10th Civics Objective Test Chapter 2 Part 3Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 407 10th Civics Objective Test Chapter 2 Part 3 1 / 1531. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत भारत में उस समय कितनी देशी रियासतें थीं? (A) 563 (B)540 (C)570 (D)520 2 / 1532. भारतीय संसद ने किस संविधान संशोधन को 1992 ई० में पारित कर नगरीय स्वशासन व्यवस्था को सांविधानिक मान्यता प्रदान की? (A) 73वाँ (B) 72वाँ (C) 71वाँ (D) 74वाँ 3 / 1533. पंचायती राज्य प्रणाली की विधिवत शुरूआत बलवंत राय मेहता समिति की अनुशंसा पर 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के किस जिले से हुई थी ? (A) नागौर (B) बीकानेर (C) उदयपुर (D) जैसलमेर 4 / 1534. बिहार की पंचायती राज संस्थाएँ होती हैं- (A) एकस्तरीय (B) द्विस्तरीय (C) त्रिस्तरीय (D) इनमें सभी 5 / 1535. निम्न में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है? (A) ग्राम पंचायत (B) पंचायत समिति (C) जिला परिषद् (D) राज्य परिषद् 6 / 1536. 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे? (A) डॉ. जाकिर हुसैन (B) जयप्रकाश नारायण (C) फजल अली (D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 7 / 1537. नगर निगम के निर्वाचित प्रधान को कहा जाता है- (A) निगम अध्यक्ष (B) महापौर (C) जिलाध्यक्ष (D) मुख्यमंत्री 8 / 1538. भारतीय शासन प्रणाली- (A) संघात्मक है (B) एकात्मक (C) अर्द्ध संघात्मक है (D) न संघात्मक है, न एकात्मक 9 / 1539. निम्नांकित में स्थानीय स्वशासन की सबसे धरातलीय संस्था कौन-सी है? (A) ग्राम पंचायत (B) नगर परिषद् (C) जिला परिषद् (D) नगर निगम 10 / 1540. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में परिवर्तित होनवाल स्थानों में स्थापित होती है- (A) नगर परिषद् (B) नगर पंचायत (C) जिला परिषद् (D) इनमें कोई नहीं 11 / 1541. पंचायत समिति का प्रधान होता है- (A) मुखिया (B) पंचायत सेवक (C) प्रमुख (D) सरपंच 12 / 1542. पंचायत समिति का कार्यपालक पदाधिकारी कौन होता है? (A) थाना प्रभारी (B) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (C) प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी (D) प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी 13 / 1543. भारत में संविधान द्वारा विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त राज्य का नाम है- (A) दिल्ली (B) अरुणाचल प्रदेश (C) जम्मू-कश्मीर (D) दमन एवं द्वीप 14 / 1544. न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है ? (A) ग्राम कचहरी (B) ग्राम सभा (C) पंचायत समिति (D) नगर पंचायत 15 / 1545. नगर निगम के मुख्य प्रशासक को कहा जाता है- (A) आयुक्त (B) अध्यक्ष (C) नगर प्रधान (D) नगर आयुक्त Your score isThe average score is 50% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Math Short Question Chapter 317/09/2021 10th English Question Bank 201312/09/2021 10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 324/08/2021