10th Geography Question Objective Chapter 4 (भूगोल) (vvi Objective)

10th Geography Question Objective Chapter 4 (भूगोल) (vvi Objective)

10th Geography  Objective Question Chapter 4 (भूगोल) (vvi Objective) कक्षा 10 अध्याय 4 question and Answer Class 10th Social Science  Hindi pdf  सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़  2020-2021  hindi pdf download (All Chapter vvi Objective Question pdf) (NCERT Question Answer in Hindi)

1. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है- (VVI QUESTION)

(A) कबूतर

(B) हंस

(C) मयूर

(D) तोता

उत्तर-(C)

2. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ? [2018A, 2016A, 2013C, TBQ ]

(A) 15

(B).20

(C) 20

(D) 5

उत्तर-(D)

3. वन. संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है- [2018A, TBO ]

(A) 4 वर्गों में

(B) 3 वर्गों में

(C) 5 वर्गों में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

4. एफ० ए० ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार धा? [2018A, TBO ]

(A) 6 अरब हेक्टेयर पर

(B)4 अरब हेक्टेयर पर

(C) 8 अरब हेक्टेयर पर

(D)5 अरब हेक्टेयर पर

उत्तर-(B)

5. संविधान की धारा 21 का संबंध है- [2018A,TBQ ]

(A) मृदा संरक्षण

(B) वन्य, जीव और वनस्पतियों का संरक्षण

(C) जल संसाधन संरक्षण

(D) खनिज सम्पदा संरक्षण

उत्तर-(B)

6. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है? [2016C, M. Q., Set-V: 2011, TBO ]

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) उत्तरप्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(D)

7. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था? [2011C, 2011A, TBO ]

(A) 25

(B) 19.27

(C) 20

(D):20.60

उत्तर-(B)

8. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत ही में पाया जाता है ?

(A) घड़ियाल

(B) डॉल्फिन

(C) ह्वेल

(D) कछुआ

उत्तर-(B)

9. वन्य जीव बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? [M.Q., Set-I : 2011]

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1954.

(D) 1951

उत्तर-(B)

10. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है?

(A) 75

(B) 80.05

(C) 90.03

(D) 60.11

उत्तर-(D)

11. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि

(A) 30,000

(B) 26,200

(C) 25,200

(D) 35,500

उत्तर-(B)

12. टेक्सोल का उपयोग होता है-

(A) टी० बी० में

(B) एड्स में

(C) कैंसर में

(D) मलेरिया में

उत्तर-(C)

13. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण 1968 में कौन-सा कनवेंशन हुआ था ?

(A) अफ्रीकी कनवेंशन

(B) वेटलैंड्स कनवेंशन

(C) विश्व आपदा कनवेंशन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

14. मैंग्रोव्स का सबसे अधिक विस्तार है-

(A) अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में

(B) सुन्दरवन में,

(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में

(D) पूर्वोत्तर राज्य में

उत्तर-(B)

15. वन रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है-

(A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में

(B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में

(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

16. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?

(A) 11

(B) 22

(D) 99

उत्तर-(D)

17. वनस्पतियों की कितनी प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा है?

(A) 15

(B) 150

(C) 1,500

(D) 15,000

उत्तर-(C)

18. वन नीति के प्रमुख उद्देश्य कितने हैं?

(A) 6

(B)3

(C)8

(D) 11

उत्तर-(A)

19. भारत में मुख्य रूप से कितने प्रकार के वन मिलते हैं?

(A)3

(B)4

(C)5

(D) 7

उत्तर-(c)

20. वन्य प्राणियों के कितने वर्ग हैं?

(A) 2

(B)5

(C)3

(D) 7

उत्तर-(B)

21. स्तनधारियों की कितनी प्रजातियाँ विनाश के कगार पर है?

(A) 44

(B) 33

(C) 79

(D) 13

उत्तर-(c)

22. देश में कुल कितने जैव-आरक्षण क्षेत्र विकसित हैं?

(A) 11

(B)9

(C)3

(D) 15

उत्तर-( D)

23. भारत की राष्ट्रीय वन नीतियाँ इनमें से किस वर्ष नहीं घोषित की गई?

(A) 1894

(B) 1952

(C) 1977

(D) 1988

उत्तर-(c)

24. पक्षियों की कितनी प्रजातियाँ विनाश के कगार पर हैं?

(A) 44

(B) 79

(C) 15

(D) 3

उत्तर-(A)

25. रेल लाइनों के नीचे स्लीपर बनाने में किस लकड़ी का उपयोग किया जाता है?

(A) रोजवुड

(B) देवदार

(C) सानवुड

(D) महोगनी

उत्तर-(C)

26. बाँस किस प्रकार के वन में पाए जाते हैं?

(A) सदाबहार

(B) पतझड़

(C) डेल्टाई

(D) कँटीले

उत्तर-(B)

27. इनमें कौन उभयचर जीव नहीं है?

(A) घड़ियाल

(B) कछुआ

(C) मेढ़क

(D) चूहा

उत्तर-(D)

28. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?

(B) भालू

(C) बाघ

उत्तर-(C)

29. ‘वनराज’ किसे कहा जाता है?

(A) शेर

(B) भालु

(C) बाघ

उत्तर-(A)

30. बलूत किस वन की विशेषता है?

(A) पर्णपाती

(B) पर्वतीय

(C) कँटीले

(D) डेल्टाई

उत्तर-(B)

31. गरोन, केवड़ा और मैंग्रोव किस वन के वृक्ष हैं?

(A) पर्वतीय

(B) कँटीले

(C) डेल्टाई

(D) पतझड़

उत्तर-(C)

32. ‘हरड़-बहेड़ा’ किस वन से प्राप्त किया जाता है?

(A) पतझड़

(B) सदाबहार

(C) डेल्टाई

(D) पर्वतीय

उत्तर-(A)

33. शहतूत और साल किस प्रकार के वन की वनस्पतियाँ हैं?

(A) सदाबहार

(B) पतझड़

(C) कँटीले

(D) पर्वतीय

उत्तर-(B)

34. चंदन के वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान

(C) आंध्रप्रदेश

(D) केरल 

उत्तर-(A)

35. प्लाईवुड का निर्माण किस देश से शुरू हुआ?

(A) रूस

(C) जर्मनी

(D) ब्रिटेन

उत्तर-(C)

36. भारतीय वनों से प्राप्त उत्पादों को कितने वर्गों में रखा जाता है?

(A) एक

(B) दो

( c ) तीन

(D) चार

उत्तर-(B)

37. निम्नलिखित कौन जीव संकटग्रस्त प्रजाति नहीं है?

(A ) शेर

(B) मगरमच्छ

(C) भालू

(D) काला हिरण

उत्तर-(C)

38. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तराखंड

(D) कर्नाटक

उत्तर-(A)

39. ‘गजराज’ किसे कहा जाता है?

(C) हाथी

उत्तर-(C)

40. गुजरात के गिर वन में कौन जानवर मिलता है?

(A) सिंह

(B) तेंदुआ 

(C) चीता

उत्तर-(A)

41. निम्नांकित किस जीव के संरक्षण की आवश्यकता है?

(A) गाय

(C) गधा

(D) गिलहरी

उत्तर-(C)

42. किस पेड़ की छाल से कॉर्क बनाया जाता है?

(A) ओक

(B) आम

(C) जामुन

उत्तर-(A)

43. टैनिन किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) देवदार

(B) ताड़

(C) नारियल

(D) मैग्रोव

उत्तर-(D)

44. इनमें कौन मांसाहारी जीव नहीं है?

(A) सिंह

(B) भेड़िया

(C) भालू

(D) जंगली बकरा

उत्तर-(B)

45. चिकनी और चमकदार सतह के सामान किस लकड़ी से बनते हैं?

(A) रोजवुड

(B) देवदार

(C) महोगनी

(D) पाइन

उत्तर-(D)

46. इनमें कौन हमारे देश से लुप्त हो चुका है?

(A) चीता

(B) हनुमान

(C) गैंडा

(D) तेंदुआ

उत्तर-(A)

47. इनमें कौन शाकाहारी नहीं है?

(B) भेड़िया

(C) हिरण

(D) बारहसिंगा

उत्तर-(B)

48. किस पेड़,की लकड़ी बहुत कड़ी होती है?

(A) देवदार

(B) हेमलॉक

(C) सागवान

(D) बलूत

उत्तर-(C)

49. फर्नीचर बनाने में किसकी लकड़ी प्रयोग में नहीं लाई जाती है?

(A) चीड़

(B) महोगनी

(C) रोजवुड

(D) पाइन

उत्तर-(A)

50. एबॉनी किस प्रकार के वन का वृक्षं हैं?

(A) शुष्क

(B) डेल्टाई

(C) चिरहरित

(D) पतझड़

उत्तर-(C)

51. आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण वन कौन है?

(A) डेल्टाई

(B) सदाबहार

(C) शुष्क

(D) पतझड़

उत्तर-(D)

52. झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) सदाबहार

(B) पतझड़

(C) शुष्क

(D) डेल्टाई

उत्तर-(B)

53. पर्यावरण की दृष्टि से मैदानी प्रदेश के कितने भू-भाग पर वन का फैसला होना चाहिए

(A) 33%

(B) 60%

(C) 20%

(D) 43%

उत्तर-(C)

54. संकटग्रस्त प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की बैठक हेग नगर में किस वर्ष आयोजित की गई थी?

(A) 2005

(B) 2007

(C) 2009

(D) 2003

उत्तर-(B)

55. पर्वतों के कितने भू-भाग पर वन का विस्तार पर्यावरण की दृष्टि से होना चाहिए?

(A) 33%

(B) 20%

(C) 60%

(D) 43%

उत्तर-(C)

56. इनमें कौन दुर्लभ प्रजाति है?

(A) पांडा

(B) रेगिस्तानी लोमड़ी

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

57. इनमें कौन दुर्लभ प्रजाति नहीं है?

(A) मिथुन

(B) पांडा

(C) हॉर्नबिल

(D) रेगिस्तानी लोमड़ी

उत्तर-(A)

58. वन किस प्रकार की संपत्ति है?

(A) नवीकरणीय

(B) राष्ट्रीय

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) सभी गलत

उत्तर-(C)

59. किस वनस्पति से कैसर की औषधियाँ तैयार की जा रही है?

(A) हिमालयन गेहूँ

(B) हिमालयन यव

(C) हिमालयन चावल

(D) हिमालयन तिलहन

उत्तर-(B)

60. सदाबहार वन भारत के किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(A) दक्षिण-पूर्व

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण

61. प्राचीनकाल में किसकी टहनियों से धनुष बनाए जाते थे?

(A) देवदार

(B) सागवान

(C) हिमालयन यव

(D) पीपल

उत्तर-(C)

62. भारत का पहला जैव-आरक्षण क्षेत्र विकसित किया गया?

(A) नीलगिरी

(B) शिवालिक

(C) पंचमढ़ी

(D) अन्नामलाई

उत्तर-(A)

63. पर्वतीय वन कितनी ऊँचाईयों पर पाया जाता है?

(A) 1,000-2,000 मीटर

(B) 200-700 मीटर

(C) 1,500-2,000 मीटर

(D) 1,500-3,000 मीटर

उत्तर-(D)

64. पूर्वी तट पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) डेल्टाई वन

(B) शुष्क वन

(C) पतझड़ वन

(D) कोणधारी वन

उत्तर-(A)

65. भारत की लगभग कितनी भूमि पर वनों का विस्तार है?

(A) 6.6 लाख हेक्टेयर

(B) 6.7 करोड़ हेक्टेयर

(C) 3.4 लाख हेक्टेयर

(D) 5.3 करोड़ हेक्टेयर

उत्तर-(B)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Geography  Objective Chapter 4 भूगोल कक्षा 10 अध्याय 4 question and Answer Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ इतिहास की कक्षा 10 अध्याय 4 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download 10th Geography  Objective Question Chapter 4 (भूगोल) (vvi Objective) 10th Geography  Objective Question Chapter 4 (भूगोल) (vvi Objective)