10th Civics Objective Test Chapter 2 Part 4Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 266 10th Civics Objective Test Chapter 2 Part 4 1 / 1346. बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 के अनुसार ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए न्यूनतम जनसंख्या निर्धारित की गई है- (A) तीन हजार (B) पाँच हजार (C) सात हजार (D) दस हजार 2 / 1347. किसी राज्य के नाम एवं सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसके पास है? (A) संसद (B) भारत के प्रधानमंत्री (C) लोकसभा (D) राष्ट्रपति 3 / 1348. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन निम्नाकित में किस विकल्प से सम्बन्धित है? (A) ग्राम कचहरी (B) नगरपालिका (C) पंचायती राज (D) ग्राम पंचायत 4 / 1349, संघात्मक शासन व्यवस्था में- (A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है (B) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है (C) कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है (D) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है 5 / 1350. भारतीय संविधान के अनुसार उसके मौलिक प्रावधानों को- (A) केन्द्रीय सरकार अकेले बदल सकती है (B) प्रान्तीय सरकार अकेले बदल सकती है (C) दोनों स्तर की सरकारें मिलकर बदल सकती है (D) दोनों सरकारें मिलकर भी नहीं बदल सकती है 6 / 1351. संघीय सरकार की एक विशिष्टता है- (A) राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रांतीय सरकारों को देती है (B) अधिकारी विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच बँट जाते हैं (C) निर्वाचित पदाधिकारी ही सरकार में सर्वोच्च ताकत का उपयोग करते हैं (D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के बीच बँट जाती है 7 / 1352. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि- (A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं (B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है (C) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है (D) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं 8 / 1353. 1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये। इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था- (A) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना (B)प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना (C) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना (D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना 9 / 1354. निम्नांकित में कौन-सा कारक संघीय शासन-व्यवस्था की एक विशेषता नहीं है? (A) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य विभाजित हो जाती है (B) राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रान्तीय सरकारों को बाँट देती है (C) मनोनीत पदाधिकारी ही सरकार में सर्वोच्च शक्ति का प्रयोग करते हैं (D) अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य विभाजित हो जाती है 10 / 1355. इनमें कौन-सा कथन सही है? (A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है (B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है (C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है (D) इनमें कोई सही नहीं हैं 11 / 1356. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) भारत में संघीय शासन प्रणाली की स्थापना की गई है। अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है (B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है (C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है (D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है 12 / 1357. इनमें कौन-सा विकल्प सही है? (A) सैनिक तंत्रवाले देशों में सत्ता की साझेदारी की जरूरत नहीं पड़ती है (B) प्रत्येक देश में सत्ता की साझेदारी की जरूरत होती है, चहे वह देश छोटा हो या बड़ा या उसमें सामाजिक विभाजन हो या न हो (C) सत्ता की साझेदारी की जरूरत क्षेत्रीय विभाजनवाले केवल बड़े देशों में ही होती है (D) सत्ता की साझेदारी की जरूरत केवल विभिन्न भाषायी एवं जातीय आधार पर विभाजनवाले देशों में ही होती है 13 / 1358. इनमें कौन-सा विकला स्थानीय स्वशासन या पंचायती राज की धारणा से मेल नहीं खाता है? (A) सरकार स्थानीय लोगों को शामिल कर अपनी योजनाएं कम-से-कम खर्च में अधिक अच्छी तरह पूरा कर सकती है (B) स्थानीय लोग अपने क्षेत्र एवं इलाके की समस्याओं, जरूरतों एवं प्राथमिकताओं को अधिक अच्छी तरह जानते हैं (C) स्थानीय लोगों अथवा आम जनता के लिए यह मुश्किल है किवे प्रत्येक कार्य के लिए पटना-दिल्ली का चक्कर लगाएँ (D) स्थानीय लोग सरकारी योजनाओं में जन सहयोग एवं साझेदारी करना नहीं चाहते Your score isThe average score is 36% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Science Target Model Paper Subjective Set 106/10/2021 10th Disaster Subjective (Short) Question Chapter 1 (आपदा)15/09/2021 10th English Question Bank 2014 1st Sitting12/09/2021