10th Civics Objective Question Chapter 2

10th Civics Objective Question Chapter 2

10th Civics Objective Question Chapter 2 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf नागरिकशास्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ नागरिकशास्र की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

 

 सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली 


1. संघ सरकार का उदाहरण है-

(A) अमेरिका

(B) चीन

(C) ब्रिटेन

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

2. पंचायती राज के त्रिस्तरीय स्वरूप में इनमें से कौन नहीं है? [2019C]

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद्

(D) नगर निगम

उत्तर-)

3. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है? [2019A]

(A) पंच

(B) सरपंच

(C) प्रमुख

(D) न्यायमित्र

उत्तर-(B)

4. पंचायती राज-व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) उत्तराखंड

(D) मध्यप्रदेश

उत्तर-(B)

5. भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई- [B. M. 2018]

(A) कोलकता

(B) दिल्ली

(C) मुम्बई

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई

उत्तर-(D)

6. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की स्थापना कब हुई?

(A) 1959

(B) 1969

(C) 1979

(D) 1989

उत्तर-(A)

7. बिहार में पंचायती राज का स्वरूप कैसा है ? [B. M. 2018]

(A) एकस्तरीय

(B) द्विस्तरीय

(C) त्रिस्तरीय

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

8. बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है ? [2016A, 20140]

(A) 50 प्रतिशत

(B) 60 प्रतिशत

(C) 80 प्रतिशत

(D) कोई आरक्षण नहीं है

उत्तर-(A)

9. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है ?

(A) फ्रांस में

(B) ब्रिटेन में

(C) स्विट्जरलैण्ड में

(D) भारत में

उत्तर-(D)

10. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 15 अक्टूबर, 1951

(B) 15 सितम्बर, 1950

(C) 15 मार्च, 1950

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

11. भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) जम्मू-कश्मीर

उत्तर-(D)

12. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता [2014C]

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद

(D) उपराष्ट्रपति

उत्तर-(B)

13. समवर्ती सूची में रखा जाता है- [2012C]

(A) राज्य

(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों

(C) केन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

14. संघ राज्य की विशेषता नहीं है-[2012A, TBO]

(A) लिखित संविधान

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) इकहरी शासन-व्यवस्था

(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

उत्तर-(C)

15. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ था ? [M. Q., Set-V: 2011]

(A) 1942

(B) 1944

(C) 1946

(D) 1948

उत्तर-(C)

16. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है ? [M.Q., Set-V: 2011]

(A) मुखिया

(B) प्रमुख

(C) सरपंच

(D) बी० डी० ओ०

उत्तर-(B)

17. निम्नलिखित में कौन केन्द्रशासित प्रदेश है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) उत्तराखंड

(C) चण्डीगढ़

(D) केरल

उत्तर-(C)

18. बिहार में नगर निगम में वार्डों की न्यूनतम संख्या क्या हैं ?

(A) 37

(B) 40

(C) 48

(D)42

उत्तर-(D)

19. ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ?

(A) उप मुखिया

(B) सरपंच

(C) पंचायत सचिव

(D) दल पति

उत्तर-(C)

20. बिहार में कितनी आबादी पर पंचायत समिति के एक सदस्य को चुने जाने का प्रावधान है?

(A) 4000

(B) 6000

(C)5000

(D) 2000

उत्तर-(C)

21. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?

(A) संघीय सूची, राज्य सूची

(B) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

22. भारतीय संविधान द्वारा मान्य राष्ट्रीय भाषाओं की संख्या है-

(A) 15

(B) 18

(C) 19

(D) 2

उत्तर-(D)

23. इनमें से कौन केन्द्रशासित क्षेत्र नहीं है?

(A) मिजोरम

(B) दिल्ली

(C) पुदुचेरी

(D) लक्षद्वीप

उत्तर-(A)

24. वर्तमान समय में भारत में केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों की संख्या है-

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

उत्तर-(B)

25. निम्नांकित में कौन-सा कारक ग्राम कचहरी का अंग नहीं है?

(A) मुखिया

(B) न्यायमित्र

(C) सरपंच

(D) न्याय सचिव

उत्तर-(A)

26. भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

उत्तर-(B)

27. संघीय व्यवस्था में सरकार होती है-

(A) एकदलीय

(B) द्विदलीय

(C) बहुदलीय

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

28. संघीय व्यवस्था में सरकार होती है-

(A) एकल

(B) दोहरी

(C) त्रिस्तरीय

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

29. वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है?

(A) 5

(B) 50

(C) 75

(D) 100

उत्तर-(A)

30. बिहार की स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है-

(A) 27%

(B) 33%

(C) 40%

(D) 50%

उत्तर-(D)

31. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत भारत में उस समय कितनी देशी रियासतें थीं?

(A) 563

(B)540

(C)570

(D)520

उत्तर-(A)

32. भारतीय संसद ने किस संविधान संशोधन को 1992 ई० में पारित कर नगरीय स्वशासन व्यवस्था को सांविधानिक मान्यता प्रदान की?

(A) 73वाँ

(B) 72वाँ

(C) 71वाँ

(D) 74वाँ

उत्तर-(D)

33. पंचायती राज्य प्रणाली की विधिवत शुरूआत बलवंत राय मेहता समिति की अनुशंसा पर 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के किस जिले से हुई थी ?

(A) नागौर

(B) बीकानेर

(C) उदयपुर

(D) जैसलमेर

उत्तर-(A)

34. बिहार की पंचायती राज संस्थाएँ होती हैं-

(A) एकस्तरीय

(B) द्विस्तरीय

(C) त्रिस्तरीय

(D) इनमें सभी

उत्तर-(C)

35. निम्न में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद्

(D) राज्य परिषद्

उत्तर-(D)

36. 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) फजल अली

(D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

उत्तर-(C)

37. नगर निगम के निर्वाचित प्रधान को कहा जाता है-

(A) निगम अध्यक्ष

(B) महापौर

(C) जिलाध्यक्ष

(D) मुख्यमंत्री

उत्तर-(B)

38. भारतीय शासन प्रणाली-

(A) संघात्मक है

(B) एकात्मक

(C) अर्द्ध संघात्मक है

(D) न संघात्मक है, न एकात्मक

उत्तर-(A)

39. निम्नांकित में स्थानीय स्वशासन की सबसे धरातलीय संस्था कौन-सी है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) नगर परिषद्

(C) जिला परिषद्

(D) नगर निगम

उत्तर-(A)

40. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में परिवर्तित होनवाल स्थानों में स्थापित होती है-

(A) नगर परिषद्

(B) नगर पंचायत

(C) जिला परिषद्

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

41. पंचायत समिति का प्रधान होता है-

(A) मुखिया

(B) पंचायत सेवक

(C) प्रमुख

(D) सरपंच

उत्तर-(C)

42. पंचायत समिति का कार्यपालक पदाधिकारी कौन होता है?

(A) थाना प्रभारी

(B) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

(C) प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी

(D) प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी

उत्तर-(B)

43. भारत में संविधान द्वारा विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त राज्य का नाम है-

(A) दिल्ली

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) दमन एवं द्वीप

उत्तर-(C)

44. न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है ?

(A) ग्राम कचहरी

(B) ग्राम सभा

(C) पंचायत समिति

(D) नगर पंचायत

उत्तर (A)

45. नगर निगम के मुख्य प्रशासक को कहा जाता है-

(A) आयुक्त

(B) अध्यक्ष

(C) नगर प्रधान

(D) नगर आयुक्त

उत्तर-(D)

46. बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 के अनुसार ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए न्यूनतम जनसंख्या निर्धारित की गई है-

(A) तीन हजार

(B) पाँच हजार

(C) सात हजार

(D) दस हजार

उत्तर-(C)

47. किसी राज्य के नाम एवं सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसके पास है?

(A) संसद

(B) भारत के प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा

(D) राष्ट्रपति

उत्तर-(A)

48. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन निम्नाकित में किस विकल्प से सम्बन्धित है?

(A) ग्राम कचहरी

(B) नगरपालिका

(C) पंचायती राज

(D) ग्राम पंचायत

उत्तर-(C)

49, संघात्मक शासन व्यवस्था में-

(A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है

(B) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है

(C) कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है

(D) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है

उत्तर-(B)

50. भारतीय संविधान के अनुसार उसके मौलिक प्रावधानों को-

(A) केन्द्रीय सरकार अकेले बदल सकती है

(B) प्रान्तीय सरकार अकेले बदल सकती है

(C) दोनों स्तर की सरकारें मिलकर बदल सकती है

(D) दोनों सरकारें मिलकर भी नहीं बदल सकती है

उत्तर-(C)

51. संघीय सरकार की एक विशिष्टता है-

(A) राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रांतीय सरकारों को देती है

(B) अधिकारी विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच बँट जाते हैं

(C) निर्वाचित पदाधिकारी ही सरकार में सर्वोच्च ताकत का उपयोग करते हैं

(D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के बीच बँट जाती है

उत्तर-(D)

52. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि-

(A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं

(B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है

(C) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है

(D) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं

उत्तर-(A)

53. 1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये। इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था-

(A) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना

(B) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों मे वृद्धि करना 

(C) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना

(D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना

उत्तर-(D)

54. निम्नांकित में कौन-सा कारक संघीय शासन-व्यवस्था की एक विशेषता नहीं है?

(A) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य विभाजित हो जाती है

(B) राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रान्तीय सरकारों को बाँट देती है

(C) मनोनीत पदाधिकारी ही सरकार में सर्वोच्च शक्ति का प्रयोग करते हैं

(D) अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य विभाजित हो जाती है

उत्तर-(C)

55. इनमें कौन-सा कथन सही है?

(A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है

(B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है

(C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है

(D) इनमें कोई सही नहीं हैं

उत्तर-(A)

56. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) भारत में संघीय शासन प्रणाली की स्थापना की गई है। अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है

(B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है

(C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है

(D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है

उत्तर-(D)

57. इनमें कौन-सा विकल्प सही है?

(A) सैनिक तंत्रवाले देशों में सत्ता की साझेदारी की जरूरत नहीं पड़ती है

(B) प्रत्येक देश में सत्ता की साझेदारी की जरूरत होती है, चहे वह देश छोटा हो या बड़ा या उसमें सामाजिक विभाजन हो या न हो

(C) सत्ता की साझेदारी की जरूरत क्षेत्रीय विभाजनवाले केवल बड़े देशों में ही होती है

(D) सत्ता की साझेदारी की जरूरत केवल विभिन्न भाषायी एवं जातीय आधार पर विभाजनवाले देशों में ही होती है

उत्तर-(B)

58. इनमें कौन-सा विकला स्थानीय स्वशासन या पंचायती राज की धारणा से मेल नहीं खाता है?

(A) सरकार स्थानीय लोगों को शामिल कर अपनी योजनाएं कम-से-कम खर्च में अधिक अच्छी तरह पूरा कर सकती है

(B) स्थानीय लोग अपने क्षेत्र एवं इलाके की समस्याओं, जरूरतों एवं प्राथमिकताओं को अधिक अच्छी तरह जानते हैं

(C) स्थानीय लोगों अथवा आम जनता के लिए यह मुश्किल है किवे प्रत्येक कार्य के लिए पटना-दिल्ली का चक्कर लगाएँ

(D) स्थानीय लोग सरकारी योजनाओं में जन सहयोग एवं साझेदारी करना नहीं चाहते

उत्तर-(D)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Civics Objective Question Chapter 2 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf नागरिकशास्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ नागरिकशास्र की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download