10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Subjective (Short) Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र) सोशल साइंस कक्षा 10 अर्थशास्त्र अध्याय 1 सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़  Class 10 Economics Chapter 5 important questions in Hindi Class 10 Economics Chapter 5 Extra Questions and Answers in Hindi Important Questions of Economics Class 10 Chapter 5 Class 10 Economics Chapter 5 Important Questions PDF download  Class 10 Economics Chapter 5 very short Questions and Answers CBSE Class 10 Economics Important Questions PDF Resources and development Class 10 important Questions and Answers Resources and development Class 10 Important Questions pdf download

प्रश्न 1. आर्थिक संरचनाएँ का क्या महत्त्व है ? [2019A)
अथवा, आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्त्व है ? [2015A]

उत्तर— भारत में बुनियादी सुविधाएँ को विकसित करने का परंपरा के तौर पर सरकार का ही पूरा दायित्व था। इसी कारण 1991 के बाद आर्थिक सुधारों के दौर में निजी क्षेत्र में भी स्वयं एवं सरकार के साथ संयुक्त भागीदारी कर आधारभूत संरचना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । आज संयुक्त रूप से आधारभूत संरचना में निवेश हो रहा है तथा इसकी स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है । परन्तु खासकर आर्थिक दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत पिछड़े राज्यों में तो बहुत ही कम बुनियादी सुविधाओं का विकास हो पाया है।

प्रश्न 2. आधारभूत संरचना किसे कहते हैं? [2018A, 2016A, 2013C]

उत्तर-आधारभूत संरचना एक ऐसी सुविधा है जो देश के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। बेहतर बुनियादी सुविधाएँ ही आर्थिक विकास को बेहतर बना सकती है।

प्रश्न 3. बाह्य स्रोती (Out Sourcing) किसे कहते हैं?

उत्तर -जब बहुराष्ट्रीय कम्पनियों या अन्य कम्पनियाँ अपने लिए सम्बन्धिता नियमित स्वयं अपनी कम्पनी की बजाए किसी विदेशी या बाहरी स्रोती अथवा संस्था से प्राप्त करती है, यह स्थिति बाह्य स्रोती कही जाती है। सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रसार से ऐसी गतिविधियाँ अत्यधिक महत्वपूर्ण और विशिष्ट आर्थिक गतिविधियाँ बन गयी हैं।
दूरसंचार, यातायात, स्वास्थ्य, स्वरोजगार तथा अन्य गैर सरकारी सेवाएँ आती हैं। सेवा क्षेत्र का सहत्व रोजगार प्राप्ति में काफी है। सेवा क्षेत्र का विस्तार जितना ही ज्यादा होगा रोजगार के अवसर उतना ही बढ़ेगा।

प्रश्न 4. सरकारी सेवा किसे कहते हैं ? [M.Q., Set-IV : 2011, TBQ]

उत्तर–जब देश या राज्य की सरकार काम के बदले वेतन देते हैं और इनसे विभिन्न क्षेत्रों में काम लेते हैं, तो इसे सरकारी सेवा की सूची में रखा जाता है । सरकारी सेवा के कुछ व्यापक क्षेत्र का उदाहरण इस प्रकार है । सैन्य सेवा, शिक्षा सेवा, स्वास्थ्य सेवा, अभियंत्रण सेवा, वित्त सेवा आदि ।

प्रश्न 5. ‘रोजगार’ और ‘सेवा’ में क्या संबंध है?
[M. Q., Set-IV : 2011, TBQ]

उत्तर—रोजगार एवं सेवा का अर्थ इन बातों से है जब व्यक्ति अपने परिश्रम एवं शिक्षा के आधार पर जीविकोपार्जन के लिए धन एकत्रित करता है जब इस धन को पूँजी के रूप में व्यवहार किया जाता है और उत्पादन के क्षेत्र में निवेश किया जाता है तो सेवा उत्पन्न होता है। अतः रोजगार एवं सेवा क्षेत्र एक-दूसरे के परस्पर हैं।

प्रश्न 6. गैर-सरकारी सेवा किसे कहते हैं ? [TBQ]

उत्तर—जब सरकार अपने द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से लोगों तक पहुँचाने का कार्य करती है अथवा लोग अपनी प्रयास से ऐसी सेवाओं के सृजन से लाभान्वित होते हैं। उन्हें गैर सरकारी सेवा के अन्तर्गत रखा जाता है।

प्रश्न 7. सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से जुड़े पांच सेवा क्षेत्र को बतलाएँ।

उत्तर—वस्तुतः सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रसार से काफी महत्वपूर्ण और विशिष्ट आर्थिक गतिविधियाँ बन गई है। भारत में होटल व्यापार परिवहन अथवा यातायात एवं संवाद वाहन सेवाएँ काफी तेजी से बढ़ी है। इनमें भी टेलीफोन विशेषकर मोबाइल फोन का सर्वाधिक योगदान रहा है ।

प्रश्न 8. मंदी का असर भारत में क्यों पड़ा ?

उत्तर–भारत पर इसका असर कम पड़ा क्योंकि यहाँ की पूँजी बाजार काफी मजबूत अवस्था में अभी है। यहाँ के इंजीनियर आज भी बाह्य स्रोतों में लगे हुए हैं। खासकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र काफी मजबूत है और पूरे विश्व में हमारे इंजीनियर का स्थान अव्वल है। हमारा आधारभूत संरचना कमजोर होने के बाद भी वर्तमान मंदी का असर भारत पर नहीं पड़ा।

प्रश्न 9. वैश्वीकरण का प्रभार सेवा क्षेत्र पर क्या पड़ा?

उत्तर—वैश्वीकरण के कारण लोगों को आर्थिक विकास क्षेत्र के खासकर सेवा क्षेत्र का लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिलने लगा। लोगों को दूसरे राष्ट्र में जाकर वैश्वीकरण रोजगार करने का खुला अधिकार प्राप्त हो गया । आलोचकों के अनुसार से श्रम बाजार में श्रमिक संगठनों की भूमिका नगण्य हो जायेगी और आम लोग विकास के क्षेत्र में केवल मूक दर्शक ही रह जायेंगे। धीरे-धीरे यह मान्यता लोगों के मत में बदलाव आ रहा है और लोग उदारवादी इन नीतियों के लाभ समझने लगे हैं।

प्रश्न 10. सेवा क्षेत्र का विकास क्यों हुआ?

उत्तर-सेवा क्षेत्र का विकास कृषि एवं उद्योग में पाई जाने वाली अनिश्चितता के कारण हुआ।

प्रश्न 11. नागरिक सेवाएँ क्या हैं ?

उत्तर—सामाजिक चेतना, सफाई, सामाजिक मान्यता का सम्मान नागरिक सेवाओं के अन्तर्गत आता है।

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Economics Short Question Chapter 5 Class 10 Economics Chapter 5 important questions in Hindi Class 10 Economics Chapter 5 Extra Questions and Answers in Hindi Important Questions of Economics Class 10 Chapter 5 Class 10 Economics Chapter 5 Important Questions PDF download  Class 10 Economics Chapter 5 very short Questions and Answers Very short Extra Questions for Class 10 Economics Chapter 5 Class 10 Economics Extra Questions Class 10 Economics Chapter 10 one mark Questions CBSE Class 10 Economics Important Questions PDF Resources and development Class 10 important Questions and Answers Resources and development Class 10 Important Questions pdf download