10th Biology Objective Question Chapter 3 Part 2

10th Biology Objective Question Chapter 3 Part 2

10th Biology Objective Question Chapter 3 Part 2 Class 10 Biology objective question in Hindi pdf जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ जीव विज्ञान  की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Biology Question 2020-2021 Class 10 Biology objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

65. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है?

(A) गोनोरिया

(B) सिफलिस

(C) एड्स

(D) इनमें समा

उत्तर-(D)

66. बीजाणुजनन अलैंगिक जनन की मुख्य विधि है-

(A) कवकों में

(B) हाइड्रा में

(C) स्पंज में

(D) यीस्ट में

उत्तर- (A)

67. निम्नलिखित में किसमें स्वपरागण नहीं होता है?

(A) सूर्यमुखी

(B) बालसम

(C) पोर्चुलाका

(D) मटर

उत्तर – (D)

68. सूर्यमुखी के पौधे के अंडाशय के भीतर बीजाण्ड की संख्या होती है-

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) अनेक

उत्तर-(A)

69. नर युग्मक और मादा युग्मक के संगलन को कहते हैं-

(A) किण्वन

(B) निषेचन

(C) अंकुरण

(D) परागण

उत्तर-(B)

70. पुंकेसर का वह भाग जिसमें परागकण अवस्थित होता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) परागकोश

(B) तन्तु

(C) कार्पेल्स

(D) वर्तिका

उत्तर- (A)

71. कॉप्रस ल्यूटियम एक अंत:स्रावी ग्रंथि है, जिसके द्वारा स्रावित हॉर्मोन को क्या कहते हैं?

(A) एस्ट्रोजेन

(B) म्यूकस

(C) प्रोजेस्टेरॉन

(D) टेस्टोस्टेरॉन

उत्तर- (C)

72. परागकणों का परागकोश से निकलकर पुष्प के वर्तिकान तक पहुँचने की क्रिया को कहा जाता है-

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) विखंडन

(D) मुकुलन

उत्तर- (A)

73. किसी प्रजाति की समष्टि के स्थायित्व का संबंध निम्नलिखित में किस क्रिया से है?

(A) पोषण

(B) उत्सर्जन

(C) श्वसन

(D) जनन

उत्तर-(D)

74. ऊतक सवर्धन तकनीक द्वारा वांछित पौधे के ऊतक को उचित पोषक माध्यम में तैयार असंगठित तक पिण्ड को क्या कहते हैं?

(A) कैलस

(B) पादप

(C) स्पोर

(D) मुकुल

उत्तर-(A)

76. युग्मकों में गुणसूत्र की संख्या, कायिक कोशिकाओं में गुणसूत्र की संख्या के होती है-

(A) बराबर

(B) आधी

(C) दोगुनी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

77. स्त्री केसर के आधारीय फुला भाग जो पुष्पासन से लगा होता है, उसे कहते हैं-

(A) अंडाशय

(B) बीजाण्ड

(C) भ्रूणकोष

(D) ओव्यूल

उत्तर-(A)

78. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राइकोमोनिएसिस है-

(A) वैक्टीरिया-जनित रोग

(B) वाइरस-जनित रोग

(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग

(D) फैजाई-जनित रोग

उत्तर-(C)

79. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेद्रिय है?

(A) वल्वा या भग

(B) हायमेन

(C) योनि

(D) ग्रीवा या सर्विक्स

उत्तर-(B)

80. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है

(A) प्रिप्यूस

(B) ग्लांस

(C) ग्रीवा या सर्विक्स

(D) हायमेन

उत्तर-(D)

81. मानव मे निषेचन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है?

(A) गर्भाशय में

(B) अंडाशय में

(C) अंडवाहिकाओं में

(D) इनमें से किसी में नहीं

उत्तर-(C)

82. मानव में सम्पन्न होने वाले प्रजनन-चक्र को कहते हैं-

(A) मासिक चक्र

(B) रजोधर्म

(C) मासिक धर्म

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

83. जन्तुओं के विपरीत एकल पौधों में जनन की सबसे तरल विधि है-

(A) प्राकृतिक कायिक प्रवर्धन

(B) ऊतक संवर्धन

(C) माइक्रोप्रोपोगेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

84. गर्भाशय की आंतरिक स्तर को क्या कहते हैं?

(A) मायोमेट्रियम

(B) ग्राफियन फॉलिकिल

(C) एंडोमेट्रियम

(D) कॉप्रस ल्यूटियम

उत्तर-(C)

85. निम्नलिखित में कौन बैक्टीरिया जनित लैंगिक जनन संचारित रोग है?

(A) सिफलिस

(B) एड्स

(C) ट्राइकोमोनिएसिस

(D) सर्विक्स कैंसर

उत्तर-(A)

86. एक प्ररूपी पुष्प के सबसे बाहरी पुष्प-पत्र को कहते हैं-

(A) दलपुंज

(B) पुमंग

(C) जायांग

(D) बाह्य दलपुंज

उत्तर-(D)

87. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है?

(A) लेस्मानिया

(B) प्लाजमोडियम

(D) अमीबा

उत्तर-(C)

88. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है?

(A) बीजाणु जनन

(B) मुकुलन

(C) विखंडन

(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

89. यीस्ट में सामान्यतः अलैंगिक जनन होता है-

(A) पुनर्जनन द्वारा

(B) बीजाणुजनन द्वारा

(C) मुकुलन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

90. बहुकोशिकीय जीवों में होनेवाले मुकुलन का उदाहरण है-

(A) यीस्ट

(B) हाइड्रा

(C) अमीबा

(D) पैरामीशियम

उत्तर-(B)

91. पौधों में निषेचन के उपरांत बीज विकसित होते हैं-

(A) ब्रीगण्ड से

(B) वर्तिका से

(C) भ्रूणकोष से

(D) अंडाशय से

उत्तर-(A)

92. अंकुरण की स्थिति में भ्रूण का पोषण किसके द्वारा होता है?

(A) प्रांकुर से

(B) बीजपत्र में संचित खाद्य पदार्थ से

(C) मूलांकुर से

(D) इनमें किसी से भी नहीं

उत्तर-(B)

93. कैलस का निर्माण होता है-

(A) लैंगिक जनन में

(B) बीजाणुजनन में

(C) मुकुलन में

(D) ऊतक संवर्धन में

उतर-(D)

94. बाह्यदल एवं दलपुंज को कहा जाता है-

(A) आवश्यक अंग

(B) सहायक अंग

(C) एकलिंगी संरचना

(D) द्विलिंगी संरचना

उत्तर-(B)

95. मानव में नर-गोनाड कहलाता है-

(A) वृषण

(B) अधिवृषण

(C) शुक्राशय

(D) शुक्रजनन नलिका

उत्तर-(A)

96. अंडाणु अवस्थित होता है-

(A) बीजांड में

(B) अंडाशय में

(C) वर्तिका में

(D) भ्रूणकोष में

उत्तर-(B)

97. भ्रूणकोष अवस्थित रहता है-

(A) परागकोश में

(B) वृंत में

(C) बीजांड में

(D) दलपुंज में

उत्तर-(C)

98. शुक्रजनन नलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?

(A) वृषण में

(B) शुक्राशय में

(C) शुक्रवाहिका में

(D) अधिवृषण में

उत्तर-(A)

99. मानव पुरस्थ ग्रंथि का कार्य है-

(A) मूत्र का निर्माण करना

(B) नर युग्मक का निर्माण करना

(C) शुक्राणु का निर्माण करना

(D) वीर्य का निर्माण करना

उत्तर-(D)

100. स्व-परागण किन पौधों में संभव है?

(A) एकलिंगी

(B) केवल उभयलिंगी

(C) किसी प्रकार के पौधों में

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

101. निषेचन के बाद युग्मनज विभाजित होकर बनाता है-

(A) नर युग्मक

(B) मादा युग्मक

(C) भ्रूणकोष

(D) भ्रूण

उत्तर-(D)

102. मानव वृषण अवस्थित होता है-

(A) उदरगुहा में

(B) वक्षगुहा में

(C) वृषणकोष में

(D) शुक्राशय में

उत्तर-(C)

103. मनुष्य में शुक्राणु तथा अंडाणु का निषेचन होता है-

(A) मादा के योनि में

(B) गर्भाशय में

(C) ग्रीवा में

(D) फैलोपियन नलिका में

उत्तर-(D)

104. भ्रूण का विकास होता है-

(A) गर्भाशय में

(B) फैलोपिअन नलिका में

(C) नारी के योनि में

(D) ग्रीवा में

उत्तर-(A)

105. लैंगिक जनन संचारित रोग हप्रिस है-

(A) वैक्टीरिया-जनित रोग

(B) वाइरस-जनित रोग

(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग

(D) यीस्ट-जनित रोग

उत्तर-(B)

106. मानव में मासिक चक्र की अवधि होती है-

(A) 30 दिनों की

(B) 24 दिनों की

(C) 28 दिनों की

(D) 32 दिनों की

उत्तर-(C)

107. मानव भ्रूण का विकास निम्नलिखित में किस अंग में होता है?

(A) सर्विक्स में

(B) गर्भाशय में

(C) अंडाशय में

(D) अंडवाहिकाओं में

उत्तर-(B)

108. जीव जिस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करता है, उसे कहते हैं-

(A) जनन

(B) श्वसन

(C) प्रचलन

(D) उत्तेजनशीलता

उत्तर-(A)

109. प्लेनेरिया में अलैंगिक जनन निम्न में कौन-सी विधि द्वारा होता है?

(A) बीजाणु जनन

(B) अपखण्डन

(C) मुकुलन

(D) विखण्डन

उत्तर-(B)

110. अलैंगिक जनन के दौरान उस विभाजन को, जिसके द्वारा एक व्यष्टि से खंडित होकर अनेक व्यष्टि उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं?

(A) बहुखण्डन

(B) द्विखण्डन

(C) अपखण्डन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

111. वैसे जीव जिनके नर और मादा लिंग अलग-अलग जीवों में पाये जाते हैं, उन्हें कहते हैं-

(A) एकलिंगी जीव

(B) द्विलिंगी जीव

(C) उभयलिंगी जीव

(D) हर्माफ्रोडाइट

उत्तर-(A)

112. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी उपाय है?

(A) कंडोम

(B) डायाफ्राम

(C) कॉपर-T’ एवं लूप

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

113. सर्जिकल विधि द्वारा फैलोपिअन नलिका को अवरुद्ध करना क्या कहलाता है?

(A) पुरुष नसबन्दी

(B) स्त्री नसबन्दी

(C) MTP

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

114. लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करने वाले हॉर्मोन को क्या कहते हैं?

(A) प्रोजेस्टेरॉन

(B) एस्ट्रोजेन

(C) टेस्टोस्टेरॉन

(D) वृद्धि हॉर्मोन

उत्तर-(C)

115. मानव में दोनों ओर की अंडवाहिकाएँ संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना बनाती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) मलाशय

(D) शुक्राशय

उत्तर-(B)

116. इनमें कौन शुक्राणुओं का संग्रह-स्थान है जहाँ शुक्राणु परिपक्व तथा सक्रिय होकर निषेचन योग्य बनते हैं?

(A) वृषण

(B) शुक्र-जनन नलिकाएँ

(C) अधिवृषण

(D) शुक्र वाहिका

उत्तर -(C)

117. जनसंख्य नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक सर्जिकल विधि है-

(A) कॉपर-T

(B) स्त्री नसबंदी

(C) लूप

(D) पुरुष नसबंदी

उत्तर -(B)

118. परिणवा फियन फॉलिकिल से अंडाणु उत्सर्जन की क्रिया क्या कहलाती है?

(A) अंडोत्सर्ग

(B) निषेचन

(C) कॉपस ल्यूटियम

(D) संगलन

उत्तर-(A)

119. जीवों में जनन की वह सार्थक विधि जिसके द्वारा अधिक विभिन्नता उत्पन्न होने की संभावना रहती है उसे क्या कहते हैं?

(A) अलैंगिक जनन

(B) ऊतक संवर्धन

(C) लैंगिक जनन

(D) पुनर्जनन

उत्तर- (C)

120. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक कारक यांत्रिक विधि है-

(A) कंडोम

(B) टयूबेकटोमी

(C) वेसेक्टोमी

(D) कॉपर-T

उत्तर-(D)

121. अंडोत्सर्ग के बाद परिपक्व ग्रैफियन फॉलिकिल किसमें परिवर्तित जाती है?

(A) कॉप्रस ल्यूटियम

(B) कॉप्रस एल्बिकेन्स

(C) कॉप्रस कैलोसम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

122. जनसंख्या नियंत्रण हेतु भारत में कारगर सरकारी योजना का नाम है?

(A) पुरुष नसबन्दी

(B) MTP

(C) परिवार नियोजन

(D) स्त्री नसबन्दी

उत्तर-(C)

123. निम्नलिखित विशेषताओं में कौन अलैंगिक जनन के लिए सही नहीं है?

(A) युग्मकों का निर्माण

(B) सिर्फ एक व्यष्टि का होना

(C) निषेचन का नहीं होना

(D) ज्यादा संख्या में एवं शीघ्रता से संतानों उत्पत्ति

उत्तर-(A)

124. अलैंगिक ‘जनन की विशेषता है-

(A) जीवों के सिर्फ एक व्यक्ति की भागीदारी

(B) जनकों एवं संतति में आनुवंशिक दृष्टिकोण से समानता

(C) इनमें युग्मकों का. अभाव होना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

125. लैंगिक-जनन की सार्थकता है-

(A) युग्मकों के बनने में अर्द्धसूत्री विभाजन
का होना

(B) दो विभिन्न जीवों में प्राप्त DNA की विभिन्नताओं का संयोजन होना

(C) जीवों में विविधता उत्पन्न होना एवं जैव विकास में सहायक होना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

126. अलैंगिक जनन में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है?

(A) अर्धसूत्री कोशिका-विभाजन

(B) समसूत्री कोशिका-विभाजन

(C) असमसूत्री कोशिका-विभाजन

(D) (B) एवं (C) दोनों

उत्तर-(D)

127. लैंगिक जनन के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) दो विभिन्न जीवों से प्राप्त DNA समाहित
नहीं होते

(B) प्रत्येक पीढ़ी में DNA की मात्रा दोगुनी हो जाती है

(C) संतति पीढ़ी में जनक जीवों के DNA का बिलगाव होता है

(D) संतति में गुणसूत्रों की संख्या एवं DNA की मात्रा पुनर्स्थापित हो जाती है

उत्तर-(D)

128. निम्नलिखित में क्या होता है जब मानव में अंडे का निषेचन नहीं होता?

(A) गर्भाशय की अंत:भित्ति पुनः मांसल एवं स्पंजी हो जाती है

(B) गर्भाशय की अंत:भित्ति की परत धीरे-धीरे टूटकर योनिमार्ग द्वारा निष्कासित होती है

(C) रजोधर्म की क्रिया होती है

(D) इनमें (B) एवं (C) दोनों क्रियाएँ सम्पन्न
होती हैं

उत्तर-(D)

129. राइजोपस नामक कवक में बीजाणु जनन विधि से अलैंगिक जनन होता है-

(A) सूखे की स्थिति में

(B) वातावरण का तापमान अधिक होने पर

(C) उच्च अम्लीय या क्षारीय वातावरण में

(D) इनमें से सभी स्थिति में

उत्तर-(D)

10th Biology Objective Question Chapter 3 Part 2 Class 10 Biology objective question in Hindi pdf जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ जीव विज्ञान की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Biology Objective Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download