1. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किसा जा सकता है?
(A) जल
(B) काँच
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (C)
2. निम्नलिखित में कौन संख्या प्रकाश के अपवर्तन के नियम के लिए सही है?
(A) 2
(B) ।
(C) 3
(D) 4
उत्तर — (A)
3. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के जिस भाग पर बनता है वह है
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
उत्तर — (B)
4. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (u) का मान होता है
(A) sinr / sin i
(B) sin i / sin r
(C) sin i x sinr
(D) sin i + sin r
उत्तर — (B)
5. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm, है तो यह गोली दर्पण कैसा है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (A)
6. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवण
उत्तर — (C)
7. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों
(D) शून्य
उत्तर — (A)
8. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी (f) और उसकी वक्रता त्रिज्या R है, तो निम्नांकित में
कौन संबंध सही है?
(A) R =.f
(B) R =2f
(C) R = 3f
(D) R = r/2
उत्तर — (B)
9. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) नाइक्रोम
उत्तर — (D)
10. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है
उत्तर — (D)
11. किलाबाट / घंटा एक इकाई है
(A) ऊर्जा की
(B) शक्ति की
(C) विद्युत आवेश की
(D) विद्युत धारा की
उत्तर — (B)
12. विद्युत फ्युज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (A)
13. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है
(A) श्रेणीक्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (A)
14. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग-कुंजी
उत्तर — (B)
15. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर — (D)
16. विद्युत बल्व में कौन-सी गैस भरी रहती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) वायु
(C) निष्क्रिय गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
उत्तर — (C)
17. एक घोल नोले लिटमस पत्र लाल कर देता है। घोल का pH क्या हो सकता है?
(A) 2
(B) 9
(C)7
(D) 10
उत्तर — (A)
18. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
(A) CH4
(B) CH6
(C) C6H6
(D) CH4
उत्तर — (C)
19. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है
(A) एथेनल
(B) एथेनॉल
(C) एथोनोन
(D) एथेनोइक अम्ल
उत्तर — (B)
20. CnH2n निम्नलिखित में किसका सामान्य सूत्र है?
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) ऐल्काइन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (B)