10th Physics Objective Question Chapter 3 Part-2 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़भौतिक विज्ञान आपदा की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Physics Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download (vvi Objective Question)
56. 220V पर किसी विद्युत बल्ब से 5/11A की धारा प्रवाहित होती है, तो बल्ब की शक्ति है-
(A) 220 W
(B) 60 W
(C) 100 W
(D) 1000 W
उत्तर-(C)
57. दो ताँबे के तार समान लंबाई के हैं। पहला दूसरे तार से दुगुना मोटा है। दोनों तारों के प्रतिरोधों का अनुपात होगा-
(A) 1 : 2
(B) 1 : 4
(C) 1 : 8
(D) 1 : 16
उत्तर-(B)
58. R प्रतिरोध के एक तार को तबतक खींचा जाता है जबतक कि इसकी त्रिज्या आधी नहीं हो जाती। इसका नया प्रतिरोध होगा-
(A) 4 R
(B) 8 R
(C) 16 R
(D) 2 R
उत्तर-(C)
59. 1 मिलीकूलॉम (mC) आवेश को 25 V विभव वाले बिंदु से 125 V विभव वाले बिंदु तक जाने में कार्य का परिणाम होगा-
(A) 125 J
(B) 25 J
(C) 1.0 J
(D) 0.1 J
उत्तर-(D)
60. 60 प्रतिरोध की कोई विद्युत इस्तरी 10 A विद्युत-धारा लेती है। 30 सेकंड में उत्पन्न ऊष्मा का परिमाण होगा-
(A) 180 kJ
(B) 1800 J
(C) 18 kJ
(D) 18 J
उत्तर-(C)
81. 40 W का एक बल्ब 220 V के विद्युत-मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा-
(A) 11 / 2 A
(B) 2 / 11 A
(C) 11 / 4 A
(D) 4 / 11 A
उत्तर – (B)
82. यदि किसी परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर V हो और उसमें धारा I, समय t तक प्रवाहित होती है, तो सम्पन्न कार्य होगा-
(A) VI
(B) VI / t
(C) V/ I
(D) VIt
उत्तर-(D)
83. निम्नलिखित में कौन-सा व्यंजक विद्युत – परिपथ में विद्युत-शक्ति को निरूपित नहीं करता?
(A) VI
(B) V-2 / R
(C) I-2R
(D) IR
उत्तर-(D)
84. यदि किसी परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच विभवांतर V हो और उसमें धारा I, समय t तक प्रवाहित होती हो, तो शक्ति होगी-
(A) VIt
(B) VI
(C) V/ I
(D) VI / t
उत्तर-(B)
85. तीन प्रतिशोधों को, जिसमें प्रत्येक 1OM का है, समांतरका में लगाया गया है। ऐसे तीन संयोगों को श्रेणीक्रम में लगाने पर परिणामी प्रतिरोध होगा
(A) 9 OM
(B) 32 OM
(C) 1 OM
(D)1/3 OM
उत्तर-(C)
86. L लंबाई को तार का प्रतिरोध R है। उसे मध्य बिन्दु पर इस प्रकार मोड़ा गया है कि उसके दोनों आधे भाग परस्पर 90° पर हो । उसका नया प्रतिरोध होगा –
(A) R
(B) R√2
(C) R / √2
(D) R /4
उत्तर-(A)
87. दस तार ( समान लंबाई , समान अनुप्रस्थ – काट क्षेत्रफल एंव समान धातु ) को समांतरक्रम मे जोड़ा गया। प्रत्येक का प्रतिरोध 1 OM है । तुल्य प्रतिरोध होगा –
(A) 10 OM
(B) 1 OM
(C) 0.1 OM
(D) 0.001 OM
उत्तर-(C)
88.उलाकार पात्र मे पारे के स्तभ का प्रतिरोध R है। जब उसी पारे को दुगुनी त्रिज्या के अन्य बेलनाकार पात्र में डाला जाता है, तो अब पारे के स्तंभ का प्रतिरोध होगा –
(A) R / 2
(B) R / 4
(C) R / 8
(D) R / 16
उत्तर – (D)
89. 1लिंबाई एवं a अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र के विद्युत तार का प्रतिरोध R है । इसी पदार्थ के बने दूसरे तार की लंबाई इतनी ही है और अनुप्रस्थ परिच्छेद 4a है , तो इसका प्रतिरोध है ।
(A) 4 R
(B) R / 4
(C) R / 16
(D) 16 R
उत्तर-(C)
90. किसी प्रतिरोधक के शेरों से 12 V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 0.4 A की विद्युत – धारा प्रवाहित होती है प्रतिरोधक का प्रतिरोध होगा –
(A) 6 OM
(B) 3 OM
(C) 9 OM
(D) 30 OM
उत्तर-(D)
91. तीन ओम तथा 6 ओम प्रतिरोधो को समांतरक्रम मैं जोड़ा गया है तथा इस संयोजक को 5 V की बैटरी तथा 3 ओम प्रतिरोधक के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है 6 ओम प्रतिरोधक के सिरों के मध्य विभांवतर होगा –
(A) 2 V
(B) 4 V
(C) 3 V
(D) 1 V
उत्तर-(A)
92. किसी से उनकी प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित करने पर प्रति सेकेंड 24 J उष्मा उत्पन्न हो रही है ।प्रतिरोधक के सिरों पर विभांवतर होगा –
(A) 16 V
(B) 12 V
(C) 4 V
(D) 1.2 V
उत्तर-(B)
93. एक कार के हेडलाइट की 12 Vके बल्ब से होकर 5 मिनट तक 5.0 Aकी विद्युत धारा प्रवाहित होती है इतने समय में बल्ब द्वारा उपयोग किए की गई ऊर्जा का परिणाम क्या होगा
(A) 300 J
(B) 1500 J
(C) 1.8 J
(D) 18 kJ
उत्तर-(D)
94.1 Ω प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समांतर क्रम में जोड़ दिया जाए तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) 4 Ω
(B) 1 Ω
(C) 1 / 16 Ω
(D) 1 / 4 Ω
उत्तर-(C)
95. R प्रतिरोध वाले एक तार को पाँच बराबर भागो मे काट दिया जाता है। फिर, इन टुकड़ों को पाशर्वक्रम में संयोजित कर दिया जाता है। जिसका समतुल्य प्रतिरोध R ‘ है, तो R / R ‘ का मान होगा
(A) 25
(B) 5
(C) 1 / 5
(D) 1 / 25
उत्तर-(D)
96. दो चालक तार जिनके पदार्थ लंबाई तथा व्यास समान हैं, किसी विद्युत-परिपथ में पहले श्रेणीक्रम और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किये
जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन मे उत्पन्न उष्माओ का अनुपात होगा
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1
उत्तर-(C)
97. एंपियर – घटना मात्रक है
(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) विभवांतर का
उत्तर-(B)
98. जूल / कूलॉम बराबर होता है
(A) ओम के
(B) वोल्ट के
(C) ऐम्पियर के
(D) वाट के
उत्तर-(B)
99. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है
(A) चीनी मिट्टी
(B) अभ्रक
(C) काँच
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर-(D)
100. किसी चालक से पवाहित विद्युत – धारा वास्तव में है
(A) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह
(B) प्रोटॉन का प्रवाह
(C) न्यूट्रॉन का प्रवाह
(D) इनमें सभी
उत्तर-(A)
101. निम्नांकित में कौन सा कथन सत्य है
(A) ऐम्पियर = ओम + वोल्ट
(B) वोल्ट = ऐम्पियर ÷ ओम
(C) वोल्ट = ओम ÷ ऐम्पियर
(D) ऐम्पियर = वोल्ट + ओम
उत्तर-(D)
102. निम्नांकित में कौन सा कथन सत्य है
(A) जूल = कूलॉम x वोल्ट
(B) जूल = कूलॉम ÷ वोल्ट
(C) जूल = वोल्ट x ऐम्पियर
(D) जूल = वोल्ट ÷ कूलॉम
उत्तर-(A)
103. विभांवतर को किस यंत्र द्वारा धारा मापा जाता है।
(A) वोल्टामीटर द्वारा
(B) वोल्टमीटर द्वारा
(C) ऐमीटर द्वारा
(D) ओम मीटर द्वारा
उत्तर-(B)
104. 0.01 ओम का एक प्रतिरोध 1 K ओम के प्रतिरोध के साथ समांतक्रम मे जोड़ा जाता है। संयोग का प्रतिरोध होगा-
(A) 100 OM
(B) 10 OM
(C) 1 OM
(D) 0.01 OM से कम
उत्तर-(D)
105. विभवांतर मापने के लिए निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग किया जाता है।
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) ओम मीटर
उत्तर-(C)
106. विद्युत – धारा की प्रबलता मापने के लिए निम्नलिखित में निम्नलिखित में किस युक्त का उपयोग किया जाता है।
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
107. एकांक धनवेश के दो बिंदु के बीच स्थानांतरता करने में जो कार्य करना पड़ता है, वह निम्नलिखित में किस का मापक है ?
(A) विद्युत-धारा
(B) विभवांतर
(C) प्रतिरोध
(D) शक्ति
उत्तर-(B)
108. यदि समांतरक्रम मे जुडे दो प्रतिरोधको के प्रतिरोध R-1 और R – 2 हो तो उनका समतुल्य प्रतिरोध R – P
(A) R, से बड़ा होगा
(B) R, से बड़ा होगा
(C) दोनों से बड़ा होगा
(D) इनमें कोई नहीं होगा
उत्तर-(D)
109. 2 ओम, 3 ओम तथा 6 ओम के तीन प्रतिरोधको को किस प्रकार जोड़ा जाए कि समतुल्य प्रतिरोध 1 ओम हो?
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समांतरक्रम में
(C) दोनों प्रकार से
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर-(B)
110. किसी निश्चित समय में किसी निश्चित प्रतिरोध वाले चालक में उत्पन्न ऊष्मा, धारा के-
(A) समानुपाती होती है
(B) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(C) व्युत्क्रमानुपाती होती है
(D) वर्ग के समानुपाती होती है
उत्तर-(D)
111. 25W तथा 100 W के बल्ब समांतर क्रम में जुड़े हुए हैं। कौन-सा बल्ब अधिक प्रकाशित होगा?
(A) 25 W का बल्ब
(B) 100 W का बल्ब
(C) दोनों बल्ब समान रूप से प्रकाशित होंगे
(D) उपर्युक्त कोई कथन सत्य नहीं हैं
उत्तर-(B)
10th Physics Objective Question Chapter 3 Part-2 Class 10 Physics objective question in Hindi pdf भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भौतिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीऍफ़ भौतिक विज्ञान की कक्षा 10 अध्याय 3 सवाल जवाब Class 10th Physics Objective Question 2020-2021 Class 10 Physics objective question in hindi pdf download