10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 6

10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 6

10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 6 Class (क्लास) 10 हिन्दी सब्जेक्टिव क्वेशन चैप्टर 6 कक्षा 10 हिन्दी सब्जेक्टिव अध्याय 6  Matric (मैट्रिक) Subjective Hindi

1. पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन अपने शब्दों में करें।

उत्तर- बहादुर एक नेपाली लड़का था, जिसका गाँव नेपाल और बिहार की सीमा पर था। वह अपनी गुस्सैल माँ की पिटाई के कारण घर छोड़कर भाग जाता है। पहली बार दिखा बहादुर अपनी आँखें मटका घुमा रहा था। उसकी उम्र उस समय बारह-तेरह वर्ष की थी। उसका शरीर ठिगना और चकइठ था। उसका रंग गोरा था। उसका मुँह चपटा था। वह सफेद नेकर, आधी बाँह की ही सफेद कमीज और भूरे रंग का पुराना जूता पहने था। उसके गले में स्काउटों की तरह एक रुमाल
बँधा था।

2. लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था?

उत्तर-लेखक के सभी और रिश्तेदार अच्छे ओहदों पर थे और उन सभी के यहाँ नौकर थे। लेखक जब बहन की शादी में घर गया तो वहाँ नौकरों का सुख देखा। उनकी दोनों भाभियाँ रानी की तरह बैठकर चारपाइयाँ तोड़ती थी, जबकि उनकी पत्नी निर्मला को सवेरे से लेकर रात तक खटना पड़ता था। इसके बाद नौकरी
पर से वापस आने पर उनकी पत्नी निर्मला दोनों जून नौकर-चाकर की माला जपने लगी और भाग्य को कोसते हुए अपने को अभागिन और दुखिया स्त्री मानने लगी। ऐसी परिस्थितियों में लेखक को नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था।

3. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?

उत्तर-बहादुर के पिता का निधन युद्ध में हो गया था । उसकी माँ उसकी गलतियों पर काफी पिटाई करती थी । भैंस की पिटाई के आरोप में माँ ने बुरी तरह बहादुर की पिटाई कर दी । वह घर से कुछ पैसे लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गया।

4. बहादुर का स्वर कैसा था?

उत्तर-बहादुर के स्वर में एक मीठी झनझनाहट थी। उसका स्वर संगीत के माधुर्य से भरा हुआ था।

5. बहादुर ने लेखक का घर क्यों छोड़ दिया?

उत्तर-लेखक के घर आए रिश्तेदारों ने बहादुर पर रुपये चोरी का आरोप लगा देता है। इस घटना के बाद बहादुर काफी डाँट-मार खाने लगा। घर के सभी लोग उसको दुरदुराया करते। किशोर तो जैसे उसकी जान के पीछे पड़ गया था। ईमानदार बहादुर को इस घटना पर अत्यन्त क्षोभ होता है और वह लेखक का घर छोड़ कर
चला जाता है।

6. सवेरे-सवेरे छोटे लड़के बहादुर से क्या सवाल पूछते?

उत्तर- ‘सवेरे-सवेरे मुहल्ले के छोटे लड़के घर के अन्दर आकर खड़े हो जाते और उससे पूछते-‘ऐ, तुमलोग छिपकली को क्या कहते हो? ऐ, तुमने शेर देखा है? आदि-आदि।

7. लेखक क्यों ईर्ष्या से जल गया?

उत्तर-लेखक जब अपनी बहन की शादी में घर गया। वहाँ नौकर के कारण अपनी भाभियों को ऐश करते देख वह ईर्ष्या से जल उठा।

8. बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है?

उत्तर—बहादुर से सबको सुख मिलने लगा था। सबकी सहुलियतें बढ़ गयी थीं। सभी स्वच्छ एवं स्वस्थ नजर आने लगे थे। सबको तनाव मुक्त रखने में बहादुर की भूमिका प्रमुख थी। वह लगभग घर का सदस्य बन गया था। वह सब कुछ सहकर काम करता था। कोई सामान भी वह नहीं चुराकर ले गया। इसीलिए उसकी कमी सबको अखरने लगी। सभी पछतावा करने लगे।

9. बहादुर पर ही चोरी का आरोप क्यों लगाया जाता है और उस पर इस आरोप का क्या असर पड़ता है?

उत्तर- नौकर तो मध्य वित्त परिवार के लोग रख लेते हैं लेकिन उसको बाद में अपमानित करने लगते हैं। रिश्तेदार ने सोचा कि बहादुर पर आरोप लगाने से लोग उसे वास्तविक घटना-रुपया चुराने की घटना-मान लेंगे। ईमानदार बहादुर को इस घटना पर अत्यंत क्षोभ होता है। उसकी आत्मा को कष्ट होता है। वह उदास रहने लगता है। हाँ, इस घटना के बाद उससे दुर्व्यवहार बढ़ भी जाता। वह काम भी मन से नहीं करने लगा। चोरी के आरोप के कारण वह भाग भी गया।

10. बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द क्यों उड़ा दिया गया? विचार करें।

उत्तर-एक नया नौकर दिल बहादुर आया। निर्मला ने उसे परिवार के बीच रहने की सीख दी। मुहल्लेवाले से दूरी बरतने को कहा। निर्मला ने बहुत ही उदारतापूर्वक लड़के के नाम से ‘दिल’ शब्द उड़ा दिया। बहादुर बहुत ही खुशदिल, हँसमुख, और मेहनती था।

11. बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर
कैसा प्रभाव पड़ा?

उत्तर—बहादुर की वजह से एक नौकर की कमी दूर हुई। सबको खूब आराम मिल रहा था। घर खूब साफ और चिकना रहता। कपड़े चमचम सफेद। मालकिन निर्मला की तबीयत भी काफी सुधर गई। अब कोई खर भी न टकसाता था। किसी को मामूली-से-मामूली काम करना होता, तो बहादुर को आवाज देता। ‘बहादुर, एक गिलास पानी।’ ‘बहादुर, पेन्सिल नीचे गिरी है, उठाना।’ इसी तरह की फरमाइशें। बहादुर घर में फिरकी की तरह नाचता रहता। सभी रात में पहले ही सो जाते थे और सबेरे, आठ बजे के पहले न उठते थे।

12. किशोर कौन था? वह किस बात का कायल था?

उत्तर-किशोर, निर्मला और लेखक का पुत्र था। वह काफी शान-शौकत और रोब-दाब से रहने का कायल था।

13. लेखक को अजीब-सी लघुता क्यों महसूस हो रही थी?

उत्तर- लेखक को अजीब-सी लघुता का बोध इसलिए हो रहा था कि उसके मारपीट के कारण उसका कर्मठ, ईमानदार और निर्दोष नौकर भाग गया। इसमें उसकी अपनी क्षुद्रता दिखायी पड़ रही थी।

14. निर्मला आँखों पर आँचल रखकर क्यों रोने लगी?

उत्तर-निर्दोष और निश्छल बहादुर के प्रति निर्मला को जैसा व्यवहार करना चाहिए था, उसने उसके साथ वैसा व्यवहार नहीं किया। अतः बहादुर भाग गया और निर्मला को अपने व्यवहार के प्रति पश्चात्ताप होने लगा।

15. घर आए रिश्तेदारों ने कैसा प्रपंच रचा और उसका क्या परिणाम निकला?

उत्तर-लेखक का रिश्तेदार अपना प्रभुत्व जमाना चाहता था। वह पैसेवाला बनता था। उसने बहादुर पर रुपया चोरी का आरोप लगा दिया। बहादुर की पिटाई होने लगी। घर के सभी सदस्य डाँटने-फटकारने और हिकारत भरी नजरों से देखने लगे। वह तटस्थ और अन्यमनस्क रहने लगा। एक दिन वह भाग गया। बहादुर रिश्तेदार के झूठे प्रपंच एवं बवाल के कारण भाग खड़ा हुआ।

16. बहादुर की जेब से कौन-कौन सी चीजें निकलकर उसके बिस्तर पर सज जाती थीं?

उत्तर—बहादुर की जेब में कुछ गोलियाँ, पुराने ताश की गड्डी, कुछ खूबसूरत पत्थरों के टुकड़े, ब्लेड एवं कागज़ की नावें निकलकर उसके बिस्तर पर सज जाती थीं।

17. लेखक ने बहादुर को क्या हिदायतें दी? लेखक ने उसे क्या समझाया?

उत्तर-लेखक ने बहादुर को निम्नलिखित हिदायतें दी-
(क) सारी शरारतें छोड़ कर उसे ढंग से काम करना चाहिए।
(ख) वह इस घर को अपना घर समझे।
लेखक ने समझाया कि वह अगर यहाँ रहेगा तो घर के अन्य बच्चों की तरह पढ़-लिखकर सुयोग्य आदमी बन जाएगा।

18. लेखक को क्यों लगता है कि जैसे उस पर एक भारी दायित्व आ गया हो?

उत्तर–सवाल तो एक नौकर की नियुक्ति भर का था। पर परिवार के सभी सदस्यों की मानसिक प्रतिक्रिया पर तरह-तरह के प्रभाव पड़ रहे थे। हाँ, पत्नी चमकती दृष्टि से देख रही थी। दूसरा दबाव यह था कि साले साहब उसको लेकर आए थे। तीसरा दबाव यह था कि परिवार के सभी सदस्य सुख, आराम एवं ऐश और
स्टेटस की जिन्दगी जीना चाहते थे। इसीलिए लेखक गंभीर हो गया था।

10th Hindi  Subjective (Short) Question Chapter 6 Class (क्लास) 10 हिन्दी सब्जेक्टिव क्वेशन चैप्टर 6 कक्षा 10 हिन्दी सब्जेक्टिव अध्याय 6  Matric (मैट्रिक) Subjective Hindi 10th Hindi Subjective (Short) Question Chapter 6