10th Hindi Objective Question Chapter 4 (नाखून क्यों बढ़ते हैं)

10th Hindi Objective Question Chapter 4 (नाखून क्यों बढ़ते हैं)

10th Hindi Objective Question Chapter 4 (नाखून क्यों बढ़ते हैं) (nakhun kyun badhte hain) (vvi objective Question)  अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यह  आपके लिए उपयोगी होगा | हिन्दी अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़ All Subject Qbjective Subjective Question Pdf हिन्दी अध्याय 4

 

नाखून क्यों बढ़ते हैं

 

1. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं।’ पाठ में बूढ़े ने सबसे बड़ी चीज किसे माना है?

(A) प्रेम

(B) क्रोध

(C) भय

(D) घृणा

उत्तर-(A)

2. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के

उत्तर-(C)

3. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ से गहा की कौन-सी विधा है?

(A) कहानी

(B) कविता

(C) भाषण

(D) ललित निबंध

उत्तर-(D)

4. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है-

(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(B) बहादुर

(C) आविन्यों

उत्तर-(A)

5. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है-

(A) विवेकानंद की

(B) रामकृष्ण परमहंस की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) कालिदास की

उत्तर-(C)

6. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ किस लेखक की पंक्ति है?

(A) मैक्समूलर

(B) रामविलास शर्मा

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) अशोक वाजपेयी

(D) मछली

उत्तर-(C)

7. हजारी प्र० द्विवेदी का जन्म कब हुआ?

(A) 1907 ई.

(B) 1906 ई.

(C) 1905 ई०

(D) 1904 ई०

उत्तर-(A)

8.सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं?

(A) अस्त्रों के संचयन को

(B) अनजान स्मृतियों को

(C) ‘स्व’ के बंधन को

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(B)

9. कौन नाखून को जिलाए जा रहा है ?

(A) मनुष्य

(B) राक्षस

(C) प्रकृति

(D) पशु

उत्तर-(C)

10. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती?

(A) शेर

(B) बंदरियाँ

(C) भालू

(D) हाथी

उत्तर-(B)

11. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है-

(A) साबुन

(B) महावर

(C) दर्पण

(D) मोम

उत्तर-(D)

12. ‘अनामदास का पोथा’ साहित्य की किस विधा की रचना है?

(A) कहानी

(B) उपन्यास

(C) निबंध

(D) नाटक

उत्तर-(B)

13. ‘महाभारत’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) शास्त्र

(D) पुराण

उत्तर-(D)

14. मनुष्य को सुखी बनने हेतु भौतिक संसाधनों की वृद्धि करने की सलाह कौन लोग देते हैं?

(A) संत

(B) विद्वान

(C) नेता

(D) अभिनेता

उत्तर-(C)

15. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध में निबंधकार का कौन-सा दृष्टिकोण प्रकट होता है?

(A) पशुवादी

(B) मानववादी

(C) देववादी

(D) दानववादी

उत्तर-(B)

16. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है?

(A) आलोचना

(B) उपन्यास

(C) कहानी

(D) निबंध

उत्तर–(C)

17. “हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ के रचनाकार हैं

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) देवेन्द्रनाथ शर्मा

उत्तर–(B)

18. ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(B) पतंजलि की

(C) वात्स्यायन की

(D) रामानुजाचार्य की

उत्तर-(C)

19. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन हैं?

(A) गुलाब राय

(B) शांति प्रिय द्विवेदी

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर-(D)

20. ‘नख’ किसका प्रतीक है?

(A) मानवता का

(B) पशुता का

(C) (A) और (B) दोनों का

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

 

21. ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का

(B) मैक्समूलर का

(C) सुमित्रानन्दन पंत का

(D) नलिन विलोचन शर्मा का

उत्तर-(A)

22. ‘अशोक के फूल’ किनकी रचना है ?

(A) दिनकर की

(B) सुमित्रानन्दन पंत की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) गुणाकर मूले की

उत्तर-(B)

23. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?

(A) गौड़ देश

(B) कैकय देश

(C) वाहीक देश

(D) गांधार देश

उत्तर-(A)

24. इनमें कौन-सी रचना निबंध-संग्रह है?

(A) हिंदी साहित्य की भूमिका

(B) प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद

(C) नाथ सिद्धों की बानियाँ

(D) चारूचंद्रलेख

उत्तर-(B)

25. द्विवेदीजी को ‘आलोकपर्व’ पर कौन-सा पुरस्कार मिला ?

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार

(B) कुमारन आशान पुरस्कार

(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार

उत्तर-(D)

26. ‘कालिदास की लालित्य योजना’ किनकी रचना है?

(A) रामविलास शर्मा की

(B) नलिन विलोचन शर्मा की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) अशोक वाजपेयी की

उत्तर-(C)

27. मनुष्य को नाखून की जरूरत कब थी ?

(A) जंगली जीवन में

(B) शिक्षित जीवन में

(C) अशिक्षित जीवन में

(D) अविकसित जीवन में

उत्तर-(A)

28. असुरों के पास नहीं थे-

(A) विद्याएँ

(B) शक्ति

(C) युद्ध कौशल

(D) लोहे के अस्त्र

उत्तर-(D)

29. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध में लेखक ने किस बूढ़े का जिक्र किया है ?

(A) बालकृष्ण गोखले

(B) सरदार पटेल

(C) महात्मा गाँधी

(D) कृष्णचंद्र गाँधी

उत्तर-(C)

30. ‘नखधर’ मनुष्य किसपर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है ?

(A) स्वयं पर

(B) देवताओं पर

(C) पाषाण-अस्त्र पर

(D) एटम बम पर

उत्तर-(D)

 

31. कितने वर्ष पहले का भारतवासी नाखूनों को जमके सँवारता था ?

(A) एक हजार वर्ष पहले का

(B) दो हजार वर्ष पहले का

(C) पाँच सौ वर्ष पहले का

(D) दो सौ वर्ष पहले का

उत्तर-(B)

32. द्विवेदीजी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है?

(A) नाखून को

(B) चोर को

(C) डाकू को

(D) बदमाश को

उत्तर-(A)

33. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) समस्तीपुर, बिहार

(B) बलिया, बिहार

(C) बलिया, उत्तरप्रदेश

(D) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

उत्तर-(C)

34. कौन छोटे नखों को पसंद करते थे?

(A) दाक्षिणात्य

(B) पौर्वात्य

(C) मालव

(D) मध्यदेशीय

उत्तर-(A)

35. देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

(A) महादेव को

(B) विष्णु को

(C) इन्द्र को

(D) ब्रह्मा को

उत्तर-(C)

36. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं। निबंध नई पीढ़ी में कैसा भाव जगाता है?

(A) सांस्कृतिक आत्मगौरव

(B) स्वाधीनता

(C) देशभक्ति

(D) देवत्व

उत्तर-(A)

37. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?

(A) अशोक के फूल

(B) माटी की मूरतें

(C) वाणभट्ट की आत्मकथा

(D) हिन्दी साहित्य का आदिकाल

उत्तर-(B)

38. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(A) 1979, दिल्ली में

(B) 1984, अजमेर में

(C) 1989, उत्तरप्रदेश में

(D) 1994, कानपुर में

उत्तर-(A)

39. देवेन्द्र को मानवेन्द्र से क्यों सहयोग लेना पड़ा?

(A) पत्थर के अस्त्र के होने के कारण

(B) लोहे के अस्त्र-शस्त्र के कारण

(C) नखास्त्र के कारण

(D) लकड़ी के अस्त्र-शस्त्र के कारण

उत्तर-(B)

40. गौतम ने कहा था कि मनुष्य की मनुष्यता है
है-

(A) सभी के दुःख-सुख को सहानुभूति के साथ देखना

(B) सभी के प्रति असमानता का भाव रखना

(C) स्वार्थ का भाव रखना

(D) भौतिक विकास करना

उत्तर-(A)

10th Hindi Objective Question Chapter 4 (नाखून क्यों बढ़ते हैं) (nakhun kyun badhte hain) (vvi objective Question)  अगर आप कक्षा 10 इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे तो यह  आपके लिए उपयोगी होगा | हिन्दी अब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर पीडीएफ़ All Subject Qbjective Subjective Question Pdf हिन्दी अध्याय 4