10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 3 Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 1645 10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 3 1 / 17 36. इनमें कौन-सा कथन सही है? (A) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः जन्म पर आधारित होता है (B) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः पारिवारिक होता है (C) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः आर्थिक होता है (D) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः राजनीतिक होता है 2 / 17 37. सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं? (A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए (B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए (C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए (D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए (D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए 3 / 17 38. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है? (A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी (B) मतभेदों में वृद्धि (C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी (D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब 4 / 17 39. सत्ता में साझेदारी का वास्तविक अर्थ होता है- (A) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेना (B) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णयों को लागू करना राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर न्याय करना (D) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेने अथवा निर्णय निर्माण की प्रक्रिया को प्रभावित करना 5 / 17 40. सत्ता की साझेदारी के सम्बन्ध में इनमें कौन-सा कथन सही है? (A) सत्ता की साझेदारी से अस्थिरता एवं आपसी फूट को बढ़ावा मिलता है (B) सत्ता की साझेदारी से देश की एकता कमजोर होती है (C) सत्ता की साझेदारी विभिन्न समुदायों के बीच टकराव को कम करती है (D) सत्ता की साझेदारी से निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब होता है 6 / 17 41. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) उत्तरी आयरलैण्ड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी समानता है (B) नीदरलैण्ड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी खाई है (C) उत्तरी आयरलैण्ड और नीदरलैण्ड दोनों ही ईसाई बहुत देश है (D) उत्तरी आयरलैण्ड के कैथोलिक समुदाय आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न एवं खुशहाल है 7 / 17 42. लोकतांत्रिका शासन-व्यवस्था में सत्ता की साझेदारी के सिद्धांत का पालन करते हुए किस बात पर विशेष बल दिया गया है? (A) सत्ता की साझेदारी में अधिकाधिक लोगों को शामिल करने पर (B) सत्ता की साझेदारी में कम-से-कम लोगों को शामिल करने पर (C) सत्ता की साझेदारी में किसी विशेष समुदाय को शामिल करने पर (D) सत्ता की साझेदारी में शिक्षित लोगों को शामिल करने पर 8 / 17 43. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है? (A) बहुसंख्यक सिंहली-भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास (B) अल्पसंख्यको का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास (C) संघीय शासन-पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान (D) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास 9 / 17 44. राजनीति में धर्म उस वक्त एक विकराल समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है जब- (A) संविधान को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है (B) शिक्षा को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है (C) धर्म एवं सम्प्रदाय को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है (D) कानून को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है 10 / 17 45. इनमें से कौन ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लोकतंत्र में रंगभेद की नीतियों का विरोध नहीं किया? (A) महात्मा गाँधी (B) एफ्रो-अमेरिकी ओलम्पिक धावक टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस (C) मार्टिन लूथर किंग यूनियर (D) जेड गुडी 11 / 17 46. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) व्यावहारिक तौर पर यह संभव है कि एक व्यक्ति की अनेक पहचान है (B) केवल भारत में अमेरिका जैसे देशों में ही सामाजिक विभाजन दीख पड़ते हैं (C) बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार नस्ल एवं जाति नहीं बल्कि भाषा है (D) श्रीलंका में सामाजिक विभाजन का आधार क्षेत्रीय एवं सामाजिक यानी दोनों स्तरों पर कायम है 12 / 17 47. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) प्रायः प्रत्येक देश में किसी-न-किसी तरह के सामाजिक विभाजन रहते ही है (B) कुछ सामाजिक अंतर सामाजिक विभाजनों का रूप ले सकते हैं (C) यह कोई जरूरी नहीं है कि सामाजिक विभाजन की सारी राजनीतिक अभिव्यक्तियाँ खतरनाक ही हों (D) सामाजिक विभाजन की प्रत्येक अभिव्यक्ति को राष्ट्र विरोधी कहा जा सकता है 13 / 17 48. इनमें कौन-सा कथन सही है? (A) केवल भारत जैसे बड़े देशों में ही सामाजिक विभाजन होते हैं (B) जहाँ सामाजिक अंतर एक-दूसरे से टकराते हैं वहाँ सामाजिक विभाजन होता है (C) केवल लोकतांत्रिक देशों में सामाजिक विभाजन होते (D) यूगोस्लाविया में सामाजिक विभाजन के उदाहरण कभी नहीं देखने को मिलते हैं 14 / 17 49. इनमें कौन-सा कथन सही है? (A) श्रीलंका में 'श्रीलंका केवल तमिलों के लिए' की माँग करना तमिल समुदाय की पहचान एवं उसके हितों के खिलाफ थी (B) श्रीलंका में श्रीलंका केवल बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए' की माँग करना सिंहली समुदाय के हितों के खिलाफ थी (C) श्रीलंका में श्रीलंका केवल सिंहलियों के लिए' की माँग करना तमिल समुदाय की पहचान और उसके हितों के खिलाफ थी (D) इनमें कोई कथन सही नहीं 15 / 17 50. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) लोकतंत्र को सामाजिक विभेद से उत्पन्न समस्याओं के समाधान करने पर सर्वोत्तम तरीका माना गया है (B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदाय द्वारा अपनी जाज मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के सामने रखा जा सकता है (C) लोकंत्र में सामाजिक विभेद का राजनीति पर गहरा प्रभाव अवश्य पड़ता है (D) लोकतंत्र सामाजिक विभेद के आधार पर देश की विखंडित करने में कारगर होता है (D) लोकतंत्र सामाजिक विभेद के आधार पर देश की विखंडित करने में कारगर होता है 16 / 17 51. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संबंध में इनमें कौन-सा कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता? (A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ती है (B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें व्यक्त करना संभव है (C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सर्वोत्तम तरीका है (D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखण्डन की ओर ले जाता है (D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखण्डन की ओर ले जाता है 17 / 17 52. इनमें से कौन-सा कथन सही है? (A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित कीगई है (B) श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है (C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है (D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है Your score is The average score is 34% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Hindi Question Bank 2018 2nd Sitting 11/09/2021 Class 10th Science VVI Objective Question – 7 04/07/2021 10th English Question Bank 2021 2nd Sitting 12/09/2021