10th Economics Objective Question Chapter 4 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 4 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 4 (अर्थशास्त्र) Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 4 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है-12019C)

(A) देशी बैंकर

(B) महाजन

(C) व्यापारी

(D) सहकारी बैंक

उत्तर (B)

2. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?

(A) 14

(B) 19

(C) 20

(D) 27

उत्तर-(B)

3. निम्नांकित में संस्थागत वित्त का साधन कौन है? [2019]

(A) महाजन

(B) साहूकार

(C) व्यावसायिक बैंक

(D) व्यापारी

उत्तर (C)

4. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(A) 1966 ई.

(B) 1980 ई.

(C) 1969 ई०

(D) 1975 ई.

उत्तर (C)

5 .भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(D) बंगलौर

(C) पटना

उत्तर- (A)

6. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर (A)

7. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है ?

(A) सेठ-साहूकार

(B) रिश्तेदार

(C) व्यावसायिक बैंक

(D) महाजन

उत्तर (C)

8. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?

(A) 1934

(B) 1935

(C) 1948

(D) 1951

उत्तर (B)

9. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ? [2012]

(A) 1904

(B) 1905

(C) 1907

(D) 1920

उत्तर (A)

10. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है-

(A) 190

(B) 192

(C) 199

(D) 196

उत्तर (D)

11. राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है ?

(A) 50

(B) 75

(C) 35

(D) 25

उत्तर (D)

12. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी?

(A) 1929 ई०

(B) 1919 ई०

(C) 1918 ई०

(D) 1914 ई.

उत्तर (B)

13. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है?

(A) कृषक महाजन

(B) प्राथमिक कृषि साख समिति

(C) भूमि विकास बैंक

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर (C)

14. किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहा जाता है?

(A) कोलकाता

(B) चेन्नई

(C) दिल्ली

(D) मुम्बई

उत्तर- (D)

15. बिहार में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है?

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 25

उत्तर (A)

16. हमारे राज्य में कार्यरत् केन्द्रीय सहकारी बैंकों की संख्या है-

(A) 15

(B) 20

(C) 25

(D) 30

उत्तर (C)

17. मैक्लेगन समिति बनाई गई-

(A) 1911 में

(B) 1914 में

(C) 1915 में

(D) 1916 में

उत्तर (B)

18. अभी देश में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है-

(A) 180

(B) 185

(C) 192

(D) 196

उत्तर (D)

19. प्रारंभिक कृषि साख समितियाँ किसके लिए ऋण प्रदान करती है?

(A) कृषि

(B) व्यापार

(C) उद्योग

(D) परिवहन

उत्तर (A)

20. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है-

(A) साख-मुद्रा का नियंत्रण

(B) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन

(C) सरकार का बैंकर

(D) ये सभी

उत्तर-(D)

21. भारत में सहकारिता को प्रान्तीय विषय बनाया गया-

(A) 1912 ई.

(B) 1919 ई.

(C) 1929 ई.

(D) 1951 ई.

उत्तर- (B)

22. व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता-

(A) चालू जमा

(B) संचयी जमा

(C) स्थायी जमा

(D) अग्रिम जमा

उत्तर-(D)

23. भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते हैं?

(A) अल्पकालीन ऋण

(B) मध्यकालीन ऋण

(C) दीर्घकालीन ऋण

(D) ये सभी

उत्तर (C)

24. संगठित बैंकिंग प्रणाली के अन्तर्गत आते हैं-

(A) केन्द्रीय बैंक

(B) वित्त बैंक

(C) वाणिज्य बैंक

(D) सहकारी बैंक

उत्तर-(B)

25. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला प्रमुख साधन है-

(A) देशी बैंकर

(B) व्यावसायिक बैंक

(C) सहकारी बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A)

26. बिहार के वित्त के संस्थागत स्रोतों में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?

(A) सहकारी बैंक

(B) व्यावसायिक बैंक

(C) राजकीय संस्थाएँ

(D) राष्ट्रीय संस्थाएँ

उत्तर-(B)

27. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई-

(A) 1952 ई०

(B) 1962 ई.

(C) 1972 ई.

(D) 1982 ई.

उत्तर-(D)

28. शेयर बाजार की नियामक संस्था है-

(A) SIDBI

(B) SEBI

(D) RBI

(D) STOCK EXCHANGE

उत्तर (B)

29. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है-

(A) व्यक्तियों को

(B) व्यावसायिक संस्थाओं को

(C) सरकार को

(D) इनमें से सभी को

उत्तर-(D)

30. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी समितियाँ

(C) महाजन

(D) व्यापारी

उत्तर- (A)

31. बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है

(A) सहकारी बैंक द्वारा

(B) वाणिज्य बैंक द्वारा

(C) केन्द्रीय बैंक द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

32. भारतीय पूँजी बाजार का अंग नहीं है-

(A) प्रतिभूति बाजार

(B) औद्योगिक बाजार

(C) विकास वित्त संस्थान

(D) भारतीय मुद्रा बाजार

उत्तर-(C)

33. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी साख समितियाँ

(C) बीमा कम्पनियाँ

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D)

34. भारत में सहकारिता का प्रारंभ हुआ-

(A) 1901 ई०

(B) 1904 ई०

(C) 1912 ई.

(D) 1915 ई.

उत्तर-(B)

35. बैंक का कार्य नहीं है।

(A) लॉकर सुविधा

(B) स्वयं सहायता समूह बनाना

(C) नगद साख

(D) क्रेडिट कार्ड

उत्तर (D)

36. कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है-

(A) महाजन

(B) प्राथमिक कृषि-साख समिति

(C) भूमि विकास बैंक

(D) व्यावसायिक बैंक

उत्तर-(C)

37. गैर-संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ नहीं है-

(A) सहकारी बैंक

(B) महाजन

(C) केन्द्रीय बैंक

(D) रिश्तेदार

उत्तर- (A)

38. भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है-

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी बैंक

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(D) रिजर्व बैंक

उत्तर-(D)

39. राज्य में सूक्ष्म वित्त कार्य करती है-

(A) गरीब तबके के लिए

(B) सामान्य वर्ग के लिए

(C) व्यापारिक वर्ग के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

40. यह उत्पादक कार्यों के लिए अल्पकालीन ऋण देती है-

(A) सहकारी बैंक

(B) प्राथमिक सहकारी समिति

(C) व्यापारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Economics Objective Question Chapter 4 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 4 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download