1. भोपाल गैस आपदा थी
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (B)
2. निम्न में से कौन भूकम्प का सर्वाधिक खतरनाक जोन है?
(A) जोन-2
(B) जोन-3
(C) जोन-4
(D) जोन-5
उत्तर — (D)
3. तटबंध के किनारे किस प्रकार की वनस्पति को सघन के रूप से लगाना चाहिए?
(A) मैंग्रोव
(B) कंटीली झाड़ियाँ
(C) शंकुधारी वृक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (B)
4. सर्वाधिक खतरनाक सुखाड़ है
(A) सामान्य सुखाड़
(B) कृषि सुखाड़
(C) मौसमी सुखाड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (B)
5. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन है?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) वित्तीय संस्थाएँ
(C) पूँजी निर्माण
(D) मानवीय संसाधन
उत्तर — (D)
6. केन्द्रीय सहकारी बैंकों का गठन होता है
(A) ग्राम स्तर पर
(B) जिला स्तर पर
(C) राज्य स्तर पर
(D) राष्ट्रीय स्तर पर
उत्तर — (B)
7. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है?
(A) निजी क्षेत्र
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) आर्थिक नियोजन
(D) इनमें से सभी
उत्तर — (D)
8. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है?
(A) प्रारंभिक शिक्षा
(B) माध्यमि शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
उत्तर — (A)
9. किस समिति की अनुशंसा पर पंचायती राज प्रणाली की शुरुआता की गई?
(A) तेंदुलकर समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) वर्मा समिति
(D) राजा चलैया समिति
उत्तर — (B)
10. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवंबर, 2000
(B) 9 नवंबर, 2000
(C) 15 नवंबर, 2000
(D) 15 नवंबर, 2001
उत्तर — (C)
11. ‘लोकतंत्र का प्राण’ किसे कहा जाता है?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
उत्तर — (D)
12. बोलिविया में जन संघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि
उत्तर — (A)
13. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर
उत्तर — (A)
14. “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) मार्टिन लूथर
उत्तर — (B)
15. पंचायती राज व्यवस्था का निम्नतम स्तर क्या है?
(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (C)
16. नगरपालिका किस अनुसूची से सम्बन्धित है?
(A) 10वीं अनूसूची
(B) 11वीं अनुसूची
(C) 12वीं अनुसूची
(D) 9वीं अनुसूची
उत्तर — (C)
17. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने की?
(A) बिस्मार्क
(C) नेपोलियन
(D) हिटलर
(B) मेजिनी
उत्तर — (B)
18. वियना कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की?
(A) गैरीबाल्डी
(B) काउंट काबूर
(C) विलियम-I
(D) मेटरनिख
उत्तर — (D)
19. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
उत्तर — (C)
20. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 1944
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1952
उत्तर — (A)