10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 7 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 7 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 7 (अर्थशास्त्र) सोशल साइंस कक्षा 10 अर्थशास्त्र अध्याय 1 सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़  Class 10 Economics Chapter 7 important questions in Hindi Class 10 Economics Chapter 7 Extra Questions and Answers in Hindi Important Questions of Economics Class 10 Chapter 7 Class 10 Economics Chapter 7 Important Questions PDF download  Class 10 Economics Chapter 7 very short Questions and Answers CBSE Class 10 Economics Important Questions PDF Resources and development Class 10 important Questions and Answers Resources and development Class 10 Important Questions pdf download

प्रश्न 1. उपभोक्ता के शोषण के कौन-कौन से तरीकें हैं? [2019A]
अथवा, उपभोक्ता शोषण के किन्हीं चार कारणों की विवेचना कीजिए? [M.Q., Set-V: 2011]

उत्तर-उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण निम्न हैं
(1) उपभोक्ताओं की अज्ञानता ही उनके शोषण का प्रमुख कारण है।
(ii) उपभोक्ताओं में आपस में एकजुटता नहीं हैं। अर्थात् उपभोक्ता बिखरे हुए हैं। इनका अपना कोई मंच नहीं है।
(ii) उपभोक्तओं को अपने अधिकारों का ज्ञान ही नहीं है अर्थात् वह अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं है, इसलिए ही उनका शोषण होता है
(iv) उपभोक्ताओं को अधिकतम खुदरा मूय से अधिक राशि लेकर माल बेचा जाता है। यह भी शोषण का एक प्रमुख कारण है

प्रश्न 2. उपभोक्ता के कर्तव्यों के बारे में लिखें [2016C,2011A]
अथवा, उपभोक्ता के रूप में बाजार में उनके कुछ कर्त्तव्यों का वर्णन करें

उत्तर- उपभोक्ता को निम्न कर्त्तव्यों को ध्यान में रखना आवश्यक है
(1) उपभोक्ताओं को क्रय-विक्रय की जानेवाली वस्तुओं के व्यावसायिक पक्षों के साथ ही सुरक्षा एवं स्वास्थ्य आदि पर उनके प्रभावों की जानकारी होनी चाहिए।
(ii) जहाँ कहीं भी संभव हो, खरीदे गए सामान या सेवा की रसीद अवश्य लेनी चाहिए।
(iii) अनेक स्थानों पर सरकार अथवा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपभोक्ता संघों की स्थापना की गई है। उपभोक्ताओं को उनके कार्यकलाप में रुचि लेनी चाहिए।
(iv) उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग भी करना चाहिए ।

प्रश्न 3. उपभोक्ता कौन है ? संक्षेप में बताएँ।

उत्तर–व्यक्ति जब वस्तुएँ एवं सेवाएँ अपने प्रयोग के लिए खरीदता है, तब वह “उपभोक्ता” कहलाता है । खरीददार की अनुमति से ऐसी वस्तुओं और सेवाओं का प्रयोग करनेवाला ही उपभोक्ता है। व्यवसाय जगत में उपभोक्ता का स्थान महत्वपूर्ण होता है। महात्मा गाँधी ने बाजार उपभोक्ता के महत्व के बारे में कहा था “ग्राहक हमारी दुकान में आनेवाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। वह हम पर निर्भर नहीं हम उनपर निर्भर हैं।”

प्रश्न 4. कुछ ऐसे कारकों की चर्चा करें जिससे उपभोक्ता का शोषण होता है। [2015C, TBQ]

उत्तर-उपभोक्ता शोषण के निम्नलिखित कारक हैं.
(i) मिलावट की समस्या महँगी वस्तुओं में मिलावट करके उसे ऊँचे दर पर बेच देना । इस प्रकार उपभोक्ता का शोषण होता है।
(ii) कम तौलने द्वारा वस्तुओं के माप में भी हेरा-फेरी करके उपभोक्ता का शोषण किया जाता है।
(iii) कम गुणवत्ता वाली उपभोक्ता को धोखे से कम गुणवत्ता वाली वस्तु देकर शोषण करना ।
(iv) ऊँची कीमत द्वारा ऊँची कीमत वसूल करके भी उपभोक्ता का शोषण किया जाता है
(v) डुप्लीकेट वस्तुएँ सही कंपनी का डुप्लीकेट वस्तुएँ प्रदान करके उपभोक्ता का शोषण होता है।

प्रश्न 5. आप किसी खाद्य पदार्थ संबंधी वस्तुओं को खरीदते समय कौन-कौन से मुख्य बातों का ध्यान रखेंगे? बिन्दुवार लिखें I

उत्तर–किसी भी खाद्य पदार्थ संबंधी वस्तु को खरीदते समय उस वस्तु की पूर्ण जानकारी आवश्यक होती है जैसे-वस्तु का ग्रुप, मात्रा, वस्तु बनाने में प्रयुक्त तत्व आदि का प्रभाव जानना आवश्यक होता है। वस्तु उपयोग में खराब वस्तु निकलने पर उसका प्रयोग उपभोक्ता केन्द्र पर
की जा सकती है तथा उचित शिकायत दर्ज कराकर मुआवजा प्राप्त किया जा सकता है।

प्रश्न 6. उपभोक्ता जागरण हेतु विभिन्न नारों को लिखें।

उत्तर-उपभोक्ता जागरण हेतु विभिन्न नारे निम्नलिखित
(i) सतर्क उपभोक्ता ही सुरक्षित उपभोक्ता है।
(ii) ग्राहक सावधान ।
अपने अधिकारों को पहचानो ।
(iv) जागो ग्राहक जागो ।
(४) उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों की रक्षा करो।

प्रश्न 7. उपभोक्ता संगठन की बेबसाइट क्या है।

उत्तर- www.cuts international organisation.

प्रश्न 8. ऐसे दो संस्थाओं के नाम लिखें जो. उपभोग के अधिकार को संरक्षित करती है।

उत्तर-(i) मानवाधिकार आयोग, (i) सूचना आयोग ।

प्रश्न 9. उपभोक्ता की मुख्य समस्या क्या है ?

उत्तर माल सेवा की घटिया किस्म तथा जानकारी का अभाव ही उपभोक्ता की मुख्य समस्या है।

प्रश्न 10. उपभोक्ता का जागरुक होना क्यों आवश्यक है?

उत्तर उपभोक्ता अपने अधिकारों को जान सके तथा शोषण से बचे इसलिए इनका जागरुक होना जरूरी है।

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Economics Short Question Chapter 7 Class 10 Economics Chapter 7 important questions in Hindi Class 10 Economics Chapter 7 Extra Questions and Answers in Hindi Important Questions of Economics Class 10 Chapter 7 Class 10 Economics Chapter 7 Important Questions PDF download  Class 10 Economics Chapter 7 very short Questions and Answers Very short Extra Questions for Class 10 Economics Chapter 7 Class 10 Economics Extra Questions Class 10 Economics Chapter 10 one mark Questions CBSE Class 10 Economics Important Questions PDF Resources and development Class 10 important Questions and Answers Resources and development Class 10 Important Questions pdf download