10th Hindi Objective Question Chapter 1 (राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा)

10th Hindi Objective Question Chapter 1 (राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा)

10th Hindi Objective Question Chapter 1 (राम नाम बिनु बीरथे जगि जनमा) अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यहआपके लिए उपयोगी होगा |  कक्षा 10 हिन्दी काव्यखंड (kavykhand) अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव अध्याय 1 पीडीएफ़ Class 10th Hindi (vvi Objective Question) 2022 pdf  All Subject Objective Subjective 

 

राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा

1. ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ पद में किसकी आलोचना की गई है?

(A) बाह्याडंबर की

(B) राम-नाम की

(C) गुरु-ज्ञान की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

2. ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा।’ यह पंक्ति की है।

(A) गुरुनानक

(B) रसखान

(C) घनानंद

(D) प्रेमघन

उत्तर-(A)

3. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती?

(A) कर्मकांड के बिना

(B) चारों धाम की यात्रा के बिना

(C) मूर्ति-पूजन के बिना

(D) गुरु-ज्ञान के बिना

उत्तर-(D)

4. हरिरास’ किसकी रचना है?

(A) गुरु गोविन्द सिंह की

(B) गुरु नानक की

(C) नानक की

(D) घनानंद की

उत्तर-(B)

5. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?

(A) राम-नाम के बिना

(B) तीर्थ-यात्रा के बिना

(C) ज्ञान के बिना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

6. सिख धर्म’ का प्रवर्तन किसने किया?

(A) गुरुनानक ने

(B) गुरु गोविंद सिंह ने

(C) गुरु तेगबहादुर ने

(D) गुरु अर्जुनदेव ने

उत्तर- (A)

7. गुरु नानक की माताजी का नाम क्या था?

(A) सुशीला

(B) तृप्ता

(C) सुलक्षणी

(D) तृप्ति

उत्तर-(C)

8. गुरु नानक का कथन किस कवि के कथन से मिलती है?

(A) रविदास

(B) कालिदास

(C) सूरदास

(D) कबीरदास

उत्तर-(D)

9. गुरु नानक की माता का क्या नाम था ?

(A) तृप्ता

(B) तप्ता

(C) सीता

(D) अनुराधा

उत्तर-(A)

10. किस मुगल सम्राट से गुरुनानक की भेंट हुई थी ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) बाबर

उत्तर-(D)

 

11. गुरु नानक देव ने क्या कहते हुए प्राण-त्याग किया ?

(A) हे गुरु

(B) वाहे गुरु

(C) हे ईश्वर

(D) सत् गुरु

उत्तर-(B)

12. ब्रह्म का निवास स्थान है-

(A) मंदिर

(B) जंगल

(C) तीर्थ

(D) संत-हृदय

उत्तर-(D)

13. गुरु नानक का जन्म कब हुआ था?

(A) 1467 ई. में

(B) 1468 ई. में

(C) 1469 ई. में

(D) 1470 ई. में

उत्तर- (C)

14. गुरु नानक का जन्म स्थान

(A) नन्द ग्राम, द्वारिका

(B) तलबंडी ग्राम, लाहौर

(C) गुरु ग्राम, गुरदासपुर

(D) बेलसन्डी ग्राम, बेलौर

उत्तर- (B)

15. गुरु नानक की रचना

(A) सोहिला

(B) जपुजी

(C) आसादीवार

(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

16. ‘जो नर दुख में दुख नहिं माने’ किस लेखक की कृति है ?

(A) कबीरदास की

(B) गुरु नानक की

(C) कालिदास की

(D) सूरदास की

उत्तर- (B)

17. गुरु नानक का जन्म-स्थान कहा जाता है-

(A) गुरु ग्राम

(B) गुरु साहेब

(C) नानक ग्राम

(D) नानकाना साहब

उत्तर- (D)

18. ‘नानकाना साहब’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) भारत में

(B) पाकिस्तान में

(C) श्रीलंका में

(D) नेपाल में

उत्तर- (B)

19. गुरु नानक के पिता थे-

(A) दीनबन्धु खन्नी

(B) मूलचंद खन्नी

(C) कालूचंद खंत्री

(D) दयालचंद खन्नी

उत्तर- (C)

20. “सिख’ धर्म के प्रवर्तक थे-

(A) बंदा वैरागी

(B) गुरुनानक

(C) अर्जुनदेव

(D) गुरुगोविंद सिंह

उत्तर- (B)

21. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किनके द्वारा किया गया ?

(A) गुरु गोविंद सिंह के द्वारा

(B) बंदा वैरागी के द्वारा

(C) गुरु अर्जुनदेव के द्वारा

(D) ज्ञानदेव के द्वारा

उत्तर- (C)

22. गुरु नानक देव की रचनाओं का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?

(A) साहिब ग्रंथ से

(B) गुरु साहिब ग्रंथ से

(C) गुरु ग्रंथ साहिब से

(D) गुरु ग्रंथावली से

उत्तर- (C)

23. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किस वर्ष किया गया ?

(A) 1603 ई. में

(B) 1604 ई. में

(C) 1605 ई. में

(D) 1606 ई. में

उत्तर- (B)

24. गुरु नानक देव ने जगत् का सार किसे कहा है ?

(A) धनार्जन

(B) सांसारिक सुख

(C) पूजा-पाठ

(D) हरि कीर्तन

उत्तर- (D)

25. ‘हरिरास’ किसे कहा गया है ?

(A) वनस्पति रस को

(B) सांसारिक आनंद को

(C) ब्रह्मानंद को

(D) मधुर रस को

उत्तर- (C)

26. गुरु नानक की रचनाओं के संग्रह का क्या नाम है ?

(A) वाहे गुरु

(B) गुरु ग्रंथसाहिब

(C) नानकाना साहब

(D) फतह साहब

उत्तर- (B)

27. किसके बिना संसार में जन्म लेना व्यर्थ है ?

(A) यश के बिना

(B) दान पुण्य के बिना

(C) तीर्थाटन के बिना

(D) भगवत् नाम के बिना उत्तर

उत्तर- (D)

28. ‘महीअल’ का मानक आधुनिक शब्द है-

(A) महान आत्मा

(B) महामानव

(C) धरती पर

(D) पहाड़ पर

उत्तर- (C)

29. गुरु नानक किस भक्तिधारा के कवि हैं ?

(A) निर्गुण भक्तिधारा ।

(B) सगुण भक्ति धारा

(C) सरस भक्तिधारा

(D) ब्रह्मानंद भक्तिधारा

उत्तर- (A)

30. गुरु नानक ने प्रचार किया-

(A) कर्मकांड का

(B) निर्गुण ब्रह्म की भक्ति का

(C) पूजा-पाठ का

(D) सगुण ब्रह्म की भक्ति का

उत्तर- (B)

 

31. आसादीवार’ किसकी रचना है ?

(A) गुरु गोविन्द सिंह की

(B) अर्जुनदेव की

(C) तेगबहादुर सिंह की

(D) गुरुनानक की

उत्तर- (D)

32. गुरु नानक के पिताजी का नाम क्या था ?

(A) गुरु तेगबहादुर

(B) गुरु अर्जुनदेव

(C) कालूचन्द खत्री

(D) लालचन्द खत्री

उत्तर- (C)

33. ‘सुलक्षणी’ कौन थी?

(A) गुरु नानक की बहन

(B) गुरु नानक की माँ

(C) गुरु नानक की मौसी

(D) गुरु नानक की पत्नी

उत्तर- (D)

34.गुरु नानक के ‘पद’ किस भाषा में रचित है ?

(A) हिन्दीमिश्रित ब्रजभाषा

(B) अरबीमिश्रित ब्रजभाषा

(C) पंजाबीमिश्रित ब्रजभाषा

(D) तमिलमिश्रित ब्रजभाषा

उत्तर- (C)

35. गुरु नानक के जन्म-स्थान को क्या कहते हैं?

(A) नानकाना साहेब

(B) गुरु ग्रंथसाहेब

(C) फतह साहेब

(D) जन्म-स्थली

उत्तर- (A)

10th Hindi Objective Question Chapter 1 (अति सूधो स्नेह का मारग है) अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यहआपके लिए उपयोगी होगा |  कक्षा 10 हिन्दी काव्यखंड (kavykhand) अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव अध्याय 1 पीडीएफ़ Class 10th Hindi (vvi Objective Question) 2022 pdf  All Subject Objective Subjective10th Hindi (vvi Objective) 10th Hindi (vvi Objective)