10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 6Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 181 10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 6 1 / 1051. किसी लोकतांत्रिक सरकार को स्थापना के लिए किसी भी देश में दलों की.न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए? (A) एक (B) दो (C) पाँच (D) अनेक 2 / 1052. लोकतंत्र की वापसी के लिए जेल से ही जनसंघर्ष का नेतृत्व प्रदान कर रही नेता आंग-सान-सू-ची किस देश की राजनीतिक महिला हैं? (A) म्यांमार (B) नेपाल (C) लंका (D) बोलिविया 3 / 1053. वर्तमान में देश की सबसे बड़ी एवं पुरानी राजनीतिक पार्टी का नाम है (A) भारतीय जनता पार्टी (B) समाजवादी पार्टी (C) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (D) बहुजन समाज पार्टी 4 / 1054. निम्नांकित में कौन-सा दल ऐसा हे जो राष्ट्रीय दल की श्रेणी में नहीं है? (A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (B) जनता दल (यूनाइटेड) (C) भारतीय जनता पार्टी (D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5 / 1055. भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे हैंके (A) भीमराव अम्बेदकर (B) अटल बिहारी वाजपेयी (C) महेन्द्र सिंह टिकैत (D) मनमोहन सिंह 6 / 1056. 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन किनके नेतृत्व में हुआ था? (A) चन्द्रशेखर (B) लोकनायक जयप्रकाश नारायण (C) चौधरी चरण सिंह (D) मोरारजी देसाई 7 / 1057. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है? (A) साइकिल (B) हँसुआ-हथौड़ा (C) हाथ का पंजा (D) कमल 8 / 1058. निम्नांकित में कौन-सा दल साम्प्रदायिक है? (A) भारतीय जनता दल (B) मुस्लिम लीग (C) जनता दल (यूनाइटेड) (D) असमगण परिषद् 9 / 1059. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हैं (A) लालकृष्ण आडवाणी (B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी (C) अटल बिहारी वाजपेयी (D) मुरली मनोहर जोशी 10 / 1060. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन (A) बी. आर. अम्बेदकर (B) ज्योतिबा फूले (C) कांशीराम (D) जे० वी० पेरियार Your score isThe average score is 52% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Math Question Bank 2020 2nd sitting08/09/2021 10th Sanskrit Objective Question Chapter 711/08/2021 10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 8 (कक्षा – 10 भूगोल)14/09/2021