10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 2Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 1385 10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 2 1 / 1818. बिहार की साक्षरता है (A) 40% (B) 47% (C) 49% (D) 50% 2 / 1819. 2001 की जनसंख्या के अनुसार भारत में साक्षर महिलाओं का प्रतिशत है- (A) 54.16 (B) 75.85 (C) 65.38 (D) 53.70 3 / 1820. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है- (A) सिंहली (B) तमिल (C) हिन्दी (D) फ्रेंच 4 / 1821. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है? (A) वेलोनिया (B) ब्रूसेल्स (C) मर्चटेम (D) मोन्स 5 / 1822. भारत में वर्तमान में कितनी प्रतिशत महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व प्राप्त है? (A) 20.2 (B) 10.86 (C) 19.06 (D) 11.7 6 / 1823. श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से रहते हैं (A) उत्तर-पूर्वी प्रान्तों में (B) पश्चिम-दक्षिण प्रान्तों में (C) पश्चिम-उत्तर प्रान्तों में (D) दक्षिण-पूर्वी प्रान्तों में 7 / 1824. भारत में बहुसंख्यक आबादी है- (A) सिक्ख समुदाय की (B) मुस्लिम समुदाय की (C) हिन्दू समुदाय की (D) ईसाई समुदाय की 8 / 1825. भारतीय संविधान के अनुसार भारत वर्ष को घोषित किया गया है- (A) हिन्दू राज्य (B) धर्म सापेक्ष राज्य (C) बहुभाषी राज्य (D) धर्म-निरपेक्ष राज्य 9 / 1826. इनमें किस संस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया गया है? (A) लोकसभा (B) स्थानीय पंचायती राज की संस्था (C) विधानसभा (D) राज्यसभा 10 / 1827. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है? (A) भारत (B) श्रीलंका (C) बेल्जियम (D) चिली 11 / 1828. काले दस्ताने और बंधी हुई मुट्ठियाँ प्रतीक थीं- (A) अश्वेत शक्ति का (B) नीले लोगों की शक्ति का (C) श्वेत शक्ति का (D) सभी शक्तियों का 12 / 1829. इनमें से कौन व्यक्ति ऐसे हैं जिनका नाम दलितों के उत्थान से संबंधित नहीं है? (A) ज्योतिबा फूले (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (C) पेरियार रामास्वामी नायर (D) डॉ. भीमराव अम्बेदकर 13 / 1830. निम्नांकित देशों में किसे धार्मिक एवं जातीय पहचान के आधार पर व्यापक रूप से विखण्डन का परिणाम भुगतना पड़ा? (A) भारत (B) नीदरलैण्ड (C) यूगोस्लाविया (D) बेल्जियम 14 / 1831. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश विकसित की गई है? (A) नेपाल में (B) बेल्जियम में (C) श्रीलंका में (D) भारत में 15 / 1832. आस्ट्रेलियाई धावक पीटर नार्मन ने एफ्रो-अमेरिकी धावक के प्रति पुरस्कार वितरण समारोह में अपना समर्थन किस प्रकार व्यक्ति किया? (A) काला झंडा फहराकर (B) मानवाधिकार का बिल्ला लगाकर (C) काला चश्मा लगाकर (D) काला बिल्ला लगाकर 16 / 1833. सत्ता की साझेदारी की अधिकाधिक आवश्यकता कहाँ पड़ती है? (A) प्रत्येक लोकतांत्रिक राज्य में (B) क्षेत्रीय विभाजनवाले बड़े राज्य में (C) क्षेत्रीय विभाजनवाले छोटे राज्य में (D) जाति, भाषा, क्षेत्र, सम्प्रदाय के आधार पर बँटे हुए समाज में 17 / 1834. अमेरिका में चलाये गये नागरिक अधिकार आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था- (A) नस्ल आधारित भेदभाव मिटाना (B) धर्म आधारित भेदभाव मिटाना (C) क्षेत्र आधारित भेदभाव मिटाना (D) भाषा आधारित भेदभाव मिटाना 18 / 1835. इनमें कौन-सा कथन भारत के संदर्भ में सही है? (A) भारत एक विविध समुदायों का देश है (B) भारत में धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत लागू है (C) भारत में धार्मिक सौहार्द्र एवं भाईचारे के सिद्धांत को तरजीह दी जाती है (D) इनमें सभी कथन सही Your score isThe average score is 48% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Social Science Question Bank 2018 2nd sitting10/09/2021 10th History Objective Question Chapter 717/08/2021 10th Geography Subjective (Short) Question Chapter 2 (कक्षा – 10 भूगोल)14/09/2021