10th Economics Objective Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 5 (अर्थशास्त्र) Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 5 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है? [2019C]

(A) हार्डवेयर

(B) डिस्क

(C) सॉफ्टवेयर

(D) लैपटॉप

उत्तर-(C)

2. नरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है? (2019A)

(A) 100 दिनों के लिए

(B) 125 दिनों के लिए

(C) 150 दिनों के लिए

(D) 200 दिनों के लिए

उत्तर-(A)

3. निम्न में से कौन बिमारू राज्य है? [20194]

(A) बिहार

(B) मध्यप्रदेश

(C) उड़िसा

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

4. कौन बिमारू (BIMARU) राज्य नहीं है?

(A) बिहार

(B) उड़ीसा

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(C)

5. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा

(B) कृषि

(C) उद्योग

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

6. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) विद्युत

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

7 . भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है? [2012]

(A) दो

(B) चार

(C) छः

(D) आठ

उत्तर-(A)

8. बिहार एक राज्य है?

(A) उद्योग प्रधान

(B) पशुपालन प्रधान

(C) खनिज प्रधान

(D) कृषि प्रधान

उत्तर-(D)

9. मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक नहीं है-

(A) भोजन

(B) वस्त्र

(C) शिक्षा

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D)

10. आर्थिक विकास का दूसरा क्षेत्र है-

(A) कृषि क्षेत्र

(B) उद्योग क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) शिक्षा क्षेत्र

उत्तर-(A)

11. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?

(A) कृषि क्षेत्र

(B) विज्ञान क्षेत्र

(C) शिक्षा क्षेत्र

(D) सेवा क्षेत्र

उत्तर-(D)

12. कौन-सी सेवा सरकारी है?

(A) शिक्षा सेवा

(B) बैंकिंग सेवा

(C) यातायात सेवा

(D) स्वास्थ्य सेवा

उत्तर-(B)

13. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है ?

(A) सैन्य सेवा

(B) वित्त सेवा

(C) मॉल सेवा

(D) रेल सेवा

उत्तर-(C)

14. जनसंख्या का लगभग कृषि क्षेत्र पर हिस्सा है-

(A) 67%

(B) 77%

(C) 68%

(D) 87%

उत्तर-(D)

15. हमारे देश में सर्व शिक्षा अभियान प्रारंभ हुआ था-

(A) 2001 में

(B) 2003 में

(C) 2005 में

(D) 2010 में

उत्तर-(A)

16. आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है-

(A) वित्त

(B) ऊर्जा

(C) संचार

(D) शिक्षा

उत्तर-(D)

17. भारत का पहला टेलीविजन केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था?

(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली

(D) चेन्नई

उत्तर-(C)

18. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है?

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) बेगलूरु

(D) चेन्नई

उत्तर-(C)

19. भारत की परिवहन सेवाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?

(A) सड़कें

(B) रेलवे

(C) जहाजरानी

(D) नागर विमान

उत्तर-(B)

20. सेवा क्षेत्र के विकास के लिए किसका विकास अधिक आवश्यक है?

(A) प्राकृतिक संसाधनों का

(B) भौतिक संसाधनों का

(C) मानवीय संसाधनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

21. ग्रामीण सड़कों का निर्माण किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है?

(A) राष्ट्रपति सड़क योजना

(B) प्रधानमंत्री सड़क योजना

(C) मुख्यमंत्री सड़क योजना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

22. विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता

(A) कृषि क्षेत्र में

(B) औद्योगिक क्षेत्र में

(C) सेवा क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

23. मानवीय पूँजी निर्माण के मुख्य घटक हैं-

(A) स्वास्थ्य सेवाएँ

(B) आवास

(C) शिक्षा एवं प्रशिक्षण

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)

24. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) इनमें से तीनों

उत्तर-(C)

25. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है-

(A) परिवहन सेवाओं द्वारा

(B) संचार सेवाओं द्वारा

(C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा

(D) इनमें से सभी के द्वारा

उत्तर-(D)

26. विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है?

(A) कृषि क्षेत्र

(B) औद्योगिक क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

27. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?

(A) समाचार-पत्र

(B) टेलीफोन

(C) टेलीविजन

(D) ये सभी

उत्तर-(D)

28. विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है?

(A) कृषि क्षेत्र

(B) औद्योगिक क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

29. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है?

(A) कम्प्यूटर हार्डवेयर

(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

30. एक अर्थव्यवस्था की आधार का निर्माण होता है-

(A) कृषि द्वारा

(B) उद्योगों द्वारा

(C) सेवाओं द्वारा

(D) इनमें तीनों ही

उत्तर-(C)

31. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र है-

(A) कृषि क्षेत्र

(B) उद्योग क्षेत्र

(C) विज्ञान क्षेत्र

(D) सेवा क्षेत्र

उत्तर-(D)

32. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है?

(A) प्रारंभिक शिक्षा

(B) माध्यमिक शिक्षा

(C) उच्च शिक्षा

(D) तकनीकी शिक्षा

उत्तर-(A)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Economics Objective Question Chapter 5 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 5 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download