10th Civics Objective Question Chapter 5

10th Civics Objective Question Chapter 5

10th Civics Objective Question Chapter 5 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf नागरिकशास्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ नागरिकशास्र की कक्षा 10 अध्याय 5 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)

1. “लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है

(A) जॉर्ज वाशिंगटन

(B) अब्राहम लिंकन

(C) अरस्तू

(D) लॉर्ड ब्राइस

उत्तर-(B)

2. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है-

(A) नागरिकों की उदासीनता पर

(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर

(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर

(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर

उत्तर-(C)

3. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है? [2019A]

(A) 61

(B) 63

(C) 35

(D) 67

उत्तर-(C)

4. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है-

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद

उत्तर-(D)

5. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी- [2012A]

(A) 10%

(B) 15%

(C) 33%

(D) 50%

उत्तर-(A)

6. नेपाल में कितने साल पुराने राजशाही को खत्म कर लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित किया गया है ?

(A) 250 साल

(B) 500 साल

(C) 240 साल

(D) 340 साल

उत्तर-(C)

7. नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या है, लगभग-

(A) 90 करोड़

(B) 71 करोड़

(C) 75 करोड़

(D) 95 करोड़

उत्तर-(B)

8. पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ किस देश के मांओवादी नेता हैं ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) नेपाल

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

9. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी है-

(A) 4.9%

(B) 10.86%

(C) 12.04%

(D) 15.08%

उत्तर-(B)

10. 14वीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही-

(A) 6.51%

(B) 15%

(C) 11.06%

(D) 10%

उत्तर-(A)

11. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है?

(A) 15

(B) 59

(C) 50

(D) 10

उत्तर-(B)

12. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौती नहीं है?

(A) आतंकवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) देशप्रेम

(D) परिवारवाद

उत्तर-(C)

13.भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं ?

(A) एक

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच उत्तर

उत्तर-(B)

14. विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) फ्रांस

उत्तर-(C)

15. किस देश के राष्ट्रवादी नेता आंग सांग सू की को 15 वर्षों से नजरबंद कर रखा गया है?

(A) घाना

(B) म्यांमार

(C) तिब्बत

(D) मैक्सिको

उत्तर-(B)

16. प्रत्यक्ष लोकतंत्र स्थापित करनेवाला देश स्विट्जरलैण्ड में महिलाओं को मताधिकार मिला-

(A) 1965 में

(B) 1961 में

(C) 1971 में

(D) 1981 में

उत्तर-(C)

17. निम्नांकित में किस देश के समक्ष लोकतंत्र को माओवादियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) पोलैण्ड

(D) मोरक्को

उत्तर-(B)

18. किस देश के संविधान निर्माताओं में से एक अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने कहा था कि “कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता
जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम?

(A) इंगलैंड

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) सोवियत रूस

उत्तर-(C)

19. लोकतांत्रिक सुधार मुख्यतः करते हैं-

(A) जनता

(B) संसद

(C) बहुमत पार्टी

(D) राजनीतिक दल

उत्तर-(D)

20. दुनिया के कितने हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था नहीं है?

(A) आधे हिस्से

(B) एक चौथाई

(C) दो तिहाई

(D) एक तिहाई

उत्तर-(B)

21. जल संकट किस देश में लोकतांत्रिक चुनौतियों के रूप में उभरी?

(A) म्यांमार

(B) अफगानिस्तान

(C) घाना

(D) बोलिविया

उत्तर-(D)

22. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौती है?

(A) राष्ट्रीय विकास

(B) देशप्रेम

(C) जातिवाद

(D) पंचायती राज

उत्तर-(C)

23. लोकतंत्र के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है-

(A) आर्थिक समानता

(B) राजनीतिक जागरूकता

(C) लोकतंत्र की आस्था

(D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद

उत्तर-(D)

24. निम्नांकित में किस देश की महिलाएँ आज भी मताधिकार से वंचित है?

(A) ब्रिटेन

(B) स्विट्ज़रलैण्ड

(C) सऊदी अरब

(D) श्रीलंका

उत्तर-(C)

25. नये विश्व सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मतदाताओं की संख्या है-

(A) करीब 71 करोड

(B) करीब 65 करोड़

(C) करीब 51 करोड़

(D) करीब 61 करोड़

उत्तर-(A)

26. क्षेत्रवाद की भावना का दुष्परिणाम होता है-

(A) राष्ट्रीय एकता

(B) अपने क्षेत्र के प्रति विशेष अभिरुचि

(C) अलगाववाद

(D) विधि का शासन

उत्तर-(C)

27. किस देश के संविधान निर्माताओं में से एक अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने कहा था कि “कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम?

(A) इंगलैंड

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) सोवियत रूस

उत्तर-(C)

28. लोकतांत्रिक सुधार मुख्यतः करते हैं-

(A) जनता

(B) संसद

(C) बहुमत पार्टी

(D) राजनीतिक दल

उत्तर-(D)

29. दुनिया के कितने हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था नहीं है?

(A) आधे हिस्से

(B) एक चौथाई

(C) दो तिहाई

(D) एक तिहाई

उत्तर-(B)

30. जल संकट किस देश में लोकतांत्रिक चुनौतियों के रूप में उभरी?

(A) म्यांमार

(B) अफगानिस्तान

(C) घाना

(D) बोलिविया

उत्तर-(D)

31. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौती है?

(A) राष्ट्रीय विकास

(B) देशप्रेम

(C) जातिवाद

(D) पंचायती राज

उत्तर-(C)

32. लोकतंत्र के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है-

(A) आर्थिक समानता

(B) राजनीतिक जागरूकता

(C) लोकतंत्र की आस्था

(D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद

उत्तर-(D)

33. निम्नांकित में किस देश की महिलाएँ आज भी मताधिकार से वंचित है?

(A) ब्रिटेन

(D) श्रीलंका

(B) स्विट्ज़रलैण्ड

(C) सऊदी अरब

उत्तर-(C)

34. नये विश्व सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मतदाताओं की संख्या है-

(A) करीब 71 करोड

(B) करीब 65 करोड़

(C) करीब 51 करोड़

(D) करीब 61 करोड़

उत्तर-(A)

35. क्षेत्रवाद की भावना का दुष्परिणाम होता है-

(A) राष्ट्रीय एकता

(B) अपने क्षेत्र के प्रति विशेष अभिरुचि

(C) अलगाववाद

(D) विधि का शासन

उत्तर-(C)

36. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है

(A) गरीबों को हटाना

(B) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना

(C) बूथ कब्जा करना

(D) सूचना तंत्र पर नियंत्रण करना

उत्तर-(B)

37. 15वीं लोकसभा के गठन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने सरकार बनाने के लिए निम्नांकित में से किस दल को शामिल किया?

(A) लोक जनशक्ति पार्टी

(B) राष्ट्रीय जनता दल

(C) जनता दल (यूनाइटेड)

(D) तृणमूल काँग्रेस

उत्तर- (D)

38. दक्षिण अफ्रीका में लोकतंत्र की कौन-सी चुनौती मुँह बाए खड़ी है?

(A) वयस्क मताधिकार की माँग

(B) चुनाव की माँग

(C) गोरे लोगों को दी गई रियासतें वापस लेने की माँग

(D) लोकतंत्र की माँग

उत्तर-(C)

39. निम्नांकित में किस कारक पर लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है?

(A) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर

(B) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर

(C) नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी जाति के हितों की रक्षा करने पर

(D) नागरिकों की उदासीनता पर

उत्तर-(B)

40. निम्न में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौतियों से मेल नहीं खाता है?

(A) भारत में बहुसंख्यकों के हितों की रक्षा

(B) श्रीलंका में तमिल हितों की रक्षा

(C) दक्षिण अफ्रीका में गोरे अल्पसंख्यकों को दी गई सुविधाएँ वापस लेने की माँग

(D) सऊदी अरब की महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबन्ध

उत्तर-(A)

41. निम्नांकित में कौन-सी चुनौतियों का लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था को सामना करना पड़ता है?

(A) मौलिक आधार बनाने की चुनौती

(B) मौलिक अधिकारों के विस्तार की चुनौती

(C) मौलिक अधिकारों को सशक्त बनाने की
चुनौती

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Civics Objective Question Chapter 5 Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf नागरिकशास्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ नागरिकशास्र की कक्षा 10 अध्याय 5 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download