10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 4Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 612 10th Civics Objective Test Chapter 3 Part 4 1 / 1031. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है? (A) चुनाव लड़ना (B) सरकारी की आलोचना करना (C) अफसरों की बहाली संबंधित (D) प्राकृतिक आपदा में राहत से 2 / 1032. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीति दलों का होता है? (A) सत्ता प्राप्त करना (B) सरकारी पदों को प्राप्त करना (C) चुनाव लड़ना (D) इनमें से कोई नहीं 3 / 1033. 'दलित पैंथर्स' के कार्यक्रम में निम्नलिखित में कौन संबंधित नहीं है? (A) जाति प्रथा का उन्मूलन (B) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति (C) दलित सेना का गठन (D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति 4 / 1034. निम्नलिखित में कौन-सी चनौती राजनीतिक दलों को नहीं है? (A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना (B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना (C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना (D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना 5 / 1035. 'चिपको आन्दोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है? (A) अंगूर के पेड़ काटने की अनुमति से (B) आर्थिक शोषण से मुक्ति से (C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से (D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से 6 / 1036. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित में क्या नहीं आवश्यक है? (A) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना (B) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना (C) निर्णय प्रक्रिया में सरकार द्वारा सबकी सहमति लेना (D) सरकार द्वारा विरोधी दलों में नजरबंद करना 7 / 1037. निम्नलिखित में कौन-सा विचार लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से मेल नहीं खाता है? (A) राजनीतिक दल लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़कर सरकार के सामने रखता है (B) राजनीतिक दल देश में एकता और अखंडता स्थापित करने का साधन है (C) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है (D) राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों, जातियों, धर्मों की समस्याएँ सरकार तक पहुँचता है 8 / 1038. पहली बार भारत में केन्द्र में गैर-काँग्रेसी सरकार कब बनी? (A) 1977 में (B) 1984 में (C) 1989 में (D) 2004 में 9 / 1039. भारतीय जनता पार्टी कब सत्ता में पहली बार आई? (A) 1970 (B) 1980 (C) 1996 (D) 2000 10 / 1040. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गठन हुआ--. (A) 1885 में (B) 1895 में (C) 1905 में (D) 1925 में Your score isThe average score is 39% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th English Question Bank 2020 1st Sitting12/09/2021 10th Sanskrit Question Bank 2019 2nd sitting12/09/2021 10th Biology Objective Question Chapter 3 Part 225/08/2021