10th Hindi Objective Question Chapter 7 (हिरोशिमा)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (हिरोशिमा)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (हिरोशिमा) अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यहआपके लिए उपयोगी होगा |  कक्षा 10 हिन्दी काव्यखंड (kavykhand) अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव अध्याय 7 पीडीएफ़ Class 10th Hindi (vvi Objective Question) 2022 pdf  All Subject Objective Subjective 

 

हिरोशिमा

1. द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम………. पर गिराया गया। [2019A]

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

उत्तर-(A)

2. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है- [2019A]

(A) कुमार ‘अज्ञेय

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(C) डॉ. हीरानंद ‘अज्ञेय

(D) वात्स्यायन कुमार ‘अज्ञेय’ दत्तर

उत्तर-(B)

3. अज्ञेय ने सूत्रपात किया- [2019A]

(A) मानवतावाद

(B) अतिवाद

(C) प्रयोगवाद

(D) समाजवाद

उत्तर-(C)

4. ‘तार-सप्तक’ का संपादन किया- [2019A]

(A) जयशंकर प्रसाद ने

(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश ने

(C) महादेवी वर्मा ने

(D) ‘अज्ञेय’ ने

उत्तर-(D)

5. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करनेवाली कविता है- [2019A]

(A) एक वृक्ष को हत्या

(B) अक्षर ज्ञान

(C) हिरोशिमा

(D) जनतंत्र का जन्म

उत्तर-(C)

6. ‘हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलनेवाला सूरज क्या है? [2018C]

(A) आग का गोला

(B) परमाणु बम

(C) मिसाइल

(D) रॉकेट

उत्तर-(B)

7. अज्ञेय का जन्म कब हुआ? [20184]

(A) 1910 ई.

(B) 1911 ई.

(C) 1912 ई.

(D) 1913 ई.

उत्तर-(B)

8.. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है? (2018A)

(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का

(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का

(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का

(D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का

उत्तर-(D)

9. ‘अज्ञेय’ का मूल निवास कहाँ था ?

(A) कारपुर

(B) मिर्जापुर

(C) प्रतापपुर

(D) राजापुर

उत्तर (A)

10. ‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है-

(A) भवंती

(B) अंतरा

(C) त्रिशंकु

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

11. ‘अज्ञेयजी’ की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?

(A) बनारस

(B) लखनऊ

(C) मुम्बई

(D) पटना

उत्तर-(B)

12. ‘चिंता’ अज्ञेय की किस प्रकार की रचना है ?

(A) काव्य

(B) कहानी

(C) निबंध

(D) नाटक

उत्तर-(A)

13. हिरोशिमा कहाँ अवस्थित है ?

(A) चीन में

(B) जर्मनी में

(C) नेपाल में

(D) जापान में

उत्तर-(D)

14. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामकः नगर पर अणुबम किसने गिराई ?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) इंग्लैण्ड

उत्तर-(A)

15. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा

(A) प्रगतिवाद

(B) छायावाद

(C) प्रयोगवाद

(D) हालावाद

उत्तर-(C)

16. ‘अज्ञेय’ का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कुशीनगर, उत्तरप्रदेश

(B) भोपाल, मध्यप्रदेश

(C) जयपुर, राजस्थान

(D) राजगृह, बिहार

उत्तर-(A)

17. हिरोशिमा कविता के कवि हैं-

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

18. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया-

(A) रूपांबरा

(B) पुष्करिणी

(C) तार सप्तक

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

19. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?

(A) नाटक

(B) उपन्यास

(C) प्रबंधकाव्य

(D) कहानी

उत्तर-(A)

20. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है ?

(A) खगोलीय पिण्ड

(B) प्रशसित व्यक्ति

(C) प्रचण्ड क्रोध

(D) अणुबम

उत्तर-(D)

21. ‘अज्ञेय’ की माता थी-

(A) दमयंती देवी

(B) व्यंती देवी

(C) धनवंती देवी

(D) कांती देवी

उत्तर-(B)

22. ‘अज्ञेय’ के पिता का नाम

(A) डॉ. कृत्यानन्द शास्त्री

(B) वात्सयायन शास्त्री

(C) सच्चिदानन्द शास्त्री

(D) डॉ॰ हीरानन्द शास्त्री

उत्तर-(D)

23. इनमें बहुभाषाविद् कौन थे ?

(A) पंतजी

(B) अज्ञेय

(C) यतीन्द्र मिश्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

24. कुछ क्षण का वह उदय-अस्त! इसमें कौन-सा अलंकार है ?

(A) उपमा

(13) रूपक

(C) संदेह

(D) विरोधाभास एवं विभावना

उत्तर-(D)

25, “हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?

(A) पूर्वी क्षितिज पर

(B) नगर के चौक पर

(C) पूर्वी दिशा में

(D) इनमें से कहीं नहीं

उत्तर-(B)

26. कवि अज्ञेय ने सूरज किसे कहा है ?

(A) सूर्य को

(B) बिजली को

(C) परमाणु बम को

(D) इनमें से किसी को नहीं

उत्तर-(C)

27. हरी घास पर क्षणभर’ के रचनाकार हैं-

(A) वीरेन डंगवाल

(B) अज्ञेय

(C) अनामिका

(D) जीवनानंद दास

उत्तर-(B)

28. ‘हिरोशिमा’ पाठ में वर्णित सूरज कहाँ से निकलता है ?

(A) अंतरिक्ष से

(B) जल से

(C) फटी मिट्टी से

(D) बादल से

उत्तर-(C)

29. कवि अज्ञेय का माना हुआ सूरज किस दिशा से निकलता है ?

(A) पूरब से

(B) दक्षिण से

(C) आकाश से

(D) नगर के बीचों बीच से

उत्तर-(D)

30. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की थी?

(A) इंटरमीडियट

(B) बी० ए० ऑनर्स

(C) एम० ए०

(D) पी-एच. डी.

उत्तर-(C)

 

31. ‘अज्ञेय’ का काव्य-संग्रह है-

(A) हरी घास पर क्षण भर

(B) कितनी नावों में कितनी बार

(C) आँगन के पार द्वार

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

32. ‘हिरोशिमा’ अज्ञेय की किस कविता संग्रह से लिया गया है ?

(A) सदानीरा से

(B) कितनी नावों में कितनी बार से

(C) आँगन के पार द्वार से

(D) छोड़ा हुआ रास्ता से

उत्तर-(A)

33. कौन-सी कृति अज्ञेय की है?

(A) निशीथ

(B) सुबह का तारा

(C) अरे यायावर रहेगा याद

(D) गुंजन

उत्तर-(C)

34. ‘शेखर: एक जीवनी’ अज्ञेय का प्रसिद्ध है-

(A) निबंध

(B) उपन्यास

(C) कहानी संग्रह

(D) नाटक

उत्तर-(B)

35. ‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ?

(A) 4 अप्रैल, 1983 को

(B) 14 अप्रैल, 1985 को

(C) 4 अप्रैल, 1987 को

(D) 14 अप्रैल, 1989 को

उत्तर-(C)

10th Hindi Objective Question Chapter 7 (हिरोशिमा) अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यहआपके लिए उपयोगी होगा |  कक्षा 10 हिन्दी काव्यखंड (kavykhand) अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव अध्याय 7 पीडीएफ़ Class 10th Hindi (vvi Objective Question) 2022 pdf  All Subject Objective Subjective10th Hindi (vvi Objective) 10th Hindi (vvi Objective)