12th History 20  VVI Objective Question In Hindi

12th History 20 VVI Objective Question In Hindi

1. भारतवर्ष किस वर्ष गणतन्त्र बना?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1957

Ans- B

2. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) सी० राजगोपालाचारी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) रेडक्लिफ

Ans- B

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1881

(B) 1885

(C) 1888

(D) 1890

Ans- B

4. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) माउण्टबेटन

(C) सी० राजगोपालाचारी

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Ans- D

5. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans- D

6. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?

(A) लौह युग

(B) ताम्र युग

(C) कांस्य युग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

7. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है :

(A) मृतकों का टोला

(B) महान का टोला

(C) जीवितों का टोला

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

8. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?

(A) लॉर्ड कर्जन

(B) अलेक्जेन्डर कनिंघम

(C) दयाराम साहनी

(D) लॉर्ड डलहौजी

Ans- B

9. हड़प्पा का उत्खनन किया था:

(A) जॉन मार्शल

(B) आर० डी० बनर्जी

(C) दयाराम साहनी

(D) एस० आर० राव

Ans- C

10. कालीबंगा कहाँ स्थित है ?

(A) सिन्ध

(B) बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans- D

11. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ टूथ’ किसकी आत्मकथा है ?

(A) टॉलस्टाय

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) महात्मा गाँधी

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ans- C

12. सर की उपाधि किसने वापस की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans- C

13. 1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है ?

(A) रॉलेट ऐक्ट

(B) मार्ले-मिण्टो सुधार ऐक्ट

(C) माण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(D) वर्नाक्यूलर ऐक्ट

Ans- C

14. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर

(A) 200

(B)225

(C)284

(D) 300

Ans- C

15. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे :

(A) पैथिक लारेन्स

(B) ए०बी० अलेक्जेन्डर

(C) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

(D) इनमें से सभी

Ans- D

16. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गयी थी?

(A) गंगा-यमुना-सरस्वती

(B) सोन-फल्गु-गंगा

(C) पुनपुन-गंडक-फल्गु

(D) गंगा-सोन-पुनपुन

Ans- D

17. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल के नाम से जाना जाता है ?

(A) मौर्यकाल

(B) गुप्तकाल

(C) मुगलकाल

(D) अंग्रेजों का काल

Ans- B

18. वेदों की संख्या कितनी है ?

(A)4

(B)5

(C)3

(D)8

Ans- A

19. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?

(A) बिन्दुसार

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) महेन्द्र

Ans- B

20. द्रौपदी किसकी पत्नी थी?

(A) भीम

(B) युधिष्ठिर

(C) अर्जुन

(D) इनमें से सभी

Ans- D