10th Physics Objective Question Chapter 3

10th Physics Objective Question Chapter 3

10th Physics Objective Question Chapter 3 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़भौतिक विज्ञान आपदा की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Physics Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. प्रतिरोध का सूत्र होता है-

(A) R = I / V

(B) R = V × I

(C) R = V/ I

(D) R = I /V

उत्तर-(C)

2. किलोवाट घंटा (KWh) मात्रक है

(A) विद्युत धारा का

(B) समय का

(C) विद्युत ऊर्जा का

(D) विद्युत शक्ति का

उत्तर-(D)

3. किसी चालक की वैद्युत प्रतिरोधकत्ता निर्भर करती है –

(A) चालक की लम्बाई पर

(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर

(C) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

4. आवेश का S.I मात्रक होता है

(A) वोल्ट

(B) ओम

(C) जूल

(D) कूलम्ब

उत्तर-(C)

5. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?

(A) वॉट

(B) वॉट/घंटा

(C) यूनिट

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

6. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है।

(A) V = I / R

(B) V= R / I

(C) V= IR

(D) V=IR -2

उत्तर-(C)

7. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजन प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध-

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

8. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करना हे –

(A) चालक की लम्बाई पर

(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर

(C) चालक के तापमान पर

(D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

उत्तर-(D)

9. R प्रतिरोध वाले प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर V और प्रतिरोधक से होकर प्रवाहित होनेवाली धारा I के बीच में किस युक्ति का सम्बन्ध्र होता है?

(A) V x I = R

(B) V x R = I

(C) V/ I = R

(D) I / V = R

उत्तर-(C)

10. एक ऐमीटर का परिसर ( Range ) 0.3 ऐम्पीवर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों ( Divirions) की संख्या 30 है , तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least stant) है।

(A) 100 A

(B) 10 A

(C) 0.1A

(D) 0.01 A

उत्तर-(A)

11. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विद्युत विभवान्तर विकसित करती है ?

(A) 0.5 to 1.0 V

(B) 2.0 to 2.5 V

(C) 3.0 to 4.5 V

(D) 4.5 to 6.0 V

उत्तर-(A)

12. निम्नलिखित में से कौन वियत विभवान्तर का S.I मात्रक है ?
अथवा, भवान्नर का S.I मात्रक क्या होता है?

(A) जूल

(B) वाट

(C) एम्पियर

(D) वोल्ट

उत्तर-(D)

13. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृति है।

(A) 50 Hz

(B) 60 Hz

(C) 70 Hz

(D) 80 Hz

उत्तर-(A)

14. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0 V और 1 V के बीच 20 विभाजन चिन्ह है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है?

(A) 0.5 V

(B) 0.05 V

(C) 0.005 V

(D) 0.0005 V

उत्तर – (B)

15. विद्युत वन का तन्तु किस धातु का बना होता है?

(A) लोहा

(B) टंगस्टन

(C) ताँबा

(D) सोना

उत्तर-(B)

16. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) बढ़ता-घटता नहीं है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

17. विद्युत प्राइस का मानक

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) वाट

उत्तर-(D)

18. बैटरी से किस प्रकार की धारा पाप्त होती है ?

(A) दिष्ट

(B) प्रत्यावर्ती

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

19. विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है –

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) वाट

उत्तर-(C)

20. किसी विद्युत बल्ब से 220 V पर 1 A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?

(A) 55 Ohm

(B) 110 Ohm

(C) 220 Ohm

(D) 440 Ohm

उत्तर-(C)

21. 1 वोल्ट कहलाता है-

(A) जूल/सेकेण्ड

(B) जूल/कूलॉम्ब

(C) जूल/ऐम्पियर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

22. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?

(A) सल्फर

(B) प्लास्टिक

(C) आयोडीन

(D) ग्रेफाइट

उत्तर-(D)

23. विभवान्तर का मात्रक होता है?

(A) वाट

(B) एम्पियर

(C) वोल्ट

(D) ओम

उत्तर-(C)

24. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं-

(A) परमाणु

(B) आयन

(C) प्रोटॉन

(D) इलेक्ट्रॉन

उत्तर-(D)

25.100W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा-

(A) 0.1 ऐम्पियर

(B) 0.4 ऐम्पियर

(C)2.5 ऐम्पियर

(D) 10 ऐम्पियर

उत्तर-(B)

26. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचलित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?

(A) 100 W

(B) 75W

(C) 50 W

(D) 25w

उत्तर-(D)

27. 100 W – 220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?

(A)900 OM

(B)484 OM

(C) 220 OM

(D) 100 OM

उत्तर-(B)

28. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

(A)20 OM

(B) 20/3 OM

(C) 30 OM

(D) 10 OM

उत्तर-(C)

29. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है-

(A) 6 J

(B) 24 J

(C) 14 J

(D) 10 J

उत्तर-(B)

30. ओम के नियम का गणितीय रूप है-

(A) I = VR

(B) I = V / R

(C) I = R / V

(D) I = V+R

उत्तर-(B)

31. 1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा-

(A) 1 एम्पियर

(B)2 एम्पियर

(C)4 एम्पियर

(D) 6 एम्पियर

उत्तर-(B)

32. ओम का नियम है-

(A) V = IR

(B) V = I / R

(C) V = I

(D) V = I-2R

उत्तर-(A)

33. सेल के विद्युतवाहक बल का मात्रक होता है-

(A) ओम

(B) वोल्ट

(C) एम्पियर

(D) कूलम्ब

उत्तर-(B)

34. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है। इसका अल्पतमांक है-

(A) 0.1A

(B) 0.01A

(C) 0.2A

(D) 0.02A

उत्तर-(A)

35. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है?

(A) विभवांतर

(B) धारा

(C) ताप

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

36. 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

(A) 1 ओम

(B) 2 ओम

(D) 3 ओम

(D) 6 ओम

उत्तर-(D)

37. किसी चालक से 2 मिनट तक 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होने पर आवेश का मान होगा?

(A) 100 कूलॉम

(B) 120 कूलॉम

(C) 140 कूलॉम

(D) 160 कूलॉम

उत्तर-(B)

38. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है-

(A) ऐमीटर

(B) वोल्टमीटर

(C) गैल्वेनोमीटर

(D) प्लग कुंजी

उत्तर-(B)

39. 1,2, और 3 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 12 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाय तो परिपथ में धारा का पान होगा?

(A) 1 ऐम्पियर

(B) 2 ऐम्पियर

(C) 3 ऐम्पियर

(D) 4 ऐम्पियर

उत्तर-(B)

40. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो R/R’ अनुपात का मान क्या है?

(A) 1/25

(B) 1/5

(C) 5

(D) 25

उत्तर-(D)

41. विद्युत-धारा की प्रबलता का SI मात्रक है-

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) जूल

उत्तर-(A)

42. निम्नांकित में विद्युत-धारा की प्रबलता का S.I मात्रक है-

(A) वोल्ट

(B) ऐम्पियर

(C) ओम

(D) कूलॉम

उत्तर – (B)

43. चालक के अन्दर इलेक्ट्रॉन की गति होती है-

(A) समरूप

(B) त्वरित

(C) अपसरित

(D) अवमंदित

उत्तर-(C)

44. कुल प्रवाहित विद्युत की मात्रा को कहते हैं?

(A) आवेश

(B) धारा

(C) विभवांतर

(D) प्रतिरोध

उत्तर-(A)

45. विभव का मात्रक है –

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) वाट

उत्तर-(B)

46. वोल्ट ऐम्पियर प्रदर्शित करता है

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) वाट

उत्तर-(C)

47. वाट-घंटा मात्रक है-

(A) आवेश का

(B) धारा का

(C) शक्ति का

(D) ऊर्जा का

उत्तर-(D)

48. 50 W, 250 V चिह्नित विद्युत बल्ब में प्रवाहित धारा होगी-

(A) 0.2A

(B) 2 A

(C) 2.5 A

(D) 5 A

उत्तर-(A)

49. वोल्ट (V) बराबर होता है-

(A) C /J

(B) J/C

(C) J/A

(D) A/J

उत्तर-(B)

50. 100 W , 220 V चिह्नित विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध होगा –

(Α) 22 Ω

(Β) 44 Ω

(C) 484 Ω

(D) 121 Ω

उत्तर – (C)

51. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है, तो उत्पन्न ऊष्मा होगी-

(A) आधी

(B) दुगुनी

(C) चौगुनी

(D) स्थिर

उत्तर-(B)

52. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत-ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, कहा जाता है-

(A) धारा

(B) विभवांतर

(C) प्रतिरोध

(D) शक्ति

उत्तर-(C)

53. दो प्रतिरोधों A = 2 52 तथा B 40 के समानांतर परिपथ से समान विद्युत-धारा प्रवाहित होती है। A तथा B में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात है-

(A) 2 : 1

(B) 1 : 2

(C) 4 : 1

(D) 1 : 4

उत्तर-(B)

54. विद्युत हीटर में तार की कुंडली के लिए किस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है?

(A) नाइक्रोम

(B) टंगस्टन

(C) ताँबा

(D) जस्ता

उत्तर – (A)

55. R प्रतिरोध के एक तार को 10 भागों में काटकर इन भागों को समांतरक्रम में जोड़ दिया जाता है। संयोग का प्रतिरोध हो जाएगा-

(A) 0.1 R

(B) 0.01 R

(C) 1.0 R

(D) 100 R

उत्तर-(B)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Physics Objective Question Chapter 3 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ भौतिक विज्ञान की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Physics Objective Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download