10th Economics Objective Question Chapter 2 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 2 (अर्थशास्त्र)

10th Economics Objective Question Chapter 2 (अर्थशास्त्र) Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है-

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

उत्तर-(C)

2. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) चंडीगढ़

(C) हरियाणा

(D) गोवा

उत्तर-(D)

3. बिहार के किस जिले का प्रति-व्यक्ति आय सर्वाधिक है?

(A) पटना

(B) गया

(C) शिवहर

(D) नालंदा

उत्तर- (A)

4. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था?

(A) 1868 ई०

(B) 1968 ई.

(C) 1878 ई०

(D) 1998 ई.

उत्तर-(A)

5. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है? [2017A]

(A) आय कर

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

6. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रतिव्यक्ति आय है-[2014A, TBO]

(A) 22,553 रुपये

(B) 25,494 रुपये

(C) 6,610 रुपये

(D) 54,850 रुपये

उत्तर-(B)

7. उत्पादन एवं आय गणनां विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है-

(A) सहज

(B) वैज्ञानिक

(C) व्यवहारिक

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

8.. बिहार में प्रति-व्यक्ति गरीबी में गुजर रही है-

(A) 41.4%

(B) 42.3%

(C) 51.4%

(D) 61.4%

उत्तर-(A)

9. कार्यों के बदले में जो पारिश्रमिक मिलता है, उसे कहते हैं-

(A) व्यय

(B) आय

(C) पूँजी

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

10. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम

(A) नालन्दा

(B) रोहतास

(C) सीवान

(D) शिवहर

उत्तर-(D)

11. योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है-

(A) 3.5%

(B) 4.2%

(C) 6.5%

(D) 7%

उत्तर-(B)

12. Y=C+I फार्मूले को बताया है-

(A) प्रो० केन्स

(B) प्रो० फिशर

(C) प्रो० मार्शल

(D) प्रो० पीगू

उत्तर-(A)

13. बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का मुख्य अंग है-

(A) निर्माण

(B) कृषि

(C) परिवहन

(D) व्यापार

उत्तर-(B)

14. वर्ष 2005-06 में निम्नांकित में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय अपेक्षाकृत अधिक थी?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) उड़ीसा

(D) उत्तरप्रदेश

उत्तर-(A)

15. “वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपभोग किया जाता है।” राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी है?

(A) मार्शल ने

(B) फिशर ने

(C) पीगू ने

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

16. राष्ट्रीय गणना का आयाम नहीं है-

(A) सकल घरेलू उत्पादन

(B) सकल राष्ट्रीय उत्पादन

(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन

(D) मौद्रिक उत्पादन

उत्तर-(D)

17. निम्नलिखित में कौन-सा विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है ?

(A) 22,553 रुपये

(B) 25,494 रुपये

(C) 6,610 रुपये

(D) 54,850 रुपये

उत्तर-(B)

18. राष्ट्रीय आय का अर्थ है-

(A) सरकार की आय

(B) सार्वजनिक उपक्रमों की आय

(C) पारिवारिक आय

(D) उत्पादन के साधनों की आय

उत्तर-(D)

19. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है

(A) कृषि क्षेत्र का

(B) औद्योगिक क्षेत्र का

(C) सेवा क्षेत्र का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

20. राष्ट्रीय आय जाना जाता है-

(A) आय गणना विधि

(B) उत्पादन गणना विधि

(C) व्यावसायिक गणना विधि

(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

उत्तर-(D)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Economics Objective Question Chapter 2 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ अर्थशास्त्र की कक्षा 10 अध्याय 2 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download