10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 7Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 536 10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 7 1 / 1061. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत (A) क्रांतिकारी लोकतंत्र (B) बहुजन समाज (C) आधुनिकता (D) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद 2 / 1062. सम्पूर्ण देश में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने वाली संस्था का नाम है- (A) भारतीय लोकसभा (B) भारतीय संसद (C) भारतीय निर्वाचन आयोग (D) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय 3 / 1063. भारत में आपातकाल की घोषणा कब लागू की गई (A) 25 जून, 1974 (B) 25 जून, 1975 (C) 25 जून, 1976 (D) 25 जून, 1977 4 / 1064. सम्पूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था? (A) महात्मा गाँधी (B) राम मनोहर लोहिया (C) जयप्रकाश नारायण (D) इंदिरा गाँधी 5 / 1065. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों का प्रधान उद्देश्य होता है (A) सत्ता प्राप्त करना (B) महँगाई पर नियंत्रण करना (C) चुनाव लड़ना (D) बेरोजगारी दूर करना 6 / 1066. इनमें कौन-सा कार्य राजनीतिक दल करता नहीं (A) चुनाव में भाग लेना (B) प्राकृतिक आपदा में राहत पहुँचाना (C) अफसरों की बहाली करना (D) सरकार की आलोचना करना 7 / 1067. वर्तमान समय में लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में है (A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (C) तेलुगुदेशम पार्टी (D) भारतीय जनता पार्टी 8 / 1068. इनमें कौन-सा कारक दलित पैथर्स के कार्यक्रम से संबंधित नहीं है। (A) दलित सेना का गठन (B) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति (C) दहेज प्रथा (D) भूमिहीन दमितों द्वारा जमीन की माँग 9 / 1069. वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष ढंग से चुनी गई सरकार का कहते हैं- (A) सैनिक तंत्र (B) साम्यवादी तंत्र (C) राजतंत्र (D) लोकतंत्र 10 / 1070. किसी प्रधानमंत्री के शासन-काल में भारत में आपातकाल की घोषणा का गई थी? (A) लालबहादुर शास्त्री (B) मोरारजी देसाई (C) श्रीमती इंदिरा गाँधी (D) चौधरी चरण सहि Your score isThe average score is 50% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Math Target Model Paper Objective Solution Set 205/10/2021 10th Biology Objective Question Chapter 625/08/2021 10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 105/12/2021