10th Hindi Grammar Objective Question (हिन्दी व्याकरण -सर्वनाम) (vvi Objective)

10th Hindi Grammar Objective Question (हिन्दी व्याकरण -सर्वनाम) (vvi Objective)

10th Hindi Grammar Objective Question (हिन्दी व्याकरण -सर्वनाम) (vvi Objective) अगर आप  class 10th ki exam की तैयारी के रहें है तो आपको हिन्दी ग्रैमर की तैयारी करना बहुत जरूरी है |(Hindi Vyakaran-सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण पीडीएफ़ ) इग्ज़ैम में हिन्दी ग्रैमर से भी बहुत सारे सवाल पूछे जाते है | (NCERT हिन्दी व्याकरण book pdf) Pronoun vvi Objective Question

1. संज्ञाओं अथवा नामों के बदले जिन शब्दों का प्रयोग होता है उसे क्या कहा जाता है?

(A) कारक

(B) सर्वनाम

(C) समास

(D) विशेषण

Ans — (B)

2. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छ:

Ans — (D)

3. निम्नलिखित में सर्वनाम है

(A) वह

(B) अच्छा

(C) मोहन

(D) माता-पिता

Ans — (A)

4. पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है—

(A) उत्तम पुरुष

(B) मध्यम पुरुष

(C) अन्य पुरुष

(D) निश्चयवाचक

Ans — (D)

5. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

(A) यह

(B) वह

(C) कोई

(D) आप

Ans — (C)

6. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

(A) कोई

(B) किसी

(C) कुछ

(D) यह

Ans — (D)

7. वह जा रहा है। वाक्य में वह कौन-सा सर्वनाम है?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Ans — (A)

8. निम्न में संबंधवाचक सर्वनाम कौन है?

(A) मैं

(B) जो

(D) कौन

(C) कोई

Ans — (B)

9. ‘आपने क्या खाया है?’ इस वाक्य में ‘क्या’ कौन-सा सर्वनाम है?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(D) पुरुषवाचक सर्वनाम

Ans — (C)

10. ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है?

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) निजवाचक सर्वनाम

(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

(D) संबंधवाचक सर्वनाम

Ans — (B)

11. पुरुषवाचक सर्वनाम. के कितने प्रकार होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans — (B)

12. संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?

(A) कोई होगा?

(B) कौन जा रहा है?

(C) यह राम है।

(D) जो जागेगा वह पावेगा।

Ans — (D)

13. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?

(A) उत्तम पुरुष

(B) मध्यम पुरुष

(C) अन्य पुरुष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans — (A)

14. ‘मैं राम का भाई हूँ’ वाक्य में सर्वनाम है

(A) मैं

(B) राम

(C) भाई

(D) का

Ans — (A)

15. निम्नलिखित में सर्वनाम है.

(A) यह

(B) राम

(C) भाई-बहन

(D) अच्छा

Ans — (A)

16. ‘अपने से बड़ों का आदर करना उचित है- किस सर्वनाम का उदाहरण है?

(A) निश्चयवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) प्रश्नवाचक

Ans — (C)

17. निम्नलिखित में सर्वनाम है

(B) पुस्तक

(D) सीता

(A) राजेन्द्र

(C) मैं

Ans — (C)

10th Hindi Grammar Objective Question (हिन्दी व्याकरण -सर्वनाम) (vvi Objective) अगर आप  class 10th ki exam की तैयारी के रहें है तो आपको हिन्दी ग्रैमर की तैयारी करना बहुत जरूरी है |(Hindi Vyakaran-सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण पीडीएफ़ ) इग्ज़ैम में हिन्दी ग्रैमर से भी बहुत सारे सवाल पूछे जाते है | (NCERT हिन्दी व्याकरण book pdf) Pronoun vvi Objective Question 10th Hindi Grammar Objective Question (हिन्दी व्याकरण -सर्वनाम) (vvi Objective)