10th Civics Objective Test Chapter 5 Part 1Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 342 10th Civics Objective Test Chapter 5 Part 1 1 / 131. "लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है।" यह कथन किसका है (A) जॉर्ज वाशिंगटन (B) अब्राहम लिंकन (C) अरस्तू (D) लॉर्ड ब्राइस 2 / 132. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है- (A) नागरिकों की उदासीनता पर (B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर (C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर (D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर 3 / 133. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है? [2019A] (A) 61 (B) 63 (C) 35 (D) 67 4 / 134. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है- (A) अपने क्षेत्र से लगाव (B) राष्ट्रहित (C) राष्ट्रीय एकता (D) अलगाववाद 5 / 135. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी- [2012A] (A) 10% (B) 15% (C) 33% (D) 50% 6 / 13 6. नेपाल में कितने साल पुराने राजशाही को खत्म कर लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित किया गया है ? (A) 250 साल (B) 500 साल (C) 240 साल (D) 340 साल 7 / 1310. 14वीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही- (A) 6.51% (B) 15% (C) 11.06% (D) 10% 8 / 1311. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है? (A) 15 (B) 59 (C) 50 (D) 10 9 / 1312. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौती नहीं है? (A) आतंकवाद (B) क्षेत्रवाद (C) देशप्रेम (D) परिवारवाद 10 / 1313.भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं ? (A) एक (B) तीन (C) चार (D) पाँच उत्तर 11 / 1314. विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. (A) चीन (B) अमेरिका (C) भारत (D) फ्रांस 12 / 1315. किस देश के राष्ट्रवादी नेता आंग सांग सू की को 15 वर्षों से नजरबंद कर रखा गया है? (A) घाना (B) म्यांमार (C) तिब्बत (D) मैक्सिको 13 / 1316. प्रत्यक्ष लोकतंत्र स्थापित करनेवाला देश स्विट्जरलैण्ड में महिलाओं को मताधिकार मिला- (A) 1965 में (B) 1961 में (C) 1971 में (D) 1981 में Your score isThe average score is 55% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 14 (कक्षा – 10)14/09/2021 10th Sanskrit Question Bank 2018 Compartmental12/09/2021 10th Social Science VVI Objective 128/06/2021