10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 5 Class (क्लास) 10 हिन्दी सब्जेक्टिव क्वेशन चैप्टर 5 कक्षा 10 हिन्दी सब्जेक्टिव अध्याय 5 Matric (मैट्रिक) Subjective Hindi
1. देवनागरी लिपि में कौन-कौन सी भाषाएँ लिखी जाती हैं?
उत्तर- देवनागरी लिपि में हिंदी, हिंदी की विविध बोलियाँ, नेपाली, नेवारी एवं मराठी भाषाएँ लिखी जाती हैं।
2. नागरी लिपि की उत्पत्ति के बारे में विद्वानों में क्या मतभेद है?
उत्तर- नागरी लिपि के संबंध में कुछ विद्वान् इसकी उत्पत्ति गुजरात के नागर ब्राह्मणों से मानते हैं, जबकि कुछ अन्य विद्वान् काशी को देवनगरी होने के कारण इसका देवनागरी नाम स्वीकार करते हैं। दोनों मत संकुचित हैं।
3. देवनागरी लिपि के संबंध में कौन-सा तथ्य पहत्त्वपूर्ण है?
उत्तर-संसार में जहाँ भी संस्कृत-प्राकृत की पुस्तकें प्रकाशित होती हैं, वे प्रायः देवनागरी लिपि में प्रकाशित होती हैं।
4. लेखक ने पटना से नागरी का क्या संबंध बताया है?
उत्तर-स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को ‘नागर शैली’ कहते हैं। यह नागरी शब्द किसी नगर अर्थात् बड़े शहर से संबंधित है। ‘पादताडितकम्’ नामक एक नाटक से जानकारी मिलती है कि पाटलिपुत्र (पटना) को नगर कहते हैं। अतः ‘नागर’ या ‘नागरी’ शब्द उत्तर भारत के किसी बड़े नगर से संबंध रखता है। असंभव नहीं कि यह बड़ा नगर प्राचीन पटना ही हो।
5. मराठी भाषा में वह कौन-सा अक्षर है, जो हिंदी में नहीं पाया जाता है ? वह अक्षर किन भाषाओं से मिलता है?
उत्तर-मराठी भाषा में क्त अक्षर है जो हिंदी में नहीं पायी जाती है? यह अक्षर संस्कृत और प्राकृत भाषाओं से मिलता है।
6. गुर्जर प्रतिहार कौन थे ?
उत्तर-विद्वानों का मत है कि गुर्जर प्रतिहार बाहर से भारत आए थे । ईसा की 8 वीं सदी के पूर्वार्द्ध में अवंती प्रदेश में इन्होंने अपना शासन खड़ा किया और बाद में कन्नौज पर भी अधिकार कर लिया था । मिहिर भोज, महेंद्रपाल आदि प्रख्यात प्रतीहार शासक हुए ।
7. मराठी भाषा में कौन अतिरिक्त ध्वनि है ? इसके संदर्भ में लेखक का क्या विचार है?
उत्तर- मराठी भाषा में ‘क्त’ अतिरिक्त ध्वनि है। लेखक का विचार है कि प्राचीन काल में संस्कृत व प्राकृत भाषाओं में यह ध्वनि थी और इसके लिए अनेक अभिलेखों में अक्षर मिलता है।
8. नंदिनी नागरी किसे कहते हैं? किस प्रसंग में लेखक ने इसका
उल्लेख किया है?
उत्तर-दक्षिण भारत की नागरी लिपि को नंदिनी नागरी लिपि कहते हैं। कोंकण के शिलाहार, मान्यखेट के राष्ट्रकूट, देवगिरी के यादव तथा विजयनगर के शासकों के लेख नंदिनी लिपि में प्राप्त होते हैं।
10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 5 Class (क्लास) 10 हिन्दी सब्जेक्टिव क्वेशन चैप्टर 5 कक्षा 10 हिन्दी सब्जेक्टिव अध्याय 5 Matric (मैट्रिक) Subjective Hindi 10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 5