Class 12th History Important Objective Question With solution Pdf

Class 12th History Important Objective Question With solution Pdf

1. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) लाला लाजपत राय

(D) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र

Ans- B

2. डांडी मार्च से किस आंदोलन की शुरुआत हुई ?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) असहयोग आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Ans- B

3. बिहार में चंपारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?

(A) 1905

(B) 1912

(C) 1917

(D) 1925

Ans- C

4. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ?

(A) 1928

(B) 1931

(C) 1935

(D) 1938

Ans- B

5. साइमन कमीशन कब भारत आया?

(A) 1920

(B) 1924

(C) 1928

(D) 1932

Ans- C

6. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है ?

(A) आगरा

(B) अजमेर

(C) विजयनगर

(D) दिल्ली

Ans- A

7. भक्ति आंदोलन का उत्तर भारत में आरंभ किसने किया?

(A) रामानन्द

(B) कबीर

(C) चैतन्य

(D) नानक

Ans- A

8. संत कबीर का जन्म कहाँ हआ धा?

(A) दिल्ली

(B) वाराणसी

(C) मथुरा

(D) हैदराबाद

Ans- B

9. भारत आने वाले पहले यूरोपीयन कौन थे?

(A) अंग्रेज

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच

Ans- C

10. प्लासी की लड़ाई कब हुई?

(A) 1600

(B) 1700

(C) 1757

(D) 1764

Ans- C

11. स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया?

(A) कार्नवालिस

(B) डफरिन

(C) हेस्टिंग्स

(D) ऑकलैंड

Ans- A

12. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी?

(A) अवध

(B) लखनऊ

(C) झाँसी

(D) मेरठ

Ans- C

13. वीर कुंवर सिंह कहाँ के रहनेवाले थे?

(A) कौनपुर

(B) जबलपुर

(C) जगदीशपुर

(D) झांसी

Ans- C

14. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन-आदालन कान था?

(A) नील आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) नमक आंदोलन

Ans- B

15. 1916 में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) रासबिहारी बोस

(B) अंबिका चरण मजूमदार

(C) भूपेन्द्रनाथ बोस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

16. विक्टोरिया टर्मिनस किस स्थापत्य शैली का उदाहरण है?

(A) नव गॉथिक

(B) इण्डो-सारासेनिक

(C) नव-शास्त्रीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

17. “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ?

(A) 1910

(B) 1911

(C) 1912

(D) 1913

Ans- B

18. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1753

(B) 1853

(C) 1885

(D) 1953

Ans- B

19. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारतवर्षे कब लौटे?

(A) 1910

(B) 1912

(C) 1915

(D) 1923

Ans- C

20. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1920

(B) 1923

(C) 1930

(D) 1933

Ans- C