10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 1Post category:10th / Civics All Chapter Objective Test 18053 10th Civics Objective Test Chapter 1 Part 1 1 / 171. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ? (A) लोकसभा (B) विधानसभा (C) मंत्रिमंडल (D) पंचायती राज्य संस्थाएँ 2 / 172. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है। (2019A) (A) धर्म पर (B) जाति पर (C) क्षेत्र पर (D) कोई नहीं 3 / 173. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? [2019A] (A) 7 मार्च (B) 8 मार्च (C) 9 मार्च (D) 10 मार्च 4 / 174. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है?[2019A] (A) लोकसभा (B) राजतंत्र (C) सैनिक तंत्र (D) इनमें से कोई नहीं 5 / 175. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है? [2019A] (A) स्वतंत्रता का अधिकार (B) समानता का अधिकार (C) संवैधानिक उपचार का अधिकार (D) इनमें से कोई नहीं 6 / 176. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे? (A) किंग मार्टिन लूथर (B) महात्मा गाँधी (C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉलेंस (D) जेड गुडी 7 / 177. साम्प्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ? (A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है (B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं (C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं (D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है 8 / 178. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है- (A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर (B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ (C) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना (D) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात 9 / 179. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ? [2018A] (A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है (B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है (C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है (D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है 10 / 1710. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि- (2018A) (A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है। (B) देश की एकता को कमजोर करती है। (C) फैसले लेने में देरी कराती है। (D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है। 11 / 1711. 'इंडिका' पुस्तक के लेखक कौन हैं? [B. M. 2018] (A) मेगास्थनीज (B) कमल किशोर शर्मा (C) एस. एम. सिंह (D) इनमें से कोई नहीं 12 / 1712. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता है ? (A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया (reflection) राजनीति पर भी पड़ती है (B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें- जाहिर करना संभव है (C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल (accomodate) करने का सबसे अच्छा तरीका है (D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है 13 / 1713. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है- (A) पटना (B) दिल्ली (C) मुम्बई (D) चेन्नई 14 / 1714. श्रीलंका की आबादी में तमिलों की संख्या है- (A) 74% (B) 18% (C) 13% (D) 28% 15 / 1715. पन्द्रहवीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है? (A) 25 (B) 35 (C) 59 (D) 66 16 / 1716. अमेरिका में अश्वेत शक्ति आन्दोलन उग्र रूप से कब उभरा? . (A) 1950 में (B) 1970 में (C) 1965 में (D) 1966 में 17 / 1717. डरबन में नस्लभेद विरोधी सम्मेलन हुआ- (A) 1980 में (B) 1990 में (C) 2001 में (D) 2009 में Your score isThe average score is 47% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz You Might Also Like 10th Sanskrit Question Bank 2016 2nd sitting12/09/2021 10th Civics Objective Test Chapter 2 Part 105/12/2021 Class 10th Science VVI Objective Question – 604/07/2021