Class 12th History VVI Objective Question In Hindi 2022

Class 12th History VVI Objective Question In Hindi 2022

1. चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी?

(A) अशोक

(B) कालाशोक

(C) अजातशत्रु

(D) कनिष्क

Ans- D

2. बंगाल में भक्ति आंदोलन का प्रसार किस संत ने किया ?

(A) रामानन्द

(B) कबीर

(C) चैतन्य

(D) गुरु नानक

Ans- C

3. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है ?

(A) कबीर

(B) नानक

(C) रैदास

(D) मीरा

Ans- B

4. बीजक में किसका उपदेश संगृहीत है ?

(A) कबीर

(B) गुरु नानक

(C) चैतन्य

(D) रामानन्द

Ans- A

5. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ

Ans- B

6. “शेर-ए-पंजाब” के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) सैफुद्दीन किचलू

(D) लाला लाजपत राय

Ans- D

7. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था ?

(A) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी

(C) क्रांतिकारी मोर्चा

(B) आजाद हिन्द फौज

(D) फॉरवर्ड ब्लॉक

Ans- D

8. 14वम्बर किनका जन्म दिवस है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) लाल बहादुर शास्त्री

Ans- C

9. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?

(A) 1940

(B) 1942

(C) 1944

(D) 1946

Ans- D

10. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1885

(B) 1906

(C) 1915

(D) 1919

Ans- B

11. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है ?

(A) मौर्य

(B) गुप्त

(C) बहमनी

(D) विजयनगर

Ans- D

12. विजयनगर सम्राज्य की स्थापना कब हुई ?

(A) 1347

(B) 1325

(C) 1348

(D) 1336

Ans- D

13. “अमुक्तमाल्यादा” किसने लिखा था?

(A) हरिहर-1

(B) बुक्का-I

(C) देवराय-

(D) कृष्णदेवराय

Ans- D

14. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी :

(A) मुगल साम्राज्य से

(B) विजयनगर साम्राज्य से

(C) बहमनी साम्राज्य से

(D) दिल्ली सल्तनत से

Ans- B

15. अल-बरुनी किसके साथ भारत आया?

(A) तैमूर

(B) मुहम्मद गोरी

(C) गज़नी

(D) मुहम्मद-बिन-कासिम

Ans- C

16. बंगाल विभाजन कब हुआ?

(A) 1905

(B) 1906

(C) 1911

(D) 1914

Ans- A

17. ‘जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बालगंगाधर तिलक

(C) लालबहादुर शास्त्री

(D) भीमराव अम्बेडकर

Ans- C

18. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है?

(A) वन्दे मातरम्

(C) सारे जहाँ से अच्छा

(B) जन-गण-मन अधिनायक

(D) हिन्द देश का प्यारा झंडा

Ans- B

19. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) छपरा

(B) सिवान

(C) जीरादेई

(D) गोपालगंज

Ans- C

20. भारत का संविधान कब लागू हुआ?

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 20 नवंबर, 1949

(C) 20 नवंबर, 1950

(D) 20 जनवरी, 1949

Ans- A