10th Hindi Objective Question Chapter 7 (परंपरा का मूल्याकंन)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (परंपरा का मूल्याकंन)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (परंपरा का मूल्यांकन) (parampra ka mulyankan) (vvi objective Question)  अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यह  आपके लिए उपयोगी होगा | हिन्दी अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़ All Subject Qbjective Subjective Question Pdf हिन्दी अध्याय 7

 

1. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

(A) 10 अक्टूबर, 1912 को

(B) 20 सितम्बर, 1913 को

(C) 25 नवम्बर, 1914 को

(D) 10 अक्टूबर, 1911 को

उत्तर – (A)

2. प्रगतिशील साहित्य का संबंध है-

(A) बौद्ध दर्शन से

(B) वेदान्त दर्शन से

(C) मार्क्स के विचारों से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

3. जारशाही …….. में थी।

(A) सोवियत रूस

(B) फ्रांस

(C) नेपाल

(D) चीन

उत्तर -(A)

4. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की भूमिका है।

(A) नगण्य

(B) निर्णायक

(C) नकारात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

5. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(A) प्रेमचंद और उनका युग

(B) नयी कविता और अस्तित्ववाद

(C) निराला की साहित्य साधना

(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

उत्तर-(C)

6. जातीय आस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?

(A) विच्छिन्न

(B) अविच्छिन्न

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

7. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है?

(A) सामन्तवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) इनमें सभी

उत्तर-(C)

8. “परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी कृति है ?

(A) रामविलास शर्मा

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) अशोक वाजपेयी

(D) यतीन्द्र मिश्र

उत्तर-(A)

9. “परंपरा का मूल्यांकन’ किस विधा की रचना है ?

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) संस्मरण

(D) लघु कथा

उत्तर-(B)

10. “वायरन’ किस भाषा के कवि था?

(A) हिन्दी

(B) संस्कृत

(C) अंग्रेजी

(D) फ्रेंच

उत्तर-(C)

11. ‘तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छह

(D) सात

उत्तर-(D)

12. ‘एथेस’ किस महादेश में है?

(A) यूरोप

(B) एशिया

(C) अमेरिका

(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर-(A)

13. साहित्य सापेक्ष रूप में होता है-

(A) पराधीन

(B) स्वाधीन

(C) कालाधीन

(D) राज्याधीन

उत्तर–(B)

14. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता?

(A) धर्मयुद्ध

(B) कर्मयुद्ध

(C) वर्गयुद्ध

(D) द्वंद्वयुद्ध

उत्तर-(C)

15. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है ?

(A) पराधीन

(B) जड़

(C) परतंत्र

(D) स्वाधीन

उत्तर-(D)

16. ‘अविच्छिन्न’ का शाब्दिक अर्थ है-

(A) खण्डित

(B) अटूट

(C) प्रवाहित

(D) ठहराव

उत्तर-(B)

17. रामविलास शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के किस विभाग में अध्यापन कार्य किया था?

(A) संस्कृत

(B) हिन्दी

(C) इतिहास

(D) अंग्रेजी

उत्तर-(D)

18. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ पाठ के रचनाकार हैं-

(A) यतीन्द्र मिश्र

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) रामविलास शर्मा

(D) गुणाकर मूले

उत्तर-(C)

19. रामविलास शर्मा ने बी० ए० कब पास किया ?

(A) 1932 ई. में

(B) 1934 ई. में

(C) 1933 ई. में

(D) 1931 ई. में

उत्तर-(A)

20. रामविलास शर्मा ने बी० ए किस विश्वविद्यालय से किया ?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय से

(B) लखनऊ विश्वविद्यालय से

(C) प्रयाग विश्वविद्यालय से

(D) पटना विश्वविद्यालय से

उत्तर- (B)

 

21. अमरकांत ने बी० ए० कब पास किया ?

(A) 1950 ई. में

(B) 1947 ई. में

(C) 1946 ई. में

(D) 1945 ई. में

उत्तर-(B)

22. अमरकांत की रचना है

(A) बड़े भाई

(B) नौकर की कमीज

(C) कुहासा

(D) सूर्य

उत्तर-(C)

23. अमरकांत ने किस दैनिक पत्रिका के संपादकीय विभाग में नौकरी की ?

(A) अमर सेनानी

(B) सैनिक

(C) पाञ्चजन्य

(D) शंखनाद

उत्तर-(B)

24. निर्मला कौन थी?

(A) कहानीकार की नौकरानी

(B) कहानीकार की बहन

(C) कहानीकार की पत्नी

(D) कहानीकार की मौसी

उत्तर-(C)

25. ‘मित्र-मिलन’ के रचनाकार हैं-

(A) गुणाकर मूले

(B) महात्मा गाँधी

(C) यतीन्द्र मिश्र

(D) अमरकान्त

उत्तर-(D)

26. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ?

(A) कहानीकार के मित्र ने

(B) कहानीकार के भाई ने

(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने

(D) कहानीकार के साले ने

उत्तर-(C)

27. कथाकार की पत्नी के नौकर को लेकर कौन आए थे ?

(A) कथाकार के भाई

(B) कथाकार के मित्र

(C) कथाकार के पुत्र

(D) कथाकार के साले साहब

उत्तर-(D)

28. बहादुर घर से चलते समय कितनी राशि लेकर चला था ?

(A) एक रुपया

(B) दो रुपये

(C) तीन रुपये

(D) चार रुपये

उत्तर-(B)

29. बहादुर स्वभावत: कैसा था ?

(A) हँसमुख एवं मेहनती

(B) क्रोधी एवं आलसी

(C) ईर्ष्यालु एवं कामचोर

(D) लड़ाकू एवं चोर

उत्तर-(A)

30. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी?

(A) रूमाल

(B) हाथ

(C) आँचल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

31. ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ किसकी रचना है ?

(A) हरिश्चन्द्र की

(B) गुणाकर मूले की

(C) नलिन विलोचन शर्मा की

(D) डॉ. रामविलास शर्मा की

उत्तर-(D)

32. साहित्य के निर्माण में किनकी भूमिका निर्णायक है ?

(A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की

(B) भाग्यवादी मनुष्यों की

(C) परिश्रमी मनुष्यों की

(D) पूँजीपति मनुष्यों की

उत्तर-(A)

33. समाजवादी व्यवस्था किस संस्कृति से नाता नहीं तोड़ती ?

(A) पाश्चात्य संस्कृति

(B) अर्वाचीन संस्कृति

(C) प्राचीन संस्कृति

(D) नगरीय संस्कृति

उत्तर-(C)

34. आदिम का अर्थ है।

(A) आदमी

(B) अति प्राचीन

(C) अर्वाचीन

(D) वनमानुष

उत्तर-(B)

35. हमारी राष्ट्रीय आवश्यकता है

(A) समाजवाद

(B) पूँजीवाद

(C) जातिवाद

(D) परिवारवाद

उत्तर-(A)

36. रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई थी ?

(A) 1999, महाराष्ट्र में

(B) 2000, दिल्ली में

(C) 2001, मालदा में

(D) 2002, कानपुर में

उत्तर-(B)

37. कौन-सा ऐसा गुलाम देश था जिसकी सभ्यता ने सारे यूरोप को प्रभावित किया?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) एथेन्स

उत्तर-(D)

38. किस वर्ष की क्रांति के बाद रूसी और गैर-रूसी जातियों के आपसी संबंध में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ ?

(A) 1915 की क्रांति

(B) 1916 की क्रांति

(C) 1917 की क्रांति

(D) 1918 की क्रांति

उत्तर-(C)

39. किन लोगों के लिए साहित्य की परम्परा का ज्ञान सबसे आवश्यक ?

(A) जो रूढ़िवादी हैं।

(B) जो लकीर के फकीर हैं।

(C) जो साहित्यकार बनना चाहते हैं।

(D) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं।

उत्तर : (D)

40. साहित्य की परम्परा का मूल्यांकन करते हुए सबसे पहले हम किस साहित्य का मूल्य निर्धारित करते हैं ?

(A) जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है

(B) जो पूँजीपतियों के हितों को प्रतिबिम्बित करता है।

(C) जो श्रम-विभाजन को बढ़ावा देता है।

(D) जो जातिवाद का पोषक है।

उत्तर-(A)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (परंपरा का मूल्यांकन) (parampra ka mulyankan) (vvi objective Question)  अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यह  आपके लिए उपयोगी होगा | हिन्दी अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़ All Subject Qbjective Subjective Question Pdf हिन्दी अध्याय 7