

(A) काला

(B) नीला

(C) लाल

(D) कोई नहीं

उत्तर (A)

9. वायुमण्डल में प्रकाश का कौन – सा रंग (वर्ण ) अधिक प्रकीर्णन करता है ?

(A) लाल

(B) नीला

(C) पीला

(D) नारंगी

उनर (B)

10. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन – सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का विशेषण

(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

उत्तर (D)

11. नेत्र मे प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?

(A) अभिनेत्रलेस पर

(B) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

(C) नेत्रोद में

(D) दृष्टि पटल पर

उत्तर-(B)

12. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष की संशोधित किया जा सकता है?

(A) अवतल लेम

(B) उत्तल लेंस

(C) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस

(D) बेलनाकार लेस

उत्तर-(B)

13. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकार्ण करता है ?

(A) लाल

(B) नारंगी

(C) हरा

(D) नीला

उत्तर-(D)

14. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) पक्ष्माभी

(B) परितारिका

(C) नेत्र लेंस

(D) रेटिना (दृष्टि पटल)

उत्तर-(D)

16. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है?

(A)6

(B)4

(C)5

(D)3

उत्तर-(C)

17. नेत्र लेस की फोकस दूरी कम हो जाने में कौन – सा दृष्टि – दोष होता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

18. आँख व्यवहार होता है-

(A) अवतल दर्पण की तरह

(B) उत्तल लेंस की तरह

(C) समतल दर्पण की तरह

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

19. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते है ; वह है-

(A) कॉर्निया

(B) परितारिका

(C) पुतली

(D) दृष्टिपटल

उत्तर (D)

20. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल में बना है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) सात

उत्तर-(D)

21. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?

(A) बैंगनी

(B) हरा

(C) लाल

(D) कोई नहीं

उत्तर (A)

22. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्य में होता है-

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) बेलनाकार लेंस

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

24. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से किया जाता है?
अथवा, निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) बाइफोकल लेंस

(D) कोई भी लेंस

उत्तर-(B)

25. मानव नेत्र में उपस्थित लेस है- अथवा, भानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?

(A) उत्तल

(B) कोई लेंस नहीं होता

(C) अवतल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

26. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन / झुकाव अधिक होता है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) बैंगनी

उत्तर-(D)

27. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

(A) जल

(B) काँच

(C) प्लास्टिक

(D) मिट्टी

उत्तर-(D)

28. स्पेक्टम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है।

(A) काँच की सिल्ली

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) प्रिज्म

उत्तर-(D)

29. प्रिम्प से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है?

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) वर्ण विक्षेपण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

30. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-

(A) नीला

(B) उजला

(C) लाल

(D) काला

उत्तर-(D)

31. एक स्वस्थ आँख के लिए दूर बिन्दु होता है-

(A) 25 सेमी०

(B) शून्य

(C) 250 सेमी०

(D) अनंत

उत्तर-(D)

32. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है-

(A) दूर दृष्टि दोष

(B) निकट दृष्टि दोष

(C) जरादृष्टि दोष

(D) वर्णान्धता

उत्तर-(A)

33. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैयं अधिकतम होता है ?

(A) बैंगनी

(B) लाल

(C) नीला

(D) पीला

उत्तर-(B)

34. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है?

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

35. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है-

(A) पुतली द्वारा

(B) दृष्टिपटल द्वारा

(C) पक्ष्माभी द्वारा

(D) परितारिका द्वारा

उत्तर-(C)

36. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का
कारण है-

(A) जरा-दूरदृष्टिता

(B) समंजन

(C) निकट-दृष्टि

(D) दीर्घ-दृष्टि

उत्तर-(B)

37. आँख का रेटिना कैमरे के किस भाग जैसा काम करता है?

(A) शटर

(B) द्वारक

(C) लेंस

(D) फिल्म

उत्तर-(D)

38. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे कम विचलित होता है, वह है-

(A) पीला

(B) हरा

(C) लाल

(D) बैंगनी

उत्तर-(C)

39. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?

(A) अवतल

(B) अभिसारी

(C) अपसारी

(D) बाइफोकल

उत्तर-(B)

41. किस दृष्टि – दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेदिता के आगे बनता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष में

(B) दूर-दृष्टि दोष में

(C) जरा-दूरदर्शिता में

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

42. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है-

(A) निकट-दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष

(D) वर्णाधता.

उत्तर-(C)

43. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है-

(A) वायुमंडलीय अपवर्तन

(B) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण

(C) वायुमंडलीय प्रकीर्णन

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

44. मानव नेत्र में-

(A) उत्तल दर्पण होता है

(B) अवतल लेंस होता है

(C) उत्तल लेंस होता है

(D) कोई लेंस नहीं होता

उत्तर-(C)

45. किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के जिस भाग पर बनता है, वह है-

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना या दृष्टिपटल

(C) पुतली

(D) आइरिस

उत्तर-(B)

46. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं-

(A) 0 एवं 25 m

(B) 0 एवं अनंत

(C) 25 cm एवं 250 cm

(D) 25 cm एवं अनंत

उत्तर-(D)

47. जरा-दूरदर्शिता के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-

(A) गोलीय बेलनाकार लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) द्विफोकसी लेंस

(D) अवतल लेंस

उत्तर-(C)

48. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है-

(A) दूर-दृष्टि दोष

(B) निकट-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष

(D) वर्णांधता

उत्तर-(B)

49. जो नेग्र निकट (25 cm पर) स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है-

(A) दूर-दृष्टि दोष

(B) निकट-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष

(D) वर्णांधता

उत्तर-(A)

50. अपने लेंस की फोकस दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सको के आँख के गुण को कहते हैं –

(A) दूरदृष्टिता

(B) समंजन-क्षमता

(C) निकटदृष्टिता

(D) जरा-दूरदर्शिता

उत्तर-(B)

51. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस दूरी परिचलित होता है-

(A) पुतली द्वारा

(B) रेटिना द्वारा

(C) सिलियरी पेशियों द्वारा

(D) आइरिस द्वारा

उत्तर-(C)

52. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस धुंधला या अपारदर्शी हो जाता है?

(A) निकट-दृष्टि

(B) मोतियाबिंद

(C) दीर्घ-दृष्टि

(D) जरा-दूरदर्शिता

उत्तर-(B)

53. यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना कपीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?

(A) दूर-दृष्टि दोष से

(B) निकट-दृष्टि दोष से

(C) जरा-दूरदर्शिता से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

54. एक प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है-

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) विकीर्णन

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

55. श्वेत प्रकाश, प्रिज्य से गुजरने के बाद विभिन्न रंगों (वर्णो) में विभक्त हो जाता है। इस घटना को कहा जाता है, प्रकाश का-

(A) अपवर्तन

(B) परावर्तन

(C) वर्ण-विक्षेपण

(D) सीधी रेखा में गमन

उत्तर-(C)

56. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्ति का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?

(A) अवतल

(B) बाइफोकल

(C) अपसारी

(D) अभिसारी

उत्तर – (B)

57. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण ) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-

(A) नीला

(B) लाल

(C) बैंगनी

(D) नीला और लाल दोनों

उत्तर-(C)

58. आँख के किस भाग की सहायता से आँख के अंदर जानेवाले प्रकाश के परिणाम की घटाया या बढ़ाया जा सकता है?

(A) रेटिना

(B) लेंस

(C) सिलियरी पेशियाँ

(D) परितारिका (या आइरिस)

उत्तर-(D)

59. किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं-

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

उत्तर-(D)

60. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?

(A) निकट-दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दूरदर्शिता

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर – (B)

61. कमरे में जा काम (प्रकाश को नियत्रित करना) डायाफ्राम करता है, आय में वही काम करता / करती है-

(A) काचाभ द्रव

(B) जलीय द्रव

(C) पुतली

(D) कॉर्निया

उत्तर-(C)

62. दूर – दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति कहाँ तक साफ-साफ देख सकता है?

(A) निकट स्थित वस्तुओं को

(B) दूर स्थित वस्तुओं को

(C) निकट और दूर स्थित सभी वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

63. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिविम्ब होता है

(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा

(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा

(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

उत्तर-(C)

64. आकाश का रंग नीला प्रतित होता है –

(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(D) इनमें कोई भी नहीं

उत्तर – (B)

65. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वत किरणें क्यों सात वर्णों। (रंगों ) में विभक्त हो जाती है?

(A) सूर्य का श्वेत प्रकाश सात वर्णों का मिश्रण है

(B) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है

(C) इसका कोई कारण नहीं है

(D) उपर्युक्त सभी गलत हैं

उत्तर-(A)

66. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योकि वायुमंडल के कण-

(A) लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

(B) नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर
देते हैं

(C) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

(D) पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं

उत्तर-(C)

67. प्रकाश किरणों का विचलन संभव है-

(A) एक आयताकार स्लैब द्वारा, परन्तु प्रिज्म द्वारा नहीं

(B) एक प्रिज्म द्वारा, परन्तु एक आयताकार स्लैब द्वारा नहीं

(C) एक आयताकार स्लैब एवं प्रिज्म दोनों द्वारा

(D) न तो प्रिज्म द्वारा और न ही आयताकार स्लैब द्वारा

उत्तर-(B)

68. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभन्न कर्णों (रंगो ) में

(A) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है

(B) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है

(C) विभिन्न वर्णों (रंगों) की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है

(D) प्रकाश-किरणें विद्युत-चुम्बकीय तरंगें हैं

उत्तर-(C)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Physics Objective Question Chapter 2 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ भौतिक विज्ञान की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Physics Objective Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download