10th Geography Objective Question Chapter 6 (भूगोल) (vvi Objective)

10th Geography Objective Question Chapter 6 (भूगोल) (vvi Objective)

10th Geography  Objective Question Chapter 6 (भूगोल) (vvi Objective) कक्षा 10 अध्याय 6 question and Answer Class 10th Social Science  Hindi pdf  सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़  2020-2021  hindi pdf download (All Chapter vvi Objective Question pdf) (NCERT Question Answer in Hindi)

1. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है? [2019C]

(A) मथुरा

(C) डिगबोई

(B) बरौनी

(D) गुवाहाटी

उत्तर-(C)

2. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है [20194,2015A,2013C)

(A) डिगबोई

(B) झरिया

(C) घाटशीला

(D) जादूगोड़ा

उत्तर (D)

3. इनमें से कौन-सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है-

(A) प्राकृतिक गैस

(B) पेट्रोलियम

(C) विद्युत

(D) कोयला

उत्तर-(C)

4 . भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ [2018A, M. Q., Set-IV : 2015]

(A) असम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मेघालय

उत्तर-(C)

5. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ? [2018A]

(A) एंथासाइट

(B) पीट

(C) लिग्नाइट

(D) बिटुमिनस

उत्तर-(A)

6. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया
[B.M.2018, M. Q., Set-IV : 2016,M. Q., Set-III : 2015, 2011A]

(A) कलपक्कम

(B) नरोरा

(C) राणाप्रताप सागर

(D) तारापुर

उत्तर-(D)

7. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

(A) यूरेनियम

(B) पेट्रोलियम

(C) कोयला

(D) चूना-पत्थर

उत्तर-(B)

8. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्त्रोत है- [B.M. 2018]

(A) कोयला

(B) विद्युत

(C) पेट्रोलियम

(D) सौर-ऊर्जा

उत्तर—(D)

9. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है?
[2015C, M. Q., Set-I: 2015]

(A) असम

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

उत्तर-(A)

10. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा साधन है ?

(A) मानवकृत

(B) पुनःपूर्तियोग्य

( C) अजैव

(D) अचक्रीय

उत्तर-(B)

11. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में है ? [M. Q., Set-I : 2011]

(A) मध्यप्रदेश

(B) गुजरात

(C) छत्तीसगढ़

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-(D)

12. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?

(A) जल

(C) कोयला

(D) पवन

उत्तर-(C)

13. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है-

(A) गया

(C) समस्तीपुर

(D) कटिहार

उत्तर-(B)

14. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(A) मथुरा

(B) बरौनी

(C) डिगबोई

(D) गुवाहाटी

उत्तर-(C)

15. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है-

(A) तंगभद्रा

(B) शारवती

(C) चंबल

(D) हीराकुण्ड

उत्तर-(A)

16. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है-

(A) छत्तीसगढ़

(B) झारखण्ड

(C) उड़ीसा

(D) प. बंगाल

उत्तर-(B)

17. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) नर्मदा

(B) झेलम

(C) सतलज

(D) व्यास

उत्तर-(C)

18. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था-

(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व

(B) 20 लाख वर्ष पूर्व

(C) 20 हजार वर्ष पूर्व

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

19. इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र है?

(A) उकाई

(B) मसानजोर

(C) कोरबा

(D) कोयना

उत्तर-(C)

20. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी-घाटी परियोजना है

(A) शरावती

(B) तुंगभद्रा

(C) चंबल

(D) हीराकुड

उत्तर-(B)

21. इनमें कहाँ प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?

(A) छत्तीसगढ़

(B) कर्नाटक

(C) त्रिपुरा

(D) मध्यप्रदेश

उत्तर-(C)

22. इनमें कहाँ तापविद्युत केंद्र है?

(A) गया

(B) बरौनी

(C) कटिहार

(D) मैथन

उत्तर-(B)

23. बिटुमिनस कोयला में कार्बन की उपस्थिति कितनी होती है?

(A) 40-50%

(B) 50-60%

(C) 60-80%

(D) 80-90%

उत्तर-(C)

24. इनमें कौन परमाणु ऊर्जा उत्पादक केंद्र नहीं है?

(A) तारापुर

(B) कैंगा

(c) नरोरा

(D) ओबरा

उत्तर-(D)

25. ‘भारतीय तेल लिमिटेड’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1961

(B) 1971

(C) 1981

(D) 1991

उत्तर-(C)

26. देश का पहला जलविद्युत उत्पादक केंद्र कौन है?

(A) मैथन

(B) शरावती

(C) मेटूर

(D) शिवसमुद्रम

उत्तर-(D)

27. टिहरी परियोजना किस राज्य में है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) केरल

(C) उत्तराखंड

(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर-(C)

28. पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?

(A) आग्नेय

(B) परतदार

(C) रूपांतरित

(D) कायांतारत

उत्तर-(B)

29. इनमें कौन जलविद्युत शक्ति उत्पादक केंद्र है?

(A) विंध्याचल

(B) दादरी

(C) इडिक्की

(D) पतरातू

उत्तर-(C)

30. इनमें कौन कोयला की श्रेणी नहीं है?

(A) ऐंथासाइट

(B) सिडेराइट

(C) बिटुमिनस

(D) पीट

उत्तर-(B)

31. इनमें से कौन-सा खनिज केरल तट पर बालू के रूप में मिलता है?

(A) यूरेनियम

(B) कोयला

(C) थोरियम

(D) सोना

उत्तर-(C)

32. भारत में कुल कितने तापविद्युत उत्पादन केंद्र हैं?

(A) 325

(B)510

(C) 150

(D) 103

उत्तर-(A)

33. इनमें कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है?

(A) पवन

(C) कोयला

(D) जल

उत्तर-(C)

34. किसको शक्ति का स्थायी स्रोत माना जाता है?

(A) जल

(B) पवन

(C) कोयला

(D) गोबर गैस

उत्तर-(A)

35. निम्नांकित किस स्थान पर जलविद्युत उत्पादन केंद्र नहीं है?

(A) उकाई

(B) नरोरा

(C) पायकारा

(D) कोयना

उत्तर-(B)

36. इनमें कहाँ यूरेनियम पाया जाता है?

(A) जादूगोड़ा

(B) झरियां

(C) घाटशिला

(D) मयूरभंज

उत्तर-(A)

37. कोकिंग कोयला किससे बनाया जाता है?

(A) ऐंथासाइट

(B) बिटुमिनस

(C) पीट

(D) लिग्नाइट

उत्तर-(B)

38. नेवेली कोयला क्षेत्र में किस किस्म का कोयला मिलता है?

(A) ऐंथासाइट

(B) बिटुमिनस

(C) लिग्नाइट

(D) पीट

उत्तर-(C)

39. इनमें कौन पवन ऊर्जा से संबंधित है?

(A) लांबा

(B) पंचेत

( C) कैगा

(D) मणिकरण

उत्तर-(A)

40. टर्शियरीकालीन कोयला किस किस्म का होता है?

(A) ऐंथासाइट

(B) बिटुमिनस

(C) पीट

(D) लिग्नाइट

उत्तर-(D)

41. इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है?

(A) कोयला

(B) पवन

(C) पेट्रोलियम

(D) परमाणु-खनिज

उत्तर-(B)

42. असम में उत्पादित तेल साफ होने के लिए कहाँ भेजा जाता है?

(A) बरौनी

(B) कोयली

(C) डिगबोई

(D) मथुरा

उत्तर-(C)

43. इनमें कौन आणविक शक्ति केंद्र है?

(A) कोयली

(B) चंद्रपुरा

(C) तिलैया

(D) नरोरा

उत्तर-( D)

44. निम्नांकित किस राज्य में पेट्रोलियम का विशाल भंडार है?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) असम

(D) तमिलनाडु

उत्तर-(C)

45. इनमें कौन ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्त्रोत है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोल

(C) जलविद्युत

(D) सौर ऊर्जा

उत्तर-(D)

46. “काला हीरा’ किसे कहा जाता है?

(A) ग्रेफाइट

(B) ग्रीस

(C) कोयला

(D) मोबिल

47. देश में खनिज तेल का पहला कुआँ कब खोदा गया?

(A) 1921

(B) 1933

(C) 1943

(D) 1951

उत्तर-(B)

48. ‘तातापानी’ किस ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है?

(A) भूतापीय

(B) पवन

(D) ज्वारीय

उत्तर-(A)

49. काकरापारा परमाणु विद्युतगृह किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

उत्तर-(B)

50. मुंबई हाई से तेल किस वर्ष पहली बार प्राप्त किया गया?

(A) 1933.

(B) 1953

(C) 1973

(D) 1983

उत्तर-(C)

51. इनमें कौन तेलशोधक कारखाना विश्व में सबसे बड़ा है?

(A) मथुरा

(C) चेन्नई

(D) जामनगर

उत्तर-(D)

52. भाखड़ा-नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(A) सतलज

(B) झेलम

(C) ब्यास

(D) नर्मदा

उत्तर-(A)

53. कलपक्कम किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

उत्तर- (D)

54. डिगबोई तेल-क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) असम

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर-(A)

55. इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र नहीं है?

(A) बोकारो

(B) पंचेत

(C) तालचर

(D) ओबरा

उत्तर-(B)

56. भारत में कोयले का कुल संचित भंडार कितना है?

(A) 2.53 अरब टन

(B)53 करोड़ टन

(C) 25 करोड़ टन

(D) “352 अरब टन

उत्तर-(A)

57. देश में तेल की खपत कितनी है?

(A) 10 लाख टन

(B) 10 करोड़ टन

(C) 3 करोड़ टन

(D) 30 करोड़ टन

उत्तर-( B)

58. भारत में खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन कितना है?

(A) 72 लाख टन्

(B) 7 करोड़ टन

(C) 3 करोड़ टन

(D) 9 करोड़ टन

उत्तर-(C)

59. भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) जलविद्युत

उत्तर-(A)

60. इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?

(B) पेट्रोलियम

(C) समुद्री ज्वार

(D) जलविद्युत

उत्तर-(C)

61. इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?

(B) पेट्रोलियम

(C) समुद्री ज्वार

(D) जलविद्युत

उत्तर-(C)

62. सिंगरेनी कोयला क्षेत्र कहाँ है?

(A) महाराष्ट्र

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

उत्तर-(B)

63. प्राकृतिक गैस का कुल संचित भंडार देश में कितना है?

(A) 313 अबर घन मीटर

(B) 729 करोड़ घन मीटर

(C) 700 अरब घन मीटर

(D) 514 करोड़ घन मीटर

उत्तर-(C)

64. 2000 में कोयला का उत्पादन देश में कितना हुआ?

(A) 30 करोड़ टन

(B) 31 लाख टन

(C) 13 करोड़ टन

(D) 13 लाख टन

उत्तर-(A)

65. मुम्बई हाई क्या है?

(A) एक ऊँची सड़क

(B) एक हवाई अड्डा

(C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र

(D) औद्योगिक केंद्र

उत्तर-(A)

N0

English Reader Section Objective

1.

January Night

2.

Allergy

3.

The Bet

4.

Quailty

5.

Sun & Moon

6.

Two Horizons

7.

Love Defiled

10th Geography  Objective Chapter 6 भूगोल कक्षा 10 अध्याय 6 question and Answer Class 10 Social Science objective question in Hindi pdf भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ इतिहास की कक्षा 10 अध्याय 6 सवाल जवाब Class 10th Social Science Objective Question 2020-2021 Class 10 social science objective question in hindi pdf download 10th Geography  Objective Question Chapter 6 (भूगोल) (vvi Objective) 10th Geography  Objective Question Chapter 6 (भूगोल) (vvi Objective)